Daily Current Affairs in Hindi -03 April 2023

Daily Current Affairs in Hindi -03 April 2023

  1. हर साल विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
    (A) 01 अप्रैल
    (B) 02 अप्रैल
    (C) 03 अप्रैल
    (D) 04 अप्रैल
    उत्तर : (B) 02 अप्रैल

व्याख्या : हर साल 2 अप्रैल को ऑटिज्म विकार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है। विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2023 की थीम “ट्रांसफॉर्मिंग द नैरेटिव: कंट्रीब्यूशन्स एट होम, एट वर्क, इन द आर्ट्स एंड पॉलिसी मेकिंग” है।

  1. विमानन और वैकल्पिक ईंधन पर तीसरे सम्मेलन का मेजबान देश कौन सा है?
    (A) भारत
    (B) रूस
    (C) यूएई
    (D) जापान
    उत्तर : (C) यूएई

व्याख्या : सामान्य नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए यूएई ने विमानन और वैकल्पिक ईंधन पर आईसीएओ सम्मेलन के तीसरे संस्करण की मेजबानी के लिए बोली जीत ली है।

  1. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों को सूर्य पर एक विशाल काला क्षेत्र मिला है?
    (A) Spacex
    (B) NASA
    (C) ISRO
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) NASA

व्याख्या : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने सूर्य पर एक विशाल काला क्षेत्र देखा है, जो हमारी पृथ्वी से 20 गुना बड़ा है। वैज्ञानिक उसे “कोरोनल होल” कह कर बुला रहे है। नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (एसडीओ) ने 23 मार्च को सूर्य के दक्षिणी ध्रुव के पास कोरोनल होल की खोज की थी।

  1. हाल ही में प्रसिद्ध खिलाड़ी सलीम दुरानी का निधन हो गया। उनका संबंध किस खेल से है?
    (A) फुटबॉल
    (B) क्रिकेट
    (C) टेनिस
    (D) वॉलीबॉल
    उत्तर : (B) क्रिकेट

व्याख्या : भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिकेट खिलाड़ी सलीम दुरानी का लंबी बीमारी के बाद 2 अप्रैल को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। दुरानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट खेले और 1202 बनाए और 75 विकेट लिए हैं। प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में दुरानी के 170 मैच में 8545 रन और 484 विकेट है।

  1. हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार तापमान वृद्धि में योगदान के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर रहा?
    (A) भारत
    (B) चीन
    (C) अमेरिका
    (D) जापान
    उत्तर : (C) अमेरिका

व्याख्या : यदि 1850 से वैश्विक तापमान में हुई वृद्धि के लिहाज से देखें तो इसका सबसे ज्यादा जिम्मेवार अमेरिका है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका ने इन वर्षों में जितना उत्सर्जन किया है, उससे वैश्विक तापमान में 0.28 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। मतलब की वैश्विक तापमान में हुई 17.3 फीसदी की वृद्धि के लिए अकेला अमेरिका जिम्मेवार है। वहीं चीन इस मामले में दूसरे स्थान पर है, जिसकी वजह से वैश्विक तापमान में 0.20 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। इस मामले में भारत का पांचवा स्थान है।

  1. मेड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिगल्स का खिताब किसने जीता ?
    (A) पी वी सिंधु
    (B) ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग
    (C) कैरोलिना मारिन
    (D) तान्या हेमंत
    उत्तर : (B) ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग

व्याख्या : मेड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में आज सिंधु को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग ने लगातार गेम में 21-8, 21-8 से पराजित किया। जापान के केन्ता निशिमोतो ने पुरुष सिगल्स का ख़िताब जीत लिया है। निशिमोतो ने दूसरी वरीयता प्राप्त अपने ही देश के कांता त्सुनेयमा को 15-21, 21-18, 21-19 से पराजित किया।

  1. हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने अपना पहला मियामी ओपन खिताब जीता?
    (A) एलीना रिबाकीना
    (B) पेत्रा क्वितोवा
    (C) स्टेफी ग्राफ
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) पेत्रा क्वितोवा

व्याख्या : दो बार की विंबलडन विजेता चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा ने प्रतिष्ठित डब्ल्यूटीए (वूमेंस टेनिस एसोसिएशन) 1000 टेनिस टूर्नामेंट मियामी ओपन का खिताब पहली बार जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में कजाखस्तान की सातवीं वरीय एलीना रिबाकीना को रोमांचक संघर्ष में 7-6 (16-14), 6-2 से पराजित किया।

  1. भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्यकारी समूह (ईडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक कहां शुरू हुई?
    (A) भोपाल
    (B) शिमला
    (C) गुवाहाटी
    (D) बेंगलुरु
    उत्तर : (C) गुवाहाटी

व्याख्या : भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्यकारी समूह (ईडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक 03 से 05 अप्रैल, 2023 तक असम के गुवाहाटी शहर में आयोजित होने वाली है। जी20 के 19 सदस्य राष्ट्र, 7 अतिथि देश और 5 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 72 से अधिक प्रतिनिधि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं।

Daily Current Affairs in Hindi -03 April 2023

Read Also : Himachal Pradesh General Knowledge

Leave a Comment

error: Content is protected !!