Daily Current Affairs in Hindi -05 February 2023
- प्रतिवर्ष “विश्व कैंसर दिवस” कब मनाया जाता है?
(A) 02 फरवरी
(B) 03 फरवरी
(C) 04 फरवरी
(D) 05 फरवरी
उत्तर : (C) 04 फरवरी
व्याख्या : विश्व में हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य है कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना और इस बीमारी के संकतों को पहचनाने के लिए जानकारी देना है। पहली बार 2008 में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया।
- “कोथुरी प्रणय” ने मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उनका संबंध किस राज्य से है?
(A) गुजरात
(B) तेलंगाना
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
उत्तर : (B) तेलंगाना
व्याख्या : तेलंगाना के कोथुरी प्रणय ने शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी (TSWREIS) के छात्र ने 14.95 मीटर की छलांग के साथ शीर्ष सम्मान हासिल किया। उनके बाद ओडिशा के स्वागत और तमिलनाडु के शेरोन जेस्टस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
- हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सरस आजीविका मेला 2023 शुरू हुआ ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र
उत्तर : (B) जम्मू-कश्मीर
व्याख्या : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 4 फरवरी को जम्मू के बाग-ए-बहू में एक्वाप्लेक्स क्राउन में 11 दिवसीय सरस आजीविका मेला 2023 का उद्घाटन किया। मेले में देश भर के लगभग 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी हो रही है।
- बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट के “ग्लोबल लीडर अप्रूवल” सर्वेक्षण के अनुसार कौन सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं?
(A) जो बाइडेन
(B) ऋषि सुनक
(C) नरेंद्र मोदी
(D) जस्टिन ट्रुडो
उत्तर : (C) नरेंद्र मोदी
व्याख्या : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को यूएस की परामर्श फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वेक्षण के अनुसार 78 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में आंका गया है। 68 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर दूसरे स्थान पर हैं और स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट 62 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
- हाल ही में किसने खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण के लिए शुभंकर, थीम सॉन्ग और जर्सी लॉन्च की?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अनुराग सिंह ठाकुर
(C) अमित शाह
(D) पीयूष गोयल
उत्तर : (B) अनुराग सिंह ठाकुर
व्याख्या : केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 04 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के साथ जम्मू स्थित राजभवन में तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर, थीम सॉन्ग और जर्सी को लॉन्च किया।
- कौन सा देश 2027 के फुटबॉल एशियाई राष्ट्र कप की मेजबानी करेगा ?
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) सऊदी अरब
(D) बांग्लादेश
उत्तर : (C) सऊदी अरब
व्याख्या : एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने घोषणा की कि किंगडम ऑफ सऊदी अरब (KSA) ने 1956 में अपनी स्थापना के बाद से अपने इतिहास में पहली बार 2027 के एशियाई राष्ट्र कप की मेजबानी हासिल की है।
- हाल ही में किस कंपनी ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप, एंथ्रोपिक (Anthropic) में करीब 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया है ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) एप्पल
(D) अमेज़न
उत्तर : (B) गूगल
व्याख्या : गूगल ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप, एंथ्रोपिक (Anthropic) में करीब 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।
- किस देश ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्राजील
(D) श्रीलंका
उत्तर : (B) ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या : ऑस्ट्रेलिया ने अपने यहां के करेंसी नोट्स को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। यहां अब नोटों से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाई जाएंगी। रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया (RBA) ने कहा कि वह एक नए डिजाइन पर स्वदेशी लोगों से परामर्श करेगा। इससे ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संस्कृति और इतिहास का सम्मान बढ़ेगा।
- ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी किस राज्य में भारत के पहले हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल निर्माण संयंत्र स्थापित करेगा?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर : (B) उत्तराखण्ड
व्याख्या : ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने 27 जनवरी को उत्तराखंड में देश की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल निर्माण फैक्ट्री बनाने की अपनी योजना की घोषणा की। रुद्रपुर में स्थित नया विनिर्माण संयंत्र 2023 के अंत तक पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है।
- भारत की अध्यक्षता में जी-20 एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक 5 से 7 फरवरी तक किस शहर में आयोजित की जाएगी?
(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) बेंगलुरू
(D) गांधीनगर
उत्तर : (C) बेंगलुरू
व्याख्या : भारत की अध्यक्षता में जी-20 एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक 5 से 7 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। जी-20 देशों और अतिथि देशों के प्रतिनिधि कार्यकारी समूह का हिस्सा होंगे।
Daily Current Affairs in Hindi -05 February 2023
- भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी
- HPU Shimla All Notification -27 September 2023
- HPU Shimla All Notification -26 September 2023
- HP Current Affairs -2nd Week of September 2023
- 14 Gorkha Training Centre Subathu Solan Painter & Washerman Recruitment