Daily Current Affairs in Hindi -05 March 2023
- प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 01 मार्च
(B) 02 मार्च
(C) 03 मार्च
(D) 04 मार्च
उत्तर : (D) 04 मार्च
व्याख्या : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष 4 मार्च को सभी पहलुओं में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 का विषय “हमारा उद्देश्य – शून्य नुकसान” (Our Aim – Zero Harm) है।
- विश्व बैंक द्वारा जारी “महिला, व्यवसाय और कानून 2023” रिपोर्ट के अनुसार भारत को कौन सा स्कोर प्राप्त हुआ है ?
(A) 50.50
(B) 74.40
(C) 80.50
(D) 90.05
उत्तर : (B) 74.40
व्याख्या : एक कामकाजी महिला के जीवन चक्र पर विश्व बैंक के सूचकांक में भारत का स्कोर 100 में से 74.4 है। विश्व बैंक की “महिला, व्यवसाय और कानून 2023” शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार कार्यस्थल पर स्वतंत्रता से सबंधित कई मापदंडों में भारत में पुरुषों के पास जितने अधिकार हैं ,उसकी तुलना में महिलाओं के पास केवल 74.4% अधिकार हैं।
- हाल ही में पहली बार महिला प्रीमियर लीग कहां शुरू हुई ?
(A) जयपुर
(B) दिल्ली
(C) नवी मुंबई
(D) बेंगलुरु
उत्तर : (C) नवी मुंबई
व्याख्या : पांच टीमों वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2023) 4 मार्च 2023 को नवी मुंबई में शुरू हुई। वर्षों के इंतजार और योजना के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर महिलाओं के लिए टी20 फ्रेंचाइजी-आधारित क्रिकेट लीग की शुरुआत की है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहां “युवा उत्सव” की शुरुआत की ?
(A) IIT रुड़की
(B) IIT दिल्ली
(C) IIT रोपड़
(D) IIT कानपुर
उत्तर : (C) IIT रोपड़
व्याख्या : केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज पंजाब में आईआईटी, रोपड़ से अखिल भारतीय युवा उत्सव-भारत@2047 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री अनुराग ठाकुर ने युवा उत्सव के डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया।
- हाल ही में किसने “स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023” प्रदान किए ?
(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(C) केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल
(D) केंद्रीय मंत्री अमित शाह
उत्तर : (B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
व्याख्या : ग्रामीण जल और स्वच्छता क्षेत्र की महिला चैंपियनों को सम्मानित करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित “स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023”, की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने शोभा बढ़ाई। 36 महिला वॉश चैम्पियन को भारत की राष्ट्रपति और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री द्वारा ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023’ से सम्मानित किया गया।
- किस देश की अदालत ने 2022 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बालियात्स्की को 10 साल की सजा सुनाई ?
(A) रूस
(B) बेलारूस
(C) इंडोनेशिया
(D) फ्रांस
उत्तर : (B) बेलारूस
व्याख्या : बेलारूस की एक अदालत ने 3 मार्च को 2022 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बालियात्स्की को विरोध प्रदर्शनों और अन्य अपराधों के वित्तपोषण के लिए 10 साल की जेल की सजा सुनाई। उन्हें यह सजा लोक व्यवस्था बिगाड़ने वाली गतिविधियां करने, वित्तपोषण करने और तस्करी के मामले में दी गई है।
- आईफोन को असेंबल करने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन किस राज्य में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
उत्तर : (C) कर्नाटक
व्याख्या : आईफोन को असेंबल करने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सटे 300 एकड़ के भूखंड को भारत में अपने सबसे बड़े प्रौद्योगिकी विनिर्माण परिसर के लिए स्थान के रूप में सहमति दी है। फॉक्सकॉन कंपनी की योजना एक अरब डॉलर से कम का निवेश करने की है, जिससे दक्षिणी राज्य को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के केंद्र के रूप में खुद को स्थापित करने और आपूर्तिकर्ताओं के लिए चीन के प्रतिद्वंद्वी के रूप में खुद को स्थापित करने में मदद मिलेगी।
- दक्षिण कोरिया और कौन सा देश ‘फ्रीडम शील्ड’ और ‘वारियर शील्ड एफटीएक्स’ नामक संयुक्त अभ्यास करने जा रहे हैं?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर : (B) अमेरिका
व्याख्या : द.कोरिया और अमेरिकी सेना ने कहा कि वे अपनी रक्षा और जवाबी कार्रवाई की क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 13 से 23 मार्च तक ‘फ्रीडम शील्ड’ अभ्यास (एक कंप्यूटर कमांड आधारित अभ्यास) करेंगी। अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल आइजैक के टेलर ने कहा कि दोनों देश अभियानों को अंजाम देने की अपनी क्षमता में सुधार करने के लिए व्यापक स्तर पर ‘वारियर शील्ड एफटीएक्स’ नामक संयुक्त अभ्यास करने वाले हैं।
- हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला बांस का क्रैश बैरियर लगाया है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) फ्रांस
उत्तर : (C) भारत
व्याख्या : महाराष्ट्र में चंद्रपुर और यवतमाल जिलों को जोड़ने वाले एक राजमार्ग पर 200 मीटर लंबा बांस का ‘क्रैश बैरियर’ लगाया गया है । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि इस बांस के क्रैश बैरियर को ‘बहू बल्ली’ नाम दिया गया है. ‘क्रैश बैरियर’ राजमार्ग के किनारे लगाये जाते हैं और किसी तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर इनसे टकराने पर ये वाहन को सड़क ने नीचे जाने से रोक देते हैं और इससे उक्त वाहन की गति भी कम हो जाती है।
- हाल ही में आरबीआई ने किस पेमेंट एप्प पर ₹3.06 करोड़ का जुर्माना लगाया?
(A) फोन पे
(B) गूगल पे
(C) अमेज़न पे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) अमेज़न पे
व्याख्या : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने कंपनी पर यह कार्रवाई प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) के कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर की है. कंपनी पर कुल 3,06,66,000 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।
Daily Current Affairs in Hindi -05 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HPAS Pre Exam (Aptitude Test) Question Paper Pdf Held On 01 October 2023
- HPAS Pre Exam Question Paper Pdf Held On 01 October 2023
- Educational Psychology MCQs For HP TET/CTET, TGT Exam Part-20
- HPU Shimla All Notification -28 September 2023
- भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी