Daily Current Affairs in Hindi -09 February 2023

Daily Current Affairs in Hindi -09 February 2023

  1. दुनिया का सबसे अधिक दुग्ध उत्पादक देश कौन बना ?
    (A) अमेरिका
    (B) ऑस्ट्रेलिया
    (C) भारत
    (D) चीन
    उत्तर : (C) भारत

व्याख्या : खाद्य और कृषि संगठन कॉर्पोरेट सांख्यिकीय डेटाबेस (FAOSTAT) के उत्पादन आंकड़ों के अनुसार, भारत वर्ष 2021-22 में वैश्विक दुग्ध उत्पादन में 24 प्रतिशत योगदान देने वाला दुनिया का सबसे अधिक दुग्ध उत्पादक देश है।

  1. हाल ही में किस कंपनी ने ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2023’ जीता ?
    (A) एनएचपीसी
    (B) एनटीपीसी
    (C) अदानी पावर
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) एनटीपीसी

व्याख्या : देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी), यूएसए द्वारा ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2023’ से सम्मानित किया गया है। एनटीपीसी लिमिटेड ने छठी बार प्रतिभा विकास के क्षेत्र में उद्यम सफलता प्रदर्शित करने के लिए यह पुरस्कार जीता है।

  1. जनवरी में लापता हुए रेडियोएक्टिव कैप्सूल को किस देश ने खोज निकाला है?
    (A) चीन
    (B) ऑस्ट्रेलिया
    (C) जापान
    (D) भारत
    उत्तर : (B) ऑस्ट्रेलिया

व्याख्या : पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक खदान में इस्तेमाल होने वाले यंत्र का परमाणु कैप्सूल कुछ दिन पहले एक हाइवे पर गिर गया था। काफी खोजबीन करने के बाद आखिरकार यह खतरनाक कैप्सूल मिल गया है।

  1. सौरमंडल का कौन सा ग्रह सबसे अधिक चंद्रमाओं वाला ग्रह बना ?
    (A) मंगल
    (B) बृहस्पति
    (C) शनि
    (D) वरुण
    उत्तर : (B) बृहस्पति

व्याख्या : सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति (Jupiter) वैसे ही सौर मंडल का राजा है। बृहस्पति अब सौर मंडल का सबसे ज्यादा चांद वाला ग्रह बन गया है। बृहस्पति ग्रह के चारों तरफ 12 नए चांद खोजे गए थे, अब उनकी पुष्टि हो चुकी है. पहले बृहस्पति के पास 80 और शनि ग्रह (Saturn) के पास 83 चांद थे। लेकिन बारह नए चंद्रमाओं की पुष्टि के बाद बृहस्पति ग्रह के पास अब 92 चंद्रमा हो गए हैं।

  1. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई को नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से रेपो दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि की ?
    (A) 0.30
    (B) 0.20
    (C) 0.25
    (D) 0.35
    उत्तर : (C) 0.25

व्याख्या : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आरबीआई ने मौजूदा चालू वित्त वर्ष में लगातार छठी बार नीतिगत ब्याज दर में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी पर पहुंच गई है।

  1. हाल ही में केनरा बैंक का नया प्रबंध निदेशक और सीईओ किसे नियुक्त किया है?
    (A) लक्ष्मी सिंह
    (B) के सत्यनारायण राजू
    (C) अजीत सक्सेना
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) के सत्यनारायण राजू

व्याख्या : केंद्र सरकार ने के सत्यनारायण राजू को राज्य के स्वामित्व वाले केनरा बैंक का नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। वह एल वी प्रभाकर की जगह लेंगे, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2022 को अपने पद से इस्तीफा दिया था।

  1. हाल ही में किसे “नाउ यू ब्रीथ” पुस्तक के लिए गोल्डन बुक अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया है?
    (A) राखी कपूर
    (B) अपर्णा सेन
    (C) लक्ष्मी सिंह
    (D) शशि थरूर
    उत्तर : (A) राखी कपूर

व्याख्या : राखी कपूर को उनकी किताब नाउ यू ब्रीथ- ओवरकमिंग टॉक्सिक रिलेशनशिप्स एंड एब्यूज के लिए पावरफुल रिलेशनशिप गाइड कैटेगरी में मोस्ट अवेटेड गोल्डन बुक अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया है। गोल्डन बुक अवार्ड्स एशिया के प्रतिष्ठित पुरस्कार कार्यक्रमों में से एक है जो साहित्य पर सर्वश्रेष्ठ कार्यों का जश्न मनाता है।

  1. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संस्यास की घोषणा की है?
    (A) दक्षिण अफ्रीका
    (B) पाकिस्तान
    (C) बांग्लादेश
    (D) अफगानिस्तान
    उत्तर : (B) पाकिस्तान

व्याख्या : हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया।

  1. हाल ही में किसने “BARD” नामक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संचालित चैटबॉक्स लॉन्च किया है?
    (A) माइक्रोसॉफ्ट
    (B) गूगल
    (C) एप्पल
    (D) इंफोसिस
    उत्तर : (B) गूगल

व्याख्या : गूगल द्वारा “BARD” नामक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संचालित चैटबॉक्स लॉन्च किया गया।

  1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 108 नम्मा क्लीनिक लॉन्च किए?
    (A) असम
    (B) कर्नाटक
    (C) तेलंगाना
    (D) महाराष्ट्र
    उत्तर : (B) कर्नाटक

व्याख्या : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आधिकारिक तौर पर मंगलवार को ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) सीमा के भीतर 108 नम्मा क्लीनिक लॉन्च किए। ये क्लीनिक चिकित्सा देखभाल, फार्मास्यूटिकल्स और टेलीकंसल्टेशन सेवाएं प्रदान करेंगे।

Daily Current Affairs in Hindi -09 February 2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!