Daily Current Affairs in Hindi -09 May 2023
- विश्व एथलेटिक्स दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 04 मई
(B) 05 मई
(C) 07 मई
(D) 03 मई
उत्तर : (C) 07 मई
व्याख्या : विश्व एथलेटिक्स दिवस प्रत्येक वर्ष 7 मई को विश्व स्तर पर फिटनेस के महत्व के बारे में युवाओं में जागरूकता फैलाने और एथलेटिक्स में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। साल 1996 में, विश्व एथलेटिक्स दिवस की शुरुआत तत्कालीन अंतरराष्ट्रीय एमेच्यर एथलेटिक फेडरेशन अध्यक्ष प्रिमो नेबियोलो द्वारा की गई थी।
- हर वर्ष विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 05 मई
(B) 06 मई
(C) 07 मई
(D) 08 मई
उत्तर : (D) 08 मई
व्याख्या : अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है। नोबल शांति पुरस्कार विजेता हेनरी ड्यूनेन्ट (Henry Dunant) ने रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (ICRC) की स्थापना की थी। 8 मई, 1828 को हेनरी का जन्म हुआ था। इसलिए उनकी जयंति के इस दिन उनके विचारों को दुनिया भर में फैलाने के उद्देश्य से इस दिन को रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) रजत पदक
व्याख्या : भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने 7 अप्रैल को कोरिया के जिंजू में आयोजित एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्नैच स्पर्धा में रजत पदक जीता। 20 वर्षीय जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किग्रा भार वर्ग में 141 किग्रा भार उठाकर स्नैच स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
- हाल ही में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में किस भारतीय एथलीट ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया ?
(A) रंजीत महेश्वरी
(B) प्रवीण चित्रवेल
(C) मुरली श्रीशंकर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) प्रवीण चित्रवेल
व्याख्या : हाल ही में क्यूबा के हवाना में एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने 17.37 मीटर की छलांग लगाकर ना सिर्फ प्रतियोगिता जीती बल्कि नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उनसे पहले भारतीय एथलीट रंजीत महेश्वरी ने 2016 में बेंगलुरु में तीसरे इंडियन ग्रैंड प्रतियोगिता में 17.30 मीटर की छलांग लगाई थी।
- हाल ही में राजस्थान के किस स्थान में लिथियम के भंडार मिले हैं?
(A) जयपुर
(B) डेगाना
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
उत्तर : (B) डेगाना
व्याख्या : राजस्थान (Rajasthan) में लिथियम (Lithium) का अकूत भंडारा पाया गया है और माना जा रहा है कि यह देश की कुल मांग का 80 प्रतिशथ पूरा कर सकता है। यह लिथियम नागौर (Nagaur) जिले के ड़ेगाना क्षेत्र में मिला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने राजस्थान के नागौर जिले के ड़ेगाना में लिथियम की बड़ी खोज की है। लिथियम के भंडार की क्षमता जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) मौजूदा भंडार से अधिक है।
- हाल ही में कहां भारतीय वायुसेना के विरासत (हेरिटेज सेंटर) केंद्र का उद्घाटन किया?
(A) नई दिल्ली
(B) चंडीगढ़
(C) भोपाल
(D) कानपुर
उत्तर : (B) चंडीगढ़
व्याख्या : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 8 मई, 2023 को चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना के विरासत (हेरिटेज सेंटर) केंद्र का उद्घाटन किया। भारतीय वायुसेना के समृद्ध इतिहास तथा विरासत का मूर्त रूप माने जाने वाले इस केंद्र में कलाकृतियों, भित्ति चित्रों तथा थ्रीडी डायोरमा का संग्रह है, जो वायुसेना की स्थापना के बाद से इसके विकास को दिखाता है। यह केंद्र भारतीय वायुसेना के वीरतापूर्ण कार्यों तथा विमान/उपकरण में देश की प्रगति को दिखाता है।
- हाल ही में डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर होम और स्लीप सॉल्यूशंस ब्रांड वेकफिट ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया ?
(A) आलिया भट्ट
(B) आयुष्मान खुराना
(C) अक्षय कुमार
(D) सलमान खान
उत्तर : (B) आयुष्मान खुराना
व्याख्या : भारत में अग्रणी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर होम और स्लीप सॉल्यूशंस ब्रांड वेकफिट ने लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
- उत्तर प्रदेश के किस जिले में राज्य का पहला फार्मा पार्क स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी मिली है?
(A) मथुरा
(B) ललितपुर
(C) प्रयागराज
(D) आगरा
उत्तर : (B) ललितपुर
व्याख्या : राज्य सरकार ने बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में राज्य का पहला फार्मा पार्क स्थापित करने की परियोजना को हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार ललितपुर फार्मा पार्क में विकास कार्यों और निवेशकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 1560 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
- हर साल विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) कब मनाया जाता है?
(A) 05 मई
(B) 06 मई
(C) 07 मई
(D) 08 मई
उत्तर : (D) 08 मई
व्याख्या : हर साल 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता पैदा करना और बीमारी को अन्य लोगों तक पहुंचाने से बचाना है। यह थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए भी मनाया जाता है।
- आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी कौन बने?
(A) सूर्यकांत यादव
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) विराट कोहली
(D) रोहित शर्मा
उत्तर : (C) विराट कोहली
व्याख्या : विराट कोहली आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर हैं। कोहली आईपीएल में 600 से ज्यादा चौके और 200 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं।
Daily Current Affairs in Hindi -09 May 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- Major Rivers of Himachal Pradesh
- IIT Mandi Associate Professor And Professor Recruitment 2025
- HPPSC Shimla All Latest Notifications -January 2025
- HPPSC Shimla Lecturer (School-New) Political Science Screening Test Result & Document Verification Schedule
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025