Daily Current Affairs in Hindi -16 May 2023
- हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने किसे महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए एम्बेसडर एट लार्ज’ के रूप में नियुक्त किया?
(A) लिंडा याकारिनो
(B) गीता राव गुप्ता
(C) रिया गुप्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) गीता राव गुप्ता
व्याख्या : अमेरिकी सीनेट ने विदेश विभाग में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ताको ‘एम्बेसडर एट लार्ज’ के रूप में नियुक्त करने की पुष्टि की है।
- अजरबैजान के बाकू में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) कांस्य
व्याख्या : भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका और नैन्सी मंदोत्रा ने अजरबैजान के बाकूमें आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता।
- हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 12 मई
(B) 13 मई
(C) 14 मई
(D) 15 मई
उत्तर : (D) 15 मई
व्याख्या : परिवारों के महत्व और समाज में उनकी भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2023 की थीम ‘जनसांख्यिकीय रुझान और परिवार’ है, जबकि 2022 की थीम ‘परिवार और शहरीकरण’ थी।
- हाल ही में किसने अगस्त 2025 में एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन लॉन्च करने की योजना बनाई है?
(A) इसरो
(B) नासा
(C) स्पेस एक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) स्पेस एक्स
व्याख्या : अरबपति एलोन मस्क के स्पेसएक्स ने अगस्त 2025 में एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन लॉन्च करने का अनुबंध जीता है। HAVEN-1 नाम के अंतरिक्ष स्टेशन को कैलिफोर्निया स्थित वास्ट नामक फर्म द्वारा विकसित किया जा रहा है।
- हाल ही में किसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया?
(A) आदित्य जायसवाल
(B) प्रवीण सूद
(C) रमेश तेगडिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) प्रवीण सूद
व्याख्या : कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया। प्रवीण सूद वर्तमान सीबीआई निदेशक सुबोध जायसवाल का स्थान लेंगे जब उनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त होगा।
- पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित बीएफएएमई में सुमित मुखर्जी ने कितने पदक जीते?
(A) दो पदक
(B) चार पदक
(C) पांच पदक
(D) तीन पदक
उत्तर : (B) चार पदक
व्याख्या : कोलकाता के एक मेट्रो कर्मचारी सुमित मुखर्जी ने पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित ब्रिज फेडरेशन ऑफ एशिया एंड मिडल-ईस्ट चैंपियनशिप (बीएफएएमई) में चार स्वर्ण पदक जीते। सुमित मुखर्जी 24 सदस्यीय भारतीय दल में एकमात्र रेलवे कर्मचारी सदस्य थे।
- हाल ही में भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर कौन बने?
(A) विग्नेश एन आर
(B) वी प्रणीत
(C) गुकेश डी
(D) अभिमन्यु मिश्रा
उत्तर : (B) वी प्रणीत
व्याख्या : तेलंगाना के 15 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी वी प्रणीत ने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया, राज्य से छठे और भारत में 82 वें स्थान पर रहे। उन्होंने बाकू ओपन 2023 के अंतिम दौर के दौरान अमेरिका के जीएम हंस नीमन को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
- भारत की G20 अध्यक्षता के तहत तीसरी एनर्जी ट्रांज़िशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग कहां शुरू हुई?
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) मुंबई
(D) जयपुर
उत्तर : (C) मुंबई
व्याख्या : भारत की G20 अध्यक्षता के तहत तीसरी एनर्जी ट्रांज़िशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग (ETWG) 15 से 17 मई, 2023 तक मुंबई में शुरू हुई। यह बैठक वैश्विक ऊर्जा चुनौतियों और सतत विकास के संदर्भ में ऊर्जा संक्रमण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और उनका समाधान करने के लिए आयोजित की गई थी।
- हाल ही में किस टीम ने ला लीगा खिताब जीता?
(A) एस्पियोनल
(B) बार्सिलोना
(C) रियल मेड्रिड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) बार्सिलोना
व्याख्या : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के बिना बार्सिलोना ने चार साल में पहली बार ला लिगा चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। एस्पियोनल पर 4-2 से जीत हासिल करते ही 34 मैचों में 85 अंकों के साथ वह चैंपियन बन गया।
- थाईलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रमोद भगत ने कौन सा पदक जीता ?
(A) कांस्य
(B) स्वर्ण
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) स्वर्ण
व्याख्या : टोक्यो पैरालंपिक विजेता प्रमोद भगत ने रविवार को थाईलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीत लिए। प्रमोद ने इंग्लैंड के डेनियल बेथहेल को हराकर पुरुषों के एकल एसएल3 स्पर्धा में स्वर्ण अपने नाम किया। आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने एसएल4 स्पर्धा के फाइनल में हमवतन सुकांत को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-11 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता।
Daily Current Affairs in Hindi -16 May 2023
Read Also : History of Himachal Pradesh in Hindi
- HPCL Junior Executive Recruitment 2025 -Apply Online
- Indian Overseas Bank LBO Recruitment 2025 -Apply Online
- SBI Circle Based Officers (CBO) Recruitment 2025 -Apply Online
- Union Bank of India Assistant Manager Recruitment 2025 -Apply Online
- HPU Shimla All Latest Notifications -May 2025