Daily Current Affairs in Hindi -18 March 2023
- प्रति वर्ष राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 16 मार्च
(D) 17 मार्च
उत्तर : (C) 16 मार्च
व्याख्या : प्रत्येक वर्ष 16 मार्च को भारत विश्वभर में पोलियो उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाता है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 1995 में मनाया गया था जब भारत से पोलियो उन्मूलन के लिए पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया था। 16 मार्च, 1995 को, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ग्लोबल पोलियो उन्मूलन पहल के हिस्से के रूप में भारत में ओरल पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी, जो 1988 में शुरू हुई थी।
- ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) शिमला
(D) जयपुर
उत्तर : (A) नई दिल्ली
व्याख्या : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 मार्च, 2023 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (एनएएससी) के सुब्रमण्यम हॉल में ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। भारत के प्रस्ताव के आधार पर, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (आईवाईएम) के रूप में घोषित किया गया था।
- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा किसे ‘गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(A) रघुराम राजन
(B) शक्तिकांत दास
(C) उर्जित पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) शक्तिकांत दास
व्याख्या : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा ‘गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यूक्रेन में युद्ध के कारण महामारी और मुद्रास्फीति सहित विभिन्न संकटों के माध्यम से वित्तीय बाजारों में सफलतापूर्वक नेविगेट करने के लिए सम्मानित किया गया है।
- अमेरिकी सीनेट ने किसे भारत में संयुक्त राज्य का राजदूत नियुक्त किया?
(A) इंद्रमणि पांडेय
(B) एरिक गार्सेटी
(C) पेटको डोकोब
(D) मलाम स्नबु
उत्तर : (B) एरिक गार्सेटी
व्याख्या : एरिक गार्सेटी को अमेरिकी सीनेट द्वारा नई दिल्ली में नए राजदूत के रूप में पुष्टि की गई, जिसे राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा इस भूमिका के लिए चुना गया। गार्सेटी को अधिकांश सीनेटरों द्वारा समर्थित किया गया, जिसमें 52 पक्ष में और 42 विरुद्ध थे। भूमिका के लिए गार्सेटी के समर्थन में सात रिपब्लिकन सीनेटर डेमोक्रेट्स में शामिल हो गए।
- देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ नियुक्त किया गया है?
(A) एरिक गारसेटी
(B) अर्जित पटेल
(C) कृति कृतिवासन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) कृति कृतिवासन
व्याख्या : 16 मार्च को वर्तमान सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन के पद छोड़ने के बाद कृति कृतिवासन को देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का सीईओनियुक्त किया गया है।
- हाल ही में वर्ल्ड स्लीप दिवस 2023 कब मनाया गया है?
(A) 14 मार्च
(B) 16 मार्च
(C) 17 मार्च
(D) 15 मार्च
उत्तर : (C) 17 मार्च
व्याख्या : हर साल मार्च महीने के तीसरे शुक्रवार को वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को अच्छी नींद को लेकर जागरूक करना और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताना है।
- स्काईट्रैक्स द्वारा जारी दुनियाभर के टॉप एयरपोर्ट रैंकिंग में किसे बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब मिला?
(A) चांगी एयरपोर्ट (सिंगापुर)
(B) हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दोहा)
(C) हनेडा एयरपोर्ट (जापान)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) चांगी एयरपोर्ट (सिंगापुर)
व्याख्या : स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स 2023 के मुताबिक, सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट ने दोहा के हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है, और जापान की राजधानी टोक्यों का हनेडा एयरपोर्ट तीसरे पायदान पर है।
- हाल ही में मतुआ महा मेला किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर : (B) पश्चिम बंगाल
व्याख्या : मधु कृष्ण एकादशी के मौके पर पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में आयोजित होने वाले मतुआ धर्म के संस्थापक हरिश्चंद्र ठाकुर की 212वीं जयंती के अवसर पर मतुआ धर्म महा मेला का आयोजन होने जा रहा है. ऑल इंडिया मतुआ महासंघ द्वारा आयोजित मेले का शुभांरभ 19 मार्च से होगा और इसका समापन 25 मार्च को होगा।
- भारत की जी20 की अध्यक्षता के तहत नवगठित स्टार्टअप-20 इंगेजमेंट ग्रुप की दूसरी बैठक कहां आयोजित की जाएगी?
(A) गंगटोक
(B) जयपुर
(C) लखनऊ
(D) शिमला
उत्तर : (A) गंगटोक
व्याख्या : भारत की जी20 की अध्यक्षता के तहत नवगठित स्टार्टअप-20 इंगेजमेंट ग्रुप की दूसरी बैठक 18 और 19 मार्च 2023 को गंगटोक, सिक्किम में होगी। बैठक में जी20 सदस्य और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों, बहुपक्षीय संगठनों के प्रतिनिधियों तथा भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों को आमंत्रित किया जाएगा।
- हाल ही में किसे PFRDA का अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) विमल कपूर
(B) दीपक मोहंती
(C) लक्ष्मी शुक्ला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) दीपक मोहंती
व्याख्या : सरकार ने दीपक मोहंती (Deepak Mohanty) को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने सुप्रतिम बंद्योपाध्याय का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो गया था।
Daily Current Affairs in Hindi -18 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HP TET November 2024 Result – Check Now
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now