Daily Current affairs in Hindi -19 March 2023
- प्रति वर्ष वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 16 मार्च
(B) 17 मार्च
(C) 18 मार्च
(D) 19 मार्च
उत्तर : (C) 18 मार्च
व्याख्या : हर साल 18 मार्च को, ग्लोबल रीसाइक्लिंग डे मनाया जाता है जिससे लोगों को पर्यावरण पर प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाता है।ग्लोबल रीसाइक्लिंग डे 2023 का थीम “क्रिएटिव इनोवेशन” है। रीसाइक्लिंग के मामले में, हमें सभी क्रिएटिव होना होगा।
- भारत के किस स्थान/स्थानों को टाइम मैगज़ीन की 2023 के दुनिया के सर्वोत्कृष्ट स्थानों की सूची में शामिल किया गया?
(A) मयूरभंज
(B) लद्दाख
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों
व्याख्या : टाइम मैगज़ीन ने “विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्थानों की सूची 2023” का खुलासा करते हुए, उड़ीसा के म्यूरभंज क्षेत्र और लद्दाख को सूची में शामिल किया।
- ओईसीडी ने वित वर्ष 2024 में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 7.9 %
(B) 5.9 %
(C) 5.5 %
(D) 8.5%
उत्तर : (B) 5.9 %
व्याख्या : आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने अपने नवीनतम आंकड़ों के अनुसार “फ्रेजाइल रिकवरी” शीर्षक प्रावधान दृष्टिकोण रिपोर्ट में भारत के लिए वित्तीय वर्ष 2024 के लिए वृद्धि की भविष्यवाणी 20 आधार अंकों में वृद्धि 5.9% की है।
- अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के उत्सव के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का शुभारंभ किसने किया ?
(A) अनुराग सिंह ठाकुर
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) पियूष गोयल
उत्तर : (B) नरेंद्र मोदी
व्याख्या : भारत सरकार की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के उत्सव के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस उपलक्ष में प्रधानमंत्री ने डाक टिकट व सिक्के का अनावरण तथा श्री अन्न स्टार्टअप और श्री अन्न मानकों के संग्रह को डिजिटल रूप से लांच किया।
- सरकार द्वारा भारतीय रेलवे को कब तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक बनाने का लक्ष्य रखा है?
(A) 2025
(B) 2027
(C) 2030
(D) 2035
उत्तर : (C) 2030
व्याख्या : भारतीय रेलवे वर्ष 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक बनने के लिए पूरी शक्ति के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल करने के प्रयास में 15 मार्च, 2023 को दुधनोई-मेंदीपाथर (22.823 किलोमीटर ट्रैक) सिंगल लाइन सेक्शन और अभयपुरी-पंचरत्न (34.59 किलोमीटर ट्रैक) डबल लाइन खंड को क्रियान्वित करके एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
- हाल ही में किसे नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया?
(A) राम सहाय प्रसाद यादव
(B) ममता झा
(C) पुष्प कमल दहल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) राम सहाय प्रसाद यादव
व्याख्या : राम सहाय प्रसाद यादव नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति चुने गए। जनता समाजवादी पार्टी के राम सहाय ने सीपीएन-यूएमएल की अष्ट लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा को हराकर देश के तीसरे उपराष्ट्रपति बने।
- हाल ही में Luxor ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ?
(A) अक्षय कुमार
(B) विराट कोहली
(C) आलिया भट्ट
(D) सलमान खान
उत्तर : (B) विराट कोहली
व्याख्या : हाल ही में Luxor ने विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।
8.“बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) श्री राजीव मल्होत्रा
(B) रचना बिस्वात रावत
(C) मेघना देसाई
(D) शशि थरूर
उत्तर : (B) रचना बिस्वात रावत
व्याख्या : रचना बिस्वत रावत , एक पत्रकार और लेखक ने हाल ही में “बिपिन: यूनिफार्म के पीछे वाला इंसान” नामक एक किताब लिखी है। यह पुस्तक पेंगेंगुएर द्वारा प्रकाशित की गई है, जो पेंगुइन रैंडम हाउस का एक प्रकाशन है। इस किताब में भारत के प्रथम रक्षा मंत्री बने जनरल बिपिन रावत के जीवन, व्यक्तित्व और सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
- हाल ही में नई दिल्ली में “महिलाओं और पुरुष भारत में 2022” का 24वां संस्करण लॉन्च किया?
(A) पियूष गोयल
(B) राव इंद्रजीत सिंह
(C) अनुराग सिंह ठाकुर
(D) स्मृति ईरानी
उत्तर : (B) राव इंद्रजीत सिंह
व्याख्या : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आंकड़े और कार्यक्रम प्रबंधन मंत्रालय (MoSPI) के लिए राव इंद्रजीत सिंह ने नई दिल्ली में “महिलाओं और पुरुष भारत में 2022” का 24वां संस्करण लॉन्च किया। “महिलाएं और पुरुष भारत में 2022” एक प्रकाशन है जो भारत में लिंग संबंधी मुद्दों का व्यापक और गहन विश्लेषण प्रदान करता है। यह राजनीतिक भागीदारी, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और रोजगार सूचकांक जैसे विभिन्न विषयों को कवर करता है।
- 10वीं वैश्विक आंतकवाद सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश आंतकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश कौन सा है?
(A) रूस
(B) अफगानिस्तान
(C) भारत
(D) सोमालिया
उत्तर : (B) अफगानिस्तान
व्याख्या : 10वीं वैश्विक आंतकवाद सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान लगातार चार वर्ष आंतकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश रहा। यह सूचकांक सिडनी स्थित थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी किया गया। सूचकांक में भारत 13वें स्थान पर है।
Daily Current affairs in Hindi -19 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current affairs in Hindi
- HP TET November 2024 Result – Check Now
- Brief Geography of District Bilaspur – HP
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now