Daily Current Affairs in Hindi – 20 & 21 February 2023

Daily Current Affairs in Hindi – 20 & 21 February 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. “विश्व सामाजिक न्याय दिवस” प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
    (A) 20 फरवरी
    (B) 21 फरवरी
    (C) 18 फरवरी
    (D) 15 फरवरी
    उत्तर : (A) 20 फरवरी

व्याख्या : 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice) के रूप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य निर्धनता, बेरोज़गारी तथा परित्याग की समस्या का सामना करना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 नवम्बर, 2007 को 20 फरवरी को प्रतिवर्ष विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाये जाने को मंज़ूरी दी। पहली बार 2009 में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया।

  1. नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
    (A) बीवीआर सुब्रमण्यम
    (B) आकाश सिन्हा
    (C) बी आर लक्ष्मीकांत
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) बीवीआर सुब्रमण्यम

व्याख्या : पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को सोमवार (20 फरवरी) को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया। सुब्रमण्यम मौजूदा सीईओ परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे।

  1. हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘दुस्तलिक’ शुरू हुआ । यह किन दो देशों की सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
    (A) भारत-पाकिस्तान
    (B) भारत-उज़्बेकिस्तान
    (C) भारत-बांग्लादेश
    (D) भारत-श्रीलंका
    उत्तर : (B) भारत-उज़्बेकिस्तान

व्याख्या : भारतीय सेना और उज़्बेकिस्तान की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘दुस्तलिक’ का चौथा संस्करण आज विदेशी प्रशिक्षण नोड, पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में शुरू हुआ। उज़्बेकिस्तान और भारतीय सेना के 45-45 सैनिक इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देना है। भारतीय सेना की टुकड़ी में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट की एक इन्फैंट्री बटालियन के सैनिक शामिल हैं।

  1. हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कब मनाई गई ?
    (A) 17 फरवरी
    (B) 18 फरवरी
    (C) 19 फरवरी
    (D) 20 फरवरी
    उत्तर : (B) 19 फरवरी

व्याख्या : छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को मराठा परिवार में हुआ था। इसी कारण हर 19 फरवरी को उनकी जयंती मनाई जाती है। लेकिन हिंदू संवत कैलेंडर के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती इस साल 21 मार्च 2022 को मनाई जा रही है। इस साल मराठा गौरव की 392 जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।

  1. हाल ही में नंदमुरी तारक रत्न का निधन हुआ। वो कौन थे ?
    (A) राजनेता
    (B) अभिनेता
    (C) उपर्युक्त दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों

व्याख्या : तेलुगू अभिनेता और राजनेता नंदमुरी तारक रत्न का 18 फरवरी को निधन हो गया था। तारका रत्न ने राजनीति में कदम रखने से पहले कुछ तेलुगू फिल्मों में भी अभिनय किया था। साल 2002 में उन्होंने ‘ओकाटो नंबर कुर्राडु’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, वह अपने चचेरे भाई जूनियर एनटीआर की तरह सिल्वर स्क्रीन पर ज्यादा नाम नहीं कमा सके।

  1. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस का संयुक्त रूप से आयोजन कहां कर रहे हैं?
    (A) दिल्ली
    (B) जयपुर
    (C) मुंबई
    (D) भोपाल
    उत्तर : (B) जयपुर

व्याख्या : यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिन्स डी फेर (यूआईसी) या इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 21 से 23 फरवरी तक जयपुर में 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस का संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे हैं। कांग्रेस की थीम है “रेलवे सुरक्षा रणनीति: भविष्य के लिए तैयारी और दृष्टिकोण”

  1. हाल ही में विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया ?
    (A) बीवीआर सुब्रमण्यम
    (B) परमेश्वरन अय्यर
    (C) आर लक्ष्मीकांत
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) परमेश्वरन अय्यर

व्याख्या : परमेश्वरन अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। विश्व बैंक का मुख्यालय अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में है।

  1. अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
    (A) बेन स्टोक्स
    (B) क्रिस गेल
    (C) विराट कोहली
    (D) एडम गिलक्रिस्ट
    उत्तर : (A) बेन स्टोक्स

व्याख्या : इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने 18 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले स्टोक्स (109) और मैक्कुलम (107) के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 100 छक्के लगाए हैं।

  1. हाल ही में किसे यूनिसेफ इंडिया के लिए बाल अधिकार के राष्ट्रीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया?
    (A) आलिया भट्ट
    (B) आयुष्मान खुराना
    (C) सलमान खान
    (D) अक्षय कुमार
    उत्तर : (B) आयुष्मान खुराना

व्याख्या : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को 18 फरवरी को यूनिसेफ इंडिया के लिए बाल अधिकार के राष्ट्रीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था। 38 वर्षीय अभिनेता खुराना इसके पहले यूनिसेफ-इंडिया के लिए ‘सेलेब्रिटी एडवोकेट’ के रूप में काम कर चुके हैं। यूनिसेफ इंडिया देश भर में बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए काम करता है।

  1. हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब किस टीम ने जीता?
    (A) बंगाल
    (B) सौराष्ट्र
    (C) मुंबई
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) सौराष्ट्र

व्याख्या : सौराष्ट्र ने 19 फरवरी को खेले गए फाइनल मैच में बंगाल को 9 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब जीता। सौराष्ट्र ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना दूसरा रणजी खिताब जीता। सौराष्ट्र ने पहली बार 2019-20 में रणजी ट्रॉफी ख़िताब जीती थी।

  1. हाल ही में 49वां खजुराहो नृत्य महोत्सव कहां शुरू हुआ ?
    (A) भोपाल
    (B) इंदौर
    (C) खजुराहो
    (D) जबलपुर
    उत्तर : (C) खजुराहो

व्याख्या : 49वां खजुराहो नृत्य महोत्सव खजुराहो में 20 फरवरी से शुरू हुआ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव-2023’ का उद्घाटन किया। महोत्सव का समापन 26 फरवरी को होगा। समारोह में मध्य प्रदेश राज्य रूपांकर कला पुरस्कार दिया जाएगा और कार्यक्रम स्थल पर कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

  1. हाल ही में UIDAI ने आधार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए कौन सा AI चैटबॉट लॉन्च किया ?
    (A) आधार बॉट
    (B) आधार मित्र
    (C) आधार चैटबॉट
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) आधार मित्र

व्याख्या : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से एआई/एमएल आधारित चैटबॉट ‘आधार मित्र’ (Aadhaar Mitra) लॉन्च किया गया है। चैटबॉट के आने से यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपने आधार से जुड़ी जानकारी लेना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है। इसके माध्यम से आप आधार पंजीकरण/अपडेट स्टेटस, पीवीसी आधार को ट्रेक करना, नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाने के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  1. संयुक्त राष्ट्र के सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
    (A) बीवीआर सुब्रमण्यम
    (B) रुचिरा कंबोज
    (C) अवनी लेखरा
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) रुचिरा कंबोज

व्याख्या : संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज को संयुक्त राष्ट्र के सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया है। वह न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के सत्र की पहली बैठक में अध्यक्ष चुनी गईं।

Daily Current Affairs in Hindi – 20 & 21 February 2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!