Daily Current Affairs in Hindi -26 May 2023
- प्रत्येक वर्ष विश्व थायराइड जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 मई
(B) 25 मई
(C) 26 मई
(D) 27 मई
उत्तर : (B) 25 मई
व्याख्या : विश्व थायराइड जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 मई को मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य थायराइड से संबंधित विकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिसमें उनके लक्षण, निदान और उपचार के विकल्प शामिल हैं।
- हाल ही में किसे बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(A) आशुतोष दीक्षित
(B) संजीव सान्याल
(C) डॉ. के. गोविंदराज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) डॉ. के. गोविंदराज
व्याख्या : डॉ. के. गोविंदराज को बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। डॉ. गोविंदराज पहले भारतीय हैं जिन्हें सर्वसम्मति से FIBA एशिया के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। FIBA एशिया कांग्रेस में नामांकन की पुष्टि की गई, जिससे डॉ गोविंदराज एशिया में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय बन गए, जिसमें 44 देश शामिल हैं। उन्होंने कतर के शेख सऊद अली अल थानी का स्थान लिया है, जिन्होंने 2002 से लगातार चार बार FIBA एशिया के प्रमुख के रूप में कार्य किया।
- हाल ही में कौन सा राज्य पूरी तरह से ‘ई गवर्नेंस ‘ घोषित किया गया है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) असम
उत्तर : (C) केरल
व्याख्या : केरल पूरी तरह से ‘ई गवर्नेंस’ वाला राज्य बना। राज्य ने यह उपलब्धि डिजिटल रूप से सशक्त समाज में बदलने के उद्देश्य से नीतिगत पहलों के माध्यम से हासिल की है। सरकार ने ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था स्थापित करने और 100% डिजिटल साक्षरता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘शासन आपल्या दारी’ पहल की शुरुआत की ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) गुजरात
उत्तर : (B) महाराष्ट्र
व्याख्या : महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘शासन आपल्या दारी’ पहल की शुरुआत महाराष्ट्र के सातारा जिले में की। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं और दस्तावेजों तक आसान पहुंच प्रदान करना है।
- हाल ही में किसने “PCIM&H ई-ऑफिस पोर्टल” को लॉन्च किया ?
(A) सर्बानंद सोनोवाल
(B) स्मृति ईरानी
(C) पियूष गोयल
(D) अमित शाह
उत्तर : (A) सर्बानंद सोनोवाल
व्याख्या : केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने “PCIM&H ई-ऑफिस पोर्टल” और एक ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया। ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य विश्व भर के हितधारकों को फार्माकोपिया मोनोग्राफ की आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करना है। भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी (PCIM&H) के लिए फार्माकोपिया आयोग की अपनी यात्रा के दौरान, मंत्री ने विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया: फार्माकोग्नॉसी, फाइटोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, हर्बल गार्डन, और ASU&H दवाओं का कच्चा दवा भंडार।
- किस राज्य के सरकारी स्कूल के छात्रों के पास मानकीकृत यूनिफार्म होगी ?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर : (B) महाराष्ट्र
व्याख्या : महाराष्ट्र : स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों के छात्रों के पास एक समान मानकीकृत यूनिफॉर्म होगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को सरकार की ओर से कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा।
- भारतीय लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने ग्रीस के कालिथिया में अंतर्राष्ट्रीय जंपिंग मीटिंग 2023 में कौन सा पदक जीता?
(A) रजत पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) स्वर्ण पदक
व्याख्या : भारतीय लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने 24 मई को ग्रीस के कालिथिया में अंतर्राष्ट्रीय जंपिंग मीटिंग 2023 में स्वर्ण पदक जीता, जबकि हमवतन जेसविन एल्ड्रिन ने रजत पदक जीता। केरल के मुरली श्रीशंकर ने इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। टोक्यो ओलंपिक खेल चुके श्रीशंकर के नाम 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
- कौन सा देश HIV की रोकथाम में इस्तेमाल की जाने वाली लॉन्ग एक्टिंग कैबोटेग्रेविर दवा के जेनेटिक संस्करण का निर्माण करेगा ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) अमेरिका
उत्तर : (C) दक्षिण अफ्रीका
व्याख्या : दक्षिण अफ्रीका HIV की रोकथाम में इस्तेमाल की जाने वाली लॉन्ग एक्टिंग कैबोटेग्रेविर दवा के जेनेटिक संस्करण का निर्माण करेगा।
- हाल ही में उत्तराखंड और किस राज्य ने पर्यटन को वढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) असम
(B) गोवा
(C) ओडिशा
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : (B) गोवा
व्याख्या : गोवा और उत्तराखंड ने मंगलवार को केंद्र की ‘देखो अपना देश’ पहल के तहत राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर उत्तरी राज्य की राजधानी देहरादून में हस्ताक्षर किए गए थे। गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने कहा कि यह कदम “अरब सागर को गंगा नदी से जोड़ेगा”।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘हमर सुघर लायक अभियान’ का शुभारंभ किया?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मेघालय
उत्तर : (C) छत्तीसगढ़
व्याख्या : 21 मई 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के सांकरा में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में ‘हमर सुघर लायक अभियान’ का शुभारंभ किया। अभियान का लक्ष्य एक सर्वेक्षण के माध्यम से पहचाने गए 1,800 कुपोषित बच्चों को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाना है।
Daily Current Affairs in Hindi -26 May 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HP TET JBT Question Paper Pdf November 2025

- AIIMS Bilaspur (HP) Senior Residents Recruitment 2025

- JSV Division Sarkaghat Para Cook And Para Helper Recruitment 2025

- HPPSC Shimla Scientific Assistant And Assistant Director Recruitment 2025 -Apply Online

- HPPSC Shimla HPFS (ACF) Preliminary Examination, 2025 Result
