Daily Current Affairs in Hindi -28 February 2023
- दुनिया भर में विश्व एनजीओ दिवस कब मनाया जाता है?
A) 25 फरवरी
(B) 26 फरवरी
(C) 27 फरवरी
(D) 28 फरवरी
उत्तर : (C) 27 फरवरी
व्याख्या : हर साल 27 फरवरी को दुनिया भर में विश्व एनजीओ दिवस मनाया जाता है ताकि विभिन्न एनजीओ द्वारा किए गए कार्यों और उनके योगदान का उत्सव मनाया जा सके। इस विशेष दिन का उद्देश्य लोगों को एनजीओ के भीतर अधिक सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित करना और एनजीओ और निजी-सार्वजनिक क्षेत्रों के बीच अधिक सहजीवन को प्रोत्साहित करना है।
- राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 25 फरवरी
(B) 26 फरवरी
(C) 27 फरवरी
(D) 28 फरवरी
उत्तर : (C) 27 फरवरी
व्याख्या : भारत में 27 फरवरी को प्रोटीन दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय स्तर की सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल, ‘राइट टू प्रोटीन’ ने 27 फरवरी, 2020 को भारत में पहला ‘प्रोटीन दिवस’ मनाया था। इस दिवस के द्वारा प्रोटीन के पोषण संबंधी लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।
- हाल ही में आयुष मंत्रालय ने अपना पहला चिंतन शिविर का आयोजन कहां किया ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : (B) असम
व्याख्या : केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 27 फरवरी को असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में आयुष मंत्रालय के पहले “चिंतन शिविर” का उद्घाटन किया। केन्द्रीय मंत्री ने आयुष क्षेत्र की असीम क्षमताओं के बारे में बात की और युवा शोधकर्ताओं एवं वैज्ञानिकों को साक्ष्य आधारित वैज्ञानिक अनुसंधान की दिशा में काम करने तथा आयुष चिकित्सा पद्धति के लाभों एवं अनुसंधानों के बारे में स्थानीय भाषाओँ में बताने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।
- एशिया का सबसे बड़ा जीव विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल सम्मेलन ”बायो-एशिया” के 20वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
(A) भोपाल
(B) जयपुर
(C) हैदराबाद
(D) शिमला
उत्तर : (C) हैदराबाद
व्याख्या : एशिया का सबसे बड़ा जीव विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल सम्मेलन ”बायो-एशिया” के 20वें संस्करण का आयोजन तेलंगाना के हैदराबाद में किया गया । इस वर्ष की थीम है – सहयोग की भावना का उत्सव मनाने और मानव समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बढ़ते कदम।
- हाल ही में FICCI ने किसे अपना महासचिव नियुक्त किया ?
(A) प्रभु दास गुप्ता
(B) शैलेश पाठक
(C) राजेश जिंदल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) शैलेश पाठक
व्याख्या : शैलेश पाठक, एक पूर्व नौकरशाह, को फिक्की के नए महासचिव के रूप में सेवा देने के लिए चुना गया है, व्यापार संगठन ने सोमवार को घोषणा की। पाठक एक मार्च को कार्यभार संभालेंगे। “37 साल के करियर में, पाठक ने एक आईएएस अधिकारी के रूप में सरकार में समय बिताया है और साथ ही निजी क्षेत्र में बड़ी कंपनियों का नेतृत्व किया है।”
- फ्रेडरिक आंद्रे किस देश के क्राउन प्रिंस है जो आजकल भारत की यात्रा पर है?
(A) क्रोएशिया
(B) डेनमार्क
(C) इंडोनेशिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) डेनमार्क
व्याख्या : डेनमार्क के शहजादे फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और शहजादी मैरी एलिजाबेथ रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। पिछले दो दशकों में डेनमार्क के शाही परिवार से यह भारत की पहली यात्रा है।
- सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 किसने जीती ?
(A) झारखण्ड
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर : (C) मध्य प्रदेश
व्याख्या : मध्य प्रदेश ने फाइनल में महाराष्ट्र को 5-1 से हराकर 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 जीती। वहीं हॉकी झारखंड ने हॉकी हरियाणा को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में किस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया ?
(A) धुब्बरी हवाई अड्डा
(B) शिवमोगा हवाई अड्डा
(C) बरेली हवाई अड्डा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) शिवमोगा हवाई अड्डा
व्याख्या : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने शिवमोग्गा हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया।
- हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने कहां पहली स्नो मैराथन का आयोजन किया ?
(A) शिमला
(B) जम्मू
(C) लेह
(D) मनाली
उत्तर : (B) जम्मू
व्याख्या : पर्यटन मंत्रालय ने रियल स्पोर्ट्स इंडिया के साथ मिलकर स्थानीय प्रशासन, अमेज़िंग भद्रवाह टूरिज़्म एसोसियेशन (आबटा) के सहयोग से 26 फरवरी, 2023 को जम्मू के भद्रवाह में स्नो-मैराथन का आयोजन किया।
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहां 19वें वार्षिक राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) का उद्घाटन किया ?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) बिहार
उत्तर : (C) सिक्किम
व्याख्या : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिक्किम के गंगटोक में 19वें वार्षिक राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए), भारत जोन-3 सम्मेलन का उद्घाटन किया। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, राज्यसभा के उपसभापति, हरिवंश, भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारी, संसद सदस्य, सिक्किम विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लिया।
Daily Current Affairs in Hindi -28 February 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025