Daily Current Affairs in Hindi -28 January 2023
- हाल ही में 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कहां शुरू हुई ?
(A) अहमदाबाद
(B) लखनऊ
(C) अमरावती
(D) बेंगलुरु
उत्तर : (A) अहमदाबाद
व्याख्या : 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 27 जनवरी को अहमदाबाद के साइंस सिटी में शुरू हुई। गुजरात विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव विजय नाहेरा ने इसका उद्घाटन किया।
- हाल ही में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और किस देश की सेना के बीच द्विपक्षीय वायु रक्षा अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023″ आयोजित किया गया?
(A) मिस्र
(B) जापान
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
उत्तर : (B) जापान
व्याख्या : भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के बीच द्विपक्षीय वायु रक्षा अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ का पहला संस्करण 26 जनवरी 2023 को जापान में संपन्न हुआ। संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास कार्यक्रम 16 दिनों तक आयोजित किया गया।
- “आरआईएनएल एनवीआईपी-2023-राष्ट्रीय विक्रेता संवाद कार्यक्रम-2023” का आयोजन कहां किया जाएगा ?
(A) राउरकेला
(B) बोकारो
(C) विशाखापत्तनम
(D) मुंबई
उत्तर : (C) विशाखापत्तनम
व्याख्या : आरआईएनएल-विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र 28 जनवरी, 2023 (शनिवार) को विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में पहले “आरआईएनएल एनवीआईपी-2023-राष्ट्रीय विक्रेता संवाद कार्यक्रम-2023” का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य आरआईएनएल एवं विक्रेताओं के बीच दीर्घकालिक व्यापार संबंधों को बढ़ावा देना है।
- आईसीसी मेंस (Men’s) क्रिकेटर ऑफ द इयर किसे चुना गया है ?
(A) विराट कोहली
(B) ऋषभ पंत
(C) बाबर आजम
(D) सिकंदर रजा
उत्तर : (C) बाबर आजम
व्याख्या : पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए साल 2022 के लिए ICC की ओर से सर्वश्रेष्ठ पुरुष ODI क्रिकेटर का अवॉर्ड जीतने के बाद बाबर आजम को अब आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना गया है। पूरे साल ढाई हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी कप्तान को सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
- “अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस” प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 23 जनवरी
(C) 27 जनवरी
(D) 26 जनवरी
उत्तर : (C) 27 जनवरी
व्याख्या : होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय स्मरणोत्सव दिवस (अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस – 27 जनवरी को मनाया जाता है। हर साल, 27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई प्रलय की त्रासदी की वर्षगांठ मनाने के लिए है।
- हाल ही में जे जमुना का निधन हो गया। वह कौन थी?
(A) अभिनेत्री
(B) राजनीतिज्ञ
(C) निर्देशक
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : (D) उपरोक्त सभी
व्याख्या : साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जे जमुना का शुक्रवार सुबह हैदराबाद में निधन हो गया। दिवंगत अभिनेत्री जमुना जे ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो कि हिट रहीं।
- हाल ही में टोयोटा ने किसे नए सीईओ (CEO) के रूप में नामित किया ?
(A) कोजी सातो
(B) अकीओ टोयोडा
(C) पंकज मोहन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) कोजी सातो
व्याख्या : वर्तमान के समय में (Lexus and Gazoo Racing) लेक्सस और गाज़ू रेसिंग के अध्यक्ष, कोजी सातो को टोयोटा ने नए सीईओ (CEO) के रूप में नामित किया है।
- हाल ही में जैविक गुणवत्ता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(A) अमरावती
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल
उत्तर : (C) नई दिल्ली
व्याख्या : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया ने 27 जनवरी को नई दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स (एनआईबी) द्वारा आयोजित जैविक गुणवत्ता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी के द्वारा कितने वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी गई है?
(A) 250
(B) 300
(C) 412
(D) 530
उत्तर : (C) 412
व्याख्या : 412 वीरता पुरस्कारों में 6 कीर्ति चक्र जिनमें 2 थल सेना और 4 गृह मंत्रालय (4 को मरणोपरांत), 15 शौर्य चक्र जिनमें 7 थलसेना , 5 वायुसेना, 3 MHA (2 मरणोपरांत), 93 सेना मेडल (जिनमें 4 मरणोपरांत) और एक सेना मेडल बार, 1 नौसेना मेडल (वीरता) मरणोपरांत, 7 वायुसेना मेडल (वीरता), 29 परम विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं।
- आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड 2022 से किसे सम्मानित किया गया?
(A) बाबर आजम
(B) आसिफ शेख
(C) नेट शिवर
(D) बेन स्टोक्स
उत्तर : (B) आसिफ शेख
व्याख्या : आईआईसी द्वारा साल 2022 के लिए क्रिकेट जगत के सभी 18 बड़े अवॉर्ड्स का एलान किया जा चुका है। इनमें 5 टीम अवॉर्ड थे और 13 व्यक्तिगत अवॉर्ड रहे। बाबर आजम (Babar Azam) सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुने गए। आसिफ शेख को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
Daily Current Affairs in Hindi -28 January 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- Canara Bank Specialist Officers Recruitment 2025 –Apply Online
- Major Glacier in Himachal Pradesh
- AIIMS Bilaspur Senior Residents Recruitment 2025 -Apply Now
- HPRCA Hamirpur Operation Theater Assistant Post Code 1073 Final Result
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025