Daily Current Affairs in Hindi -30 January 2023
- स्मारक मित्र योजना को पर्यटन मंत्रालय से किस मंत्रालय में स्थानांतरित किया गया है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) कला और संस्कृति मंत्रालय
(D) वाणिज्य मंत्रालय
उत्तर : (B) संस्कृति मंत्रालय
व्याख्या : पर्यटन मंत्रालय के तहत स्मारक मित्र योजना की शुरूआत की गई थी। हाल ही में स्मारक मित्र योजना को पर्यटन मंत्रालय से संस्कृति मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया था।
- हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) स्टेफानोस सितसिपास
(C) राफेल नाडाल
(D) रोजर फेडरर
उत्तर : (A) नोवाक जोकोविच
व्याख्या : सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 जीता है। पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-3 के अंतर से जीता। नोवाक जोकोविच 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेले हैं और हर बार जीत हासिल की है।
- इंटरपोल यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम का तीसरा संस्करण कहां आयोजित किया जा रहा है?
(A) तेलंगाना
(B) बेंगलुरू
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर
उत्तर : (C) नई दिल्ली
व्याख्या : इंटरपोल यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम का तीसरा संस्करण नई दिल्ली में ‘ट्रस्ट’ थीम के साथ शुरू किया गया है I प्रोग्राम 25 जनवरी से 2 फरवरी 2023 के बीच आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 44 देशों के 60 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।इसका आयोजन केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) द्वारा किया जा रहा है I
- हाल ही में चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति कौन बने?
(A) लेडी बैबिस
(B) पेट्र पावेल
(C) मिलोस जेमन
(D) कैटलिन नोवाक
उत्तर : (B) पेट्र पावेल
व्याख्या : उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सैन्य समिति के पूर्व अध्यक्ष पेट्र पावेल शनिवार को चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति बन गए। पेट्र पावेल ने अपने प्रतिद्वंदी और विवादास्पद राष्ट्रपति मिलोस जमैन को बदलने के लिए एक रन-ऑफ वोट में अरबपति लेडी बैबिस को हरा दिया।
- हाल ही में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की कौन सी जयंती मनाई गई है?
(A) 157वीं जयंती
(B) 107वीं जयंती
(C) 127वीं जयंती
(D) 137वीं जयंती
उत्तर : (A) 157वीं जयंती
व्याख्या : 28 जनवरी 2022 को देश भर में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की157वीं जयंती मनाई गई । लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब में हुआ था I 1917 में होम रूल लीग ऑफ अमेरिका (न्यूयॉर्क) की स्थापना की I उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ़ पंजाब’ के नाम से भी जाना जाता है ।
- हॉकी विश्व कप 2023 किस देश की हॉकी टीम ने जीता है ?
(A) बेल्जियम
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) इंग्लैंड
उत्तर : (B) जर्मनी
व्याख्या : हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी हॉकी टीम ने बेल्जिम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीत लिया है।
- हैदराबाद स्थित नवरत्न खनन पीएसयू एनएमडीसी ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A) पीबी सिंधु
(B) निखत ज़रीन
(C) मिताली राज
(D) मीराबाई चानू
उत्तर : (B) निखत ज़रीन
व्याख्या : हैदराबाद स्थित नवरत्न खनन पीएसयू एनएमडीसी, ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियन और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निखत ज़रीन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया।
- हाल ही में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब किसने जीता?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
उत्तर : (C) भारत
व्याख्या : भारत की महिला क्रिकेट टीम ने जेबी मार्क्स ओवल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया।
- भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन का क्या नाम है?
(A) iNCOVACC
(B) Ancovax
(C) Cincovax
(D) Invax
उत्तर : (A) iNCOVACC
व्याख्या : कोरोना से निपटने के लिए भारत ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में बनी पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन लॉन्च कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक की नेज़ल कोविड वैक्सीन ‘iNCOVACC’ लॉन्च की। इसे पहले BBV154 नाम दिया गया था।
- आईसीसी (ICC) ने साल 2022 के लिए इमर्जिंग वूमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर किसे चुना है?
(A) स्मृति मंधाना
(B) रेणुका सिंह
(C) शेफाली वर्मा
(D) शिखा पांडे
उत्तर : (B) रेणुका सिंह
व्याख्या : भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आईसीसी ने महिलाओं में साल 2022 के लिए इमर्जिंग प्लेयर चुना है। यानी पिछले साल की वह सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला क्रिकेटर हैं। रेणुका ने पिछले साल वनडे और टी20 मिलाकर कुल 29 मैचों में 40 विकेट झटके थे। रेणुका हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।
Daily Current Affairs in Hindi -30 January 2023
- HPU Shimla All Notification -29 November 2023
- HPPSC Shimla Lecturer ( Agad Tantra, Ras-Shastra, Rog-Nidan & Samhita) Recruitment 2023
- HPPSC Shimla Assistant Research Officer Recruitment 2023
- APS Dagshai Driver, Clerk, Warden Recruitment 2023
- Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2023 -Apply Online