गोहर जिला मण्डी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती : सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग हि.प्र द्वारा संचालित, समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं को सुचारू रूप से संचालन / कार्यान्वयन हेतू, प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास परियोजना गोहर जिला मण्डी हि.प्र. की निम्नलिखित पंचायत में उनके आगे दर्शाए गये आंगनबाड़ी केन्द्र में, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका के पद भरने हेतू, इच्छुक स्थानीय महिला उमीदवारों से सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
ग्राम पंचायत का नाम | आंगनबाड़ी केन्द्र का नाम | पद का नाम |
छपराहण | कूट | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता |
लोट | गरारीगाड | आंगनबाड़ी सहायिका |
तुन्ना | कुनासोट | आंगनबाड़ी सहायिका |
धिश्ती | बड़ान | आंगनबाड़ी सहायिका |
बैला | दलीकर | आंगनबाड़ी सहायिका |
कांढी | दारण | आंगनबाड़ी सहायिका |
Table of Contents
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका हेतु पात्रता
- आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए केवल महिला प्रार्थी ही पात्र है।
- प्रार्थी उस गांव या सम्बन्धित गांव (Feeding Villages) की सामान्य निवासी होनी चाहिए, जिस आंगनवाड़ी केन्द्र में रिक्त पद भरा जाना है।
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / आंगनवाडी सहायिका कम से कम प्लस टू पास होनी चाहिए बी० ए० एवं एम० ए० पास महिलाओं को उच्च शिक्षा के अतिरिक्त अंक देय होगें।
- प्रार्थी की आयु 30.06.2023 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50000/- रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
आवेदन पत्र के साथ जो अनिवार्य दस्तावेज संलग्न करने हैं:-
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता व अधिकतम योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छायाप्रति ।
- परिवार की वार्षिक आय संबंधी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छायाप्रति ।
- हिमाचली प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छाया प्रति ।
- अनुभव प्रमाण पत्र (जैसे-आंगनबाडी / सहायिका / बाल सेविका/बालबाडी अध्यापिका, नर्सरी अध्यापिका शिशु पालक ई०सी०सी०ई० जिन्होने दस महीने तक कार्य किया होने की अनुप्रमाणित छाया प्रति ।
- अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति/विंकलगता। संबंधी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छाया प्रति ।
- नारी सेवा सदन की आवासिनी // बालिका आश्रम की अवासिनी / अनाथ / विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा / शादीशुदा महिलाएं जिनके पति पिछले सात वर्षों से लापता हैं / महिलाएं जिनको उनके पति द्वारा छोडा गया है व अपने माता पिता के साथ रह रही हो के प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
- ऐसी विवाहित / अविवाहित महिला या लडकी जो अपने परिवार में केवल दो पुत्रियों से सम्बन्धित हो । (बिना किसी लड़के के जन्म वाले परिवार) से सम्बन्धित हो के प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
- परिवार रजिस्टर की नकल,, जिसमे परिवार रजिस्टर मे दर्ज परिवार दर्शाया गया हो, इस आशय का प्रमाण पत्र सम्बन्धित पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो। उपर्युक्त सभी प्रमाण प्रमाण पत्र प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किए गए होने चाहिए एवं उन्हें जारी करने की अवधि 6 माह से अधिक न हो या प्रमाण पत्र में दर्शायी तिथि तक ही मान्य मानी जाएगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सरकार द्वारा मु० 10000/- रूपये एवम् आंगनवाड़ी सहायिका को मु० 5500/- रूपये व समय-समय पर निर्धार्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।
आवेदन कैसे करें :
संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के सर्वेक्षण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली महिलाएं आवेदक सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों सहित 30 जून , 2025 तक सायं पांच बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय गोहर जिला मण्डी में जमा करवा सकते हैं।
Read Also : HP Latest Govt Jobs
- HP Govt Colleges Vocational Trainers Recruitment 2025
- HP Police Constable Exam Official Answer Key 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -June 2025
- गोहर जिला मण्डी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती
- IGMC Shimla DEO And Lab Technician Recruitment 2025