Gram Rojgar Sevak Recruitment in Development Block Kullu
हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग में ग्राम रोजगार सेवक के पदों पर भर्ती , विकास खंड कुल्लू जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश में ग्राम रोजगार सेवक (Gram Rojgar Sewak) के 05 पद भरे जाने है। इन पदों को भरने हेतु इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये गए है।
कुल पद : 05
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24-08-2020
न्यूनतम शैक्षणिक / तकनिकी योग्यता :
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2
- कम्प्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा
नियम व शर्तें :
- अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी हो।
- अभ्यर्थी शारीरिक व दिमागी रूप से स्वस्थ हो।
- अभ्यर्थी सरकारी सेवा से अयोग्य घोषित न किया हो या अनुशासनहीनता के कारणों से सेवा से न निकाला हो या स्वेच्छा से सेवानिवृति न ली हो।
- अभ्यर्थी को किसी न्यायालय द्वारा नैतिक पतन के कारण न दी गई हो।
- अभ्यर्थी द्वारा राज्य सरकार या ग्राम पंचायत का कोई देय न हो।
चयन प्रक्रिया :
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 व कम्प्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा
- अनुभव ,अभ्यर्थी यदि एस सी/एस टी /ओ बी सी /बी पी एल से हो , अभ्यर्थी के घर से कोई भी सरकारी सेवा में न हो ,अभ्यर्थी संबंधित विकास खंड का निवासी हो , अपंग आदि को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन कर्ता को अपने आवेदन के साथ प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छाया प्रतियां जिसमें शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications), कंप्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा, विकास खंड के स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व अन्य पिछडा वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र तथा संबंधित पद के अनुभव का प्रमाण पत्र, यदि हो तो, अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी जो उक्त शर्ते पूरी करता हो , सादे कागज पर शिक्षा व अनुभव के प्रमाण पत्रों की छाया प्रति सहित विकास खंड कुल्लू जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश कार्यालय मेंआवेदन कर सकते हैं।
Gram Rojgar Sevak Recruitment in Development Block Kullu
Read Also : More HP Govt Job
- Daily Current Affairs in Hindi -03 February 2023
- NIT Hamirpur Associate Professor Recruitment 2023
- NIT Hamirpur Assistant Professor Recruitment 2023
- HPPSC Shimla Assistant Professor (CC) Home Science Result 2023
- JBT Appointment Order (2nd Waiting List) -DDEE Una
Kya cyber se eska form nikal sakte he