Himachal Current Affairs (1st Week of March 2021)
- हिमाचल प्रदेश की सुषमा वर्मा किस खेल से संबंधित खिलाड़ी हैं ?
उत्तर : क्रिकेट।
व्याख्या: हिमाचल प्रदेश की सुषमा वर्मा विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। अभी उनका चयन फिर से इंडिया टीम में हुआ है। इनका चयन एक दिवसीय और टी-20 केलिए किया गया है , तो वहीं हिमाचल की बल्लेबाज हरलीन दियोल का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच के लिए हुआ।
- ‘चींटियां शोर नहीं करती’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर : डॉ विजय विशाल।
व्याख्या : हिमाचल कला ,संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सचिव डॉ कर्म सिंह और सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी दर्शन कालिया ने मंडी के कवि आलोचक डॉ विजय विशाल की पुस्तक ‘चींटियां शोर नहीं करती ‘ और उपन्यासकार कथाकार डॉ गंगाराम राजी की पुस्तक ‘बुलेट ट्रैन’ का विमोचन किया। इसके साथ बीआर शर्मा की अंग्रेजी की पुस्तक ‘इन ब्लू वाटर्स ब्लैक वाटर’ का भी विमोचन किया।
- शिमला के किस किसान को ‘नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार’ प्रदान किया गया ?
उत्तर : खेमचंद कश्यप ।
व्याख्या : कृषि अनुसन्धान संस्थान की ओर से दिल्ली में आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेले के दौरान में 40 किसानों को ‘नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार’ प्रदान किए गए। खेमचंद कश्यप अवार्ड पाने वाले इकलौते हिमाचली हैं। कृषि ,बागबानी एवं वानिकी में लम्बे अरसे से जुड़े खेमचंद को इससे पहले भी कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।
- हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने किस क्षेत्र में में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स में गोल्ड मेडल जीता ?
उत्तर : स्की।
व्याख्या : कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स में स्कीइंग अल्पाइन महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने गोल्ड जीता और स्की एंड माउण्टेंरिंग में लॉन्ग डिस्टेंस में गिरिराज ने गोल्ड जीता।
- हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को टॉप अरबपतियों में स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर : जय चौधरी।
व्याख्या : ऊना जिले के पनोह गांव से सबंध रखने बाले जय चौधरी हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के टॉप अरबपतियों में शामिल हुए। जय चौधरी ने 2008 में अमेरिका में ‘जिस्केलर’ नाम से साइबर सिक्योरिटी कंपनी शुरू की थी। उनकी सम्पति पिछले एक साल में 271 फीसदी बढ़कर 96000 करोड़ हो गई है। उन्हें 577 वां स्थान प्राप्त हुआ।
- बुनियादी ढांचागत विकास में हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला देश भर में चौथा स्थान हासिल किया ?
उत्तर : चम्बा जिला।
व्याख्या : केंद्र सरकार के एस्पिरेशनल जिला कार्यक्रम में चम्बा जिला ने निति आयोग द्वारा घोषित रैंकिंग में देश भर में चौथा स्थान हासिल कर बेहतर कार्यान्वयन के लिए पुरस्कार के तौर पर तीन करोड़ की राशि का अनुदान पाया।
- ‘इज ऑफ़ लिविंग सर्वे’ में हिमाचल प्रदेश का कौन सा शहर देश में सर्वश्रेष्ठ शहर बना ?
उत्तर : शिमला।
व्याख्या : इज ऑफ़ लिविंग के लिए शिमला सिटी देश में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में सबसे बेहतरीन शहर बना। 2018 में हुए सर्वे में शिमला का स्थान 92 वां था।
- हिमाचल प्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार राज्य की अर्थव्यवस्था की बृद्धि दर कितने फीसदी रहने की सम्भावना है ?
उत्तर : ऋणात्मक 6.2 प्रतिशत। - ‘रात को रात कहो ‘ गजल संग्रह किसकी कृति है ?
उत्तर : सतीश रतन।
व्याख्या : हिमालय साहित्य एवं संस्कृति मंच द्वारा शिमला में सतीश रतन का गजल संग्रह ‘रात को रात कहो ‘ पुस्तक का लोकार्पण किया।
- हिमाचल प्रदेश के किस बॉक्सर ने स्पेन के कॉस्टलोन में आयोजित बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता ?
उत्तर : आशीष चौधरी। - हाल ही में हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का कौन सा बजट पेश किया ?
उत्तर : चौथा।
Himachal Current Affairs (1st Week of March 2021)
Read Also : More HP Current Affairs in Hindi
- India Post GDS Recruitment 2023 -Apply Online For 12828 Posts
- UPSC Civil Services Prelims Exam Question Paper GS 1 Pdf 2023
- Daily Current Affairs in Hindi -28 May 2023
- HPU Shimla All Notifications -27 May 2023
- PNB Manager & Officers Recruitment 2023 – Apply Online for 240 Posts