Himachal Pradesh (HP) Current Affairs 05 December 2022

Himachal Pradesh (HP) Current Affairs 05 December 2022

  1. हिमाचल प्रदेश सरकार कहां पर प्रदेश का पहला स्तनपान प्रबंधक बैंक स्थापित करने जा रही है ?
    उत्तर : मेडिकल कालेज नेरचौक, जिला मंडी।

व्याख्या : हिमाचल में मां के दूध का पहला बैंक बनेगा। इसके माध्यम से शारीरिक अक्षमता के चलते जिन माताओं में दूध की कमी होगी, अस्पताल में उनके नवजात के लिए प्रदेश सरकार मां का दूध उपलब्ध कराएगी। स्वास्थ्य विभाग इस योजना को नेशनल हैल्थ मिशन के तहत शुरू करेगा। सरकार जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्तनपान प्रबंधक बैंक स्थापित करेगा।

  1. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के निवासी रघुनाथ सिंह कुटलैहडय़ां को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रेष्ठ दिव्यांग अवार्ड से अलंकृत किया । उन्होंने किस नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ?
    उत्तर : साइकिलिंग में।

व्याख्या : साइकिलिंग में स्वर्ण पदक जीत चुके ऊना शहर के वार्ड नंबर एक निवासी रघुनाथ सिंह कुटलैहडय़ां को श्रेष्ठ दिव्यांग अवार्ड से अलंकृत किया गया। वल्र्ड डिस्ऐबिलिटी डे दिवस के उपलक्ष्य पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने रघुनाथ को सम्मानित किया।

Himachal Pradesh (HP) Current Affairs 05 December 2022

Read Also : More Himachal Pradesh Current Affairs

Leave a Comment

error: Content is protected !!