HP Current Affairs -1st Week of July 2022
- “हिमालयन गद्दी यूनियन” कितनी उपजातियों के साथ गद्दी शब्द जोड़ने की मांग कर रहे हैं ?
उत्तर : छः उपजातियों के साथ।
व्याख्या : गद्दी समुदाय की छह उप-जातियों के समूह हिमालयन गद्दी यूनियन के अनुसार चंबा के भरमौर में उक्त छह उपजातियों के कुछ लोगों के साथ गद्दी शब्द जुड़ा है, लेकिन छह उपजातियां ऐसी है, जिनके आगे राजस्व अभिलेख में गद्दी शब्द किन्हीं कारणों से छूट गया है, यह उपजातियां बाड़ी, हाली, सिप्पी, ढोगरी, रेहाड़े और लोहार हैं।
- “भड़ाल्टू नृत्य” हिमाचल प्रदेश के किस जिले का लोकनृत्य है ?
उत्तर : सिरमौर ।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित हुए पुस्तक मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान चूड़ेश्वर लोकनृत्य सांस्कृतिक मंडल के कलाकारों ने भेड़ की खाल ओढ़कर भड़ाल्टू नृत्य प्रस्तुत किया। मुंह पर राख मलकर, घास फूस के आभूषण पहने कलाकारों ने मंच पर आदिकाल में भेड़ पालकों द्वारा किए जाने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। भेड़ पालक ईष्ट देव शिरगुल महाराज के समक्ष भेड़ बकरियों की रक्षा के लिए यह नृत्य करते थे।
- एशिया-ओसेनिया चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की किस महिला खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में इंडविजुअल में 24 घंटे के स्टेडियम रन में 204.314 किमी की दूरी तय करके नया नेशनल रिकार्ड कायम किया है।
उत्तर : अंजू सैणी।
व्याख्या : एशिया-ओसेनिया चैंपियनशिप के दौरान मंडी जिला की बल्ह घाटी के कुम्मी गांव की अल्ट्रा डिस्टेंस रनर अंजु सैणी ने अल्ट्रा रनिंग में नया नेशनल रिकार्ड कायम किया है। अंजु के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम को बंगलूर में हुई अतंरराष्ट्रीय एशिया- ओसेनिया चैंपियनशिप के महिला वर्ग में सिल्वर मेडल मिला है। प्रतियोगिता में अंजु सैणी ने इंडविजुअल में 24 घंटे के स्टेडियम रन में 204.314 किमी की दूरी तय करके नया नेशनल रिकार्ड कायम किया है।
- हिमाचल प्रदेश आबकारी एवम कराधान विभाग ने जून महीने कितना जीएसटी का संग्रहण किया ?
उत्तर : 372 करोड़ रुपये।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश आबकारी एवम कराधान विभाग ने जून महीने 372 करोड़ रुपए जीएसटी का संग्रहण किया ।
- जिला मंडी के निवासी चेतन्य गुप्ता को संगीत के क्षेत्र में बेतरीन प्रदर्शन के लिए हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्डस लंदन की ओर से किस पुरस्कार से नवाजा गया ?
उत्तर : हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लंदन फॉर आउट स्टेंडिंग वर्क एज ए वोकलिस्ट एंड गिटारिस्ट अवार्ड।
व्याख्या : संगीत क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए चैतन्य को हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लंदन फॉर आउट स्टेंडिंग वर्क एज ए वोकलिस्ट एंड गिटारिस्ट अवार्ड से नवाजा गया। चैतन्य को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान दिया गया है।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने के मामले में हिमाचल प्रदेश विशेष श्रेणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थान पर रहा है ?
उत्तर : दूसरे स्थान।
व्याख्या : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने के मामले में हिमाचल प्रदेश विशेष श्रेणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरे स्थान पर रहा है।
HP Current Affairs -1st Week of July 2022
Read Also : More Current Affairs of Himachal Pradesh
- HRTC Conductor Exam Question Paper Pdf 2023 -HPPSC Shimla
- Bank of Baroda Senior Manager Recruitment 2023 -Apply Online
- Himachal Pradesh Current Affairs -1st Week of December 2023
- HPPSC Shimla Junior Scale Stenographer Recruitment 2023
- HPPSC Shimla Assistant Librarian Recruitment 2023