HP Current Affairs – 2nd Week of September 2021
- हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में अध्ययन कर रही किस छात्रा को हिमाचल के लिए भारत निर्वाचन आयोग का यूथ आइकन बनाया गया ?
उत्तर : मुस्कान।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला की दृष्टिबाधित पीएचडी छात्रा एवं बेहतरीन गायिका मुस्कान को हिमाचल के लिए भारत निर्वाचन आयोग का यूथ आइकॉन बनाया। मुस्कान शिमला जिला के चिड़गांव के दूर-दराज गांव सिन्दासली की रहने वाली है।
- एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश किस स्थान पर रहा ?
उत्तर : तीसरे स्थान पर।
व्याख्या : एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश 57.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। भारत सरकार ने समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना के तहत एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम में 6-59 महीने के बच्चों ,किशोरों, 15-49 वर्ष की प्रजनन आयु की महिलाओं के आयु वर्ग को शामिल किया गया है।
- 804 मेगावाट की प्रस्तावित जंगीथोपन परियोजना हिमाचल के किस जिले में प्रस्तावित है ?
उत्तर : किन्नौर। - केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 के अनुसार IIT मण्डी का स्थान क्या रहा ?
उत्तर : 41 वां।
व्याख्या : नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2021 की इंजिनीरिंग श्रेणी में आईआईटी मण्डी की रैंकिंग 10 पायदान फिसलकर 41 वे रैंक पर पहुँच गई। ओवरआल श्रेणी में आईआईटी मंडी 15 पायदान लुढ़ककर 82 वें नंबर पर पहुँच गई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला देशभर के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में भी शामिल नहीं हो पाया। विश्विद्यालय श्रेणी में शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ़ बायो टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस सोलन का देश भर में 89 वां रैंक रहा। एनआईटी हमीरपुर को 99 वें रैंक मिला। आर्किटेक्चर श्रेणी में एनआईटी हमीरपुर का 23 वां रैंक रहा।
- जाला देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है जहाँ हाल ही में आसमानी बिजली गिरने से मूर्तियाँ खण्डित हो गई ?
उत्तर : बिलासपुर।
व्याख्या : उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत सवाहन में जाला देवी मंदिर में हाल ही में आसमानी बिजली गिरने से मूर्तियाँ खंडित हो गई।
- चम्बा जिले के खिलाडी वरुण शर्मा का संबंध किस खेल से हैं ?
उत्तर : हॉकी।
व्याख्या : भारतीय हॉकी टीम के खिलाडी वरुण शर्मा ने हाल ही में हुए ओलिंपिक खेलों में भाग लिया। जिसमें हॉकी टीम ने जीत दर्ज की थी।
- हिंदी दिवस पर हिमाचल प्रदेश कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा किसे राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया गया ?
उत्तर : खेम चंद शर्मा ।
व्याख्या : सचिवालय के अनुभाग अधिकारी खेमचंद शर्मा को हिंदी दिवस पर हिमाचल प्रदेश कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन्हे सचिवालय अधिकारी वर्ग में हिंदी में बेहतरीन कार्य और बाकी कर्मचरियों को हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
- हिमाचल प्रदेश के किस जिला में सरकारी क्षेत्र के पहले 20 विस्तरों की क्षमता वाले आदर्श नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया गया ?
उत्तर : जिला मंडी।
व्याख्या : मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के रघुनाथ का पधर में प्रदेश के पहले सरकारी क्षेत्र के 20 विस्तरों की क्षमता वाले आदर्श नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया गया।
HP Current Affairs – 2nd Week of September 2021
Read Also : More HP Current Affairs
- India Post GDS Recruitment 2023 -Apply Online For 12828 Posts
- UPSC Civil Services Prelims Exam Question Paper GS 1 Pdf 2023
- Daily Current Affairs in Hindi -28 May 2023
- HPU Shimla All Notifications -27 May 2023
- PNB Manager & Officers Recruitment 2023 – Apply Online for 240 Posts