HP Current Affairs (3rd & 4th Week of June 2021)
- हिमाचल प्रदेश पर्यावरण सूचना केंद्र द्वारा हरित कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में अभी तक कितने सर्टिफिकेट कोर्स व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं ?
उत्तर : चार सर्टिफिकेट कोर्स व प्रशिक्षण कार्यक्रम।
महत्वपूर्ण तथ्य :
चार सर्टिफिकेट कोर्स व प्रशिक्षण कार्यक्रम :
- पीपल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर व पैरा-टैक्सोनॉमी
- बायोडायवर्सिटी रजिस्टर की तैयारी
- भारत सरकार-यूएनडीपी-जीईएफ परियोजना-सिक्योर हिमालय के तहत पीबीआर पर केंद्रित पैरा-टैक्सोनॉमी
- मूल्य संवर्धन और एनटीएफपी (पशु मूल) का विपणन- जंगली मधुमक्खी पालन और प्रसंस्करण
हरित कौशल विकास कार्यक्रम :
हरित कौशल विकास कार्यक्रम भारत वर्ष के युवाओं को पर्यावरण और वन क्षेत्र में लाभकारी रोजगार तथा स्वरोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाने हेतु कौशल विकास एक पहल है। हरित कौशल विकास कार्यक्रम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के कौशल भारत मिशन के अनुरूप है। यह कार्यक्रम तकनीकी ज्ञान और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता वाले हरित कौशल श्रमिकों को विकसित करने का प्रयास करता है। हिमाचल प्रदेश पर्यावरण सूचना केंद्र की स्थापना भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में पर्यावरणीय सूचना के महत्व को समझते हुए एक योजना कार्यक्रम के रूप में की गई थी।
- हिमाचल प्रदेश के किस जिला के कलाकारों द्वारा स्वर्णिम हिमाचल थीम पर आधारित गीत ‘‘स्वर्णिम हिमाचल गीत’’ गाया गया ?
उत्तर : जिला कुल्लू।
महत्वपूर्ण तथ्य :
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने स्वर्णिम हिमाचल थीम पर आधारित कुल्लू जिला के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गाया गया ‘‘स्वर्णिम हिमाचल गीत’’ भी जारी किया।
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड जिला ऊना में कितनी क्षमता का अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट स्थापित करेगा ?
उत्तर : 125 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता का।
महत्वपूर्ण तथ्य :
प्रदेश सरकार इथेनॉल प्लांट और उच्च क्षमता युक्त रेल-फैड पीओएल टर्मिनल स्थापित करने के लिए ऊना जिले में लगभग 70 एकड़ भूमि प्रदान करेगी। इथेनॉल उत्पादन के लिए प्रदेश के काँगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के अलावा पंजाब के निकटवर्ती जिलों होशियारपुर और रूपनगर से भी चावल और मक्की इत्यादि प्रमुख कच्चा माल ख़रीदा जाएगा।
- ‘माई एक्सपीरियंस ड्यूरिंग कोविड-19’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर : डॉ. अविनाश राय खन्ना
महत्वपूर्ण तथ्य :
‘माई एक्सपीरियंस ड्यूरिंग कोविड-19’ पुस्तक राष्ट्रिय रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रभारी डॉ. अविनाश राय खन्ना ने लिखी है। जिसका विमोचन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया।
- हिमाचल प्रदेश की कितनी नई पंचायतें ई-पंचायतें बनेगी ?
उत्तर : 412
महत्वपूर्ण तथ्य :
राज्य में ई-पंचायत को प्रभावी तथा सफल संचालन को देशभर में अव्वल मन गया है। राज्य को ई-पंचायत प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए लगातार दो वर्ष 2020 तथा 2021 में भारत सरकार ने ई -पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया है।
- टोक्यो ओलम्पिक-2021 के लिए क्वालीफाई करने वाले आशीष चौधरी किस खेल से संबंध रखते हैं ?
उत्तर : बॉक्सर
महत्वपूर्ण तथ्य :
बॉक्सर आशीष चौधरी का संबंध मंडी जिला से है। वर्तमान में आशीष धर्मपुर में तहसील कल्याण अधिकारी के पद में कार्यरत है। आशीष चौधरी हिमाचल के पहले बॉक्सर हैं , ओलंपिक में खेलेंगे। आशीष पूर्व में नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक ले चुके हैं। इंडोनेशिया में हुई एशिया टेस्ट इवेंट इंटरनेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके हैं।
अन्य हिमाचली जिन्होंने ओलम्पिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया :
अंजुम मोदगिल -निशानेबाजी
निसाद -ऊँची कूद
- हिमाचल के किस आयोग द्वारा ‘ई-दाखिल’ पोर्टल की शुरुआत की ?
उत्तर : राज्य उपभोक्ता आयोग।
मत्वपूर्ण तथ्य :
हिमाचल प्रदेश में कोई दुकानदार ठगी करता है तो इसकी शिकायत करने के लिए राज्य उपभोक्ता आयोग ने ई-दाखिल पोर्टल की शुरआत की। बिजली, पानी टेलीफोन के बिल ज्यादा आने पर भी आयोग में शिकायत की जा सकेगी। चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई से भी सामान ख़रीदा हो , उसमे खोट मिलने पर भी आयोग में शिकायत कर सकेंगे।
- क्लाइमेट स्मार्ट सिटी असेसमेंट सर्वे में शिमला को देश भर में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर : 16 वां
महत्वपूर्ण तथ्य :
केंद्र सरकार की ओर से देश भर के 125 से ज्यादा शहरों में करवाए गए क्लाइमेट स्मार्ट सिटी असेसमेंट सर्वे में शिमला को 16 वां रैंक मिला है। प्रदेश भर में शिमला प्रथम स्थान पर रहा।
- कुल्लू जिले के किस युवक ने पर्यावरण का सन्देश देने के लिए कुल्लू से केरल तक 2800 किलोमीटर का पैदल सफर पूरा किया ?
उत्तर : वीरेंद्र ठाकुर।
महत्वपूर्ण तथ्य :
वीरेंंद्र ने कुल्लूू से केरल तक पदयात्रा पूरी की है। 43 दिनों तक की गई पद यात्रा का मकसद अधिक से अधिक पैदल चलने और वाहन का कम से कम प्रयोग करने की ओर लोगों को प्रेरित करना है।
- चम्बा जिले के किस युवक को इंडियन आइकन अवार्ड दिया जाएगा ?
उत्तर : सनी सूर्यवंशी।
महत्वपूर्ण तथ्य :
चुराह के सनी सूर्यवंशी को वर्ष 2021 के इंडियन आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। .यह अवार्ड हर वर्ष देश के 151 व्यक्तियों को दिया जाता। है सनी सूर्यवंशी ने अपने कॉलेज के दूसरे वर्ष में अपने कुछ सहपाठियों के साथ मिलकर एक संस्था बनाई और गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू किया।
HP Current Affairs (3rd & 4th Week of June 2021)
Read Also : Himachal Pradesh General Knowledge
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025