HP Current Affairs -3rd Week of October 2023
- हिमाचल सरकार ने राज्य चयन आयोग के गठन और क्लास थ्री परीक्षाओं की प्रक्रिया के लिए किस कमेटी का गठन किया है?
उत्तर : सानन कमेटी।
व्याख्या : हिमाचल में क्लास थ्री यानी ग्रुप सी की भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग का गठन किस तरह से होगा और परीक्षाओं की प्रक्रिया क्या रहेगी, इसको लेकर दीपक सानन कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष दीपक सानन है।
- प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वन क्षेत्रों में कितने ईको-पर्यटन स्थल चिन्हित किए गए हैं?
उत्तर : ग्यारह।
व्याख्या : प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वन क्षेत्रों में 11 ईको-पर्यटन स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें पालमपुर वन मंडल में स्वार, सौरभ वन विहार, न्यूगल पार्क, बीड़-बिलिंग, पार्वती वन मंडल में कसोल, खीर गंगा व सुमारूपा, सिराज में सोझा, कोटगढ़ में नारकंडा और शिमला वन मंडल के तहत शोघी कैंपिंग स्थल व पोटर हिल कैंपिंग स्थल शामिल हैं।
- हिमाचल में किस स्थान में बैलेट बॉक्स वेयरहाउस बनाया जा रहा है?
उत्तर : बिलासपुर।
व्याख्या : प्रदेश में होने वाले पंचायती राज चुनावों के दौरान अब हिमाचल बाहरी राज्यों से बैलेट बॉक्स नहीं मंगवाएगा। अब जल्द ही हिमाचल का भी अपना बैलेट बॉक्स द वेयरहाउस होगा। इसके लिए बिलासपुर शहर के 5 समीप बंदला रोड पर जमीन चिन्हित कर ली गई है। करीब दो बीघा जमीन को स्टेट इलेक्शन कमीशन के 5 नाम करवाया जाएगा। वहीं, इसके बाद जल्द ही इस 1 बैलेट बॉक्स वेयर हाउस का आगामी कार्य शुरू होगा।
- चाइनीज ताइपे में शुरू हुई विश्व कप कोर्फबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल के कितने खिलाड़ी भाग ले रहे हैं?
उत्तर : पांच।
व्याख्या : चाइनीज़ ताइपे में शुरू हुई विश्वकप कोर्फबाल चैंपियनशिप में 14 खिलाडिय़ों में पांच हिमाचली भी भाग ले रहे हैं। भारतीय टीम में हिमाचल के विशाल शर्मा (सरकाघाट) मंडी चौथी बार, इंदुबाला (भरेड़ी) हमीरपुर उपकप्तान, बलजिंद्र कौर कुल्लू, तमन्ना कुमारी (सरकाघाट) मंडी व यामिनी ढिल्लो (रामपुर बुशहर) शिमला तीसरी बार प्रदर्शन करेगी।
- हिमाचल सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए “दर्शन सेवा” योजना के तहत कितने बस रूट शुरू किए जा रहे हैं?
उत्तर : 100.
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। इसी क्रम में दर्शन सेवा योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों से प्रदेश के भीतर तथा अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए भी लगभग 100 नए बस रूट आरंभ किए जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं को भी प्रदेश व प्रदेश के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों में आने जाने की बेहतरीन सुविधा मिल सके।
- हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री प्री- वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है?
उत्तर : बिलिंग में।
व्याख्या : पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बिलिंग में 26 अक्तूबर से दो नवंबर तक पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री प्री- वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इसके लिए दुनिया भर के 33 देशों से 186 विदेशी पायलटों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
HP Current Affairs -3rd Week of October 2023
Read Also : More Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi
- HP TET JBT Question Paper Pdf November 2025

- AIIMS Bilaspur (HP) Senior Residents Recruitment 2025

- JSV Division Sarkaghat Para Cook And Para Helper Recruitment 2025

- HPPSC Shimla Scientific Assistant And Assistant Director Recruitment 2025 -Apply Online

- HPPSC Shimla HPFS (ACF) Preliminary Examination, 2025 Result
