HP Current Affairs – 4th Week of September 2021

HP Current Affairs – 4th Week of September 2021

  1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की सहारा योजना का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया है ?
    उत्तर : “मुख्यमंत्री सहारा योजना”

व्याख्या : हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल ने सहारा योजना का नाम परिवर्तित कर “मुख्यमंत्री सहारा योजना” करने को स्वीकृति प्रदान की। इसी तरह हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का नाम परिवर्तित कर “मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना” तथा हिमाचल हेल्थकेयर योजना-हिमकेयर का नाम परिवर्तित कर “मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना-हिमकेयर” रखने का भी निर्णय लिया गया।

  1. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ‘बुनकर सेवा व डिजाइन रिसोर्स केन्द्र’ की स्थापना की जाएगी ?
    उत्तर : जिला कुल्लू में।

व्याख्या : केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने कुल्लू के अटल सदन में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सेवा व समर्पण अभियान के अंतर्गत हस्तशिल्प एवं हथकरघा कारीगरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

  1. हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में कितने बुनकर पंजीकृत है ?
    उत्तर : 13572

व्याख्या : प्रदेश में वर्तमान में 13572 पंजीकृत बुनकर हैं जिनकी आजीविका बुनाई व कढ़ाई के हुनर से जुड़ी है।

  1. विश्व का सबसे ऊँचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कहाँ शुरू किया गया ?
    उत्तर : काजा (हिमाचल प्रदेश )

व्याख्या : काजा में विश्व का सबसे ऊँचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। यह स्टेशन जो इगो नेटवर्किंग कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया।

  1. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में ‘मेडिकल डिवाइस पार्क’ स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दी ?
    उत्तर : नालागढ़ (सोलन)

व्याख्या : यह पार्क 265 एकड़ जमीन पर 266.95 करोड़ रूपये की लागत से विकसित होगा। केंद्र सरकार इस पार्क को बनाने के लिए 100 करोड़ की ग्रांट इन ऐड जारी करेगी।

  1. हिमाचल प्रदेश का पहला हाइड्रो कॉलेज कहाँ स्थापित किया गया है ?
    उत्तर : बिलासपुर।
  1. इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में हिमाचल को देशभर में कौन सा स्थान हासिल हुआ ?
    उत्तर : सातवां।

HP Current Affairs – 4th Week of September 2021

Read Also : More HP Current Affairs

Leave a Comment

error: Content is protected !!