HP Current Affairs in Hindi -1st Week of May 2023

HP Current Affairs in Hindi -1st Week of May 2023

  1. हिमाचल प्रदेश का पहला हेलीपोर्ट कहां बनाया जाएगा?
    उत्तर : पालमपुर।

व्याख्या : प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए हर जिला में एक हेलिपोर्ट बनाने की तैयारी की है और इसी कड़ी में पहला हेलिपोर्ट पालमपुर में बनेगा।

  1. हिमाचल प्रदेश सरकार अब मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के स्थान पर कौन सी योजना लॉन्च करने जा रही है?
    उत्तर : राजीव गांधी स्वरोजगार योजना

व्याख्या : हिमाचल में स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है उद्योग विभाग मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के स्थान पर अब राजीव गांधी स्वरोजगार योजना लांच करने जा रहा है। राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के लागू होते ही इसका दायरा भी और बढ़ जाएगा स्वरोजगार के जितने माध्यम मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में थे, उनके अलावा डेंटल क्लीनिक की मशीनरी और औजार, मत्स्य इकाइयां, ई-टैक्सी के साथ एक मेगावाट तक के सोलर पावर प्रोजेक्ट भी राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के दायरे में आएंगे। ई-टैक्सी के लिए सरकार 50 फ़ीसदी उपदान अलग से देगी।

  1. जिला लाहुल स्पीति की स्पीति घाटी की महिलाओं को किस योजना के तहत प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे?
    उत्तर : इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि।

व्याख्या : जनजातीय जिला लाहुल स्पीति की स्पीति घाटी की महिलाओं (छोमो या नन) को प्रतिमाह 1500 रुपये मिलेंगे। 18 वर्ष और इससे अधिक आयु की इन महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि के रूप में यह राशि दी जाएगी।

  1. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में भारत का पहला जिओ डायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा?
    उत्तर: भागसुनाग (धर्मशाला)

व्याख्या : पर्यटन नगरी मकलोडगंज के भागसूनाग में भारत का पहला जिओ डायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। भागसूनाग में 250 से 300 मिलियन (30 करोड़) वर्ष पुरानी चट्टानें पाई गई है। इन चट्टानों की पहचान जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक एलएन अग्रवाल ने की। उन्होंने बताया था कि इन चट्टानों की उत्पति हिमालय के साथ हुई है और यहां भागसूनाग में भारत का पहला जियो डायवर्सिटी पार्क बन सकता है।

  1. हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी विभागों का डाटा एकीकृत करने के लिए “हिम डाटा पोर्टल” के विकास के लिए किससे एमओयू हस्ताक्षर किए?
    उत्तर : इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस

व्याख्या : हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी विभागों का डाटा एकीकृत करने के लिए “हिम डाटा पोर्टल” के विकास के लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एमओयू हस्ताक्षर किए।

  1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की किस सहायक आचार्य को युवा महिला वैज्ञानिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ?
    उत्तर : डॉ नीलम कुमारी

व्याख्या : हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ नीलम कुमारी को युवा महिला वैज्ञानिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

HP Current Affairs in Hindi -1st Week of May 2023

Read Also : More HP Current Affairs in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!