HP Current Affairs ( 3rd and 4th Week May 2021)
- कहाँ से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट का शुभारंभ किया ?
उत्तर : पीटरहॉफ शिमला।
व्याख्या : मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज पीटरहॉफ शिमला से होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए होम आइसोलेशन किट के 11 वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस किट में अनेक प्रकार की ऐसी वस्तुएं हैं जिनसे व्यक्ति के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
- कौन-सा राज्य मोबाइल सैंपलिंग करने वाला देश में पहला राज्य बना ?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश।
व्याख्या : राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में सैंपलिंग बढ़ाने के लिए राज्य ने कस्टमाइज्ड वाहनों के माध्यम से मोबाइल सैंपलिंग सेवाएं शुरू की है। ग्रामीण आबादी में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए राज्य ने अब जीवन धारा मोबाइल हेल्थ और वैलनेस केंद्रों के माध्यम से सैंपलिंग और परिक्षण सेवाएं शुरू की गई।
- किस बैंक /कंपनी द्वारा हिंदुस्तान के आखिरी गांव छितकुल गांव में एटीएम सेवा शुरू की ?
उत्तर : फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश के जिला किनौर का चितकुल गांव जो हिंदुस्तान का आखिरी गांव है। इस गांव में भारत की अग्रणी ग्रामीण फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी ने वित्तीय सेवाएं शुरू की। गांव में अभी तक एटीएम सुविधा नहीं थी और लोगों को बैंक या पैसे की निकासी के लिए सांगला जाना पड़ता था।
- उतर भारत की पहली हर्बल मंडी हिमाचल के किस जिले में बनेगी ?
उत्तर : सोलन ( बनलगी) में।
व्याख्या : जिला सोलन बनलगी में उतर भारत की पहली हर्बल मंडी बनेगी। प्रदेश में बीते करीब 15 वर्षों से आंवला , हरड , बहेड़ा , अनारदाना व अन्य औषधीय पौधों को रोपित करने की वन विभाग व किसानों द्वारा पहल की जा रही है।
- किस बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ‘जे-मुद्रा’ की शुरुआत की ?
उत्तर : जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड।
व्याख्या : मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने आज यहां जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ‘जे-मुद्रा’ का शुभारम्भ किया।
- प्रदेश वन विभाग के किस अधिकारी को भारत जैव विविधता पुरस्कार-2021 प्रदान किया गया ?
उत्तर : शिव कुमार।
व्याख्या : जिला लाहौल-स्पीति वन विभाग के अफसर शिव कुमार को कंज़र्वेशनर ऑफ़ वाइल्ड स्पेसीस केटेगरी के अंतर्गत भारत जैव विविधता पुरस्कार-2021 से नवाजा गया।
- हिमाचल प्रदेश की किस जगह में प्रदेश का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर बनाया गया ?
उत्तर : नाहन (सिरमौर ) - हिमाचल प्रदेश के कौन नेपाल के माउंट पुमोरि पर्वत को फतह करने वाले देश के पहले व्यक्ति बने ?
उत्तर : हेमराज।
व्याख्या : कुल्लू जिले के सोलंगनाला के मूल निवासी हेमराज ने नेपाल में माउंट पुमोरि की चोटी को फतह किया। इस चोटी को फतह करने वाले वे पहले भारतीय बने।
- हिमाचल में कोविड-19 की बजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष आयु तक प्रदेश सरकार द्वारा कितनी धनराशि दी जायेगी ?
उत्तर : 2500 रूपये प्रति बच्चा। - हिमाचल प्रदेश में मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से कितने घंटे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श व स्वास्थ्य सेवायें मिलेंगी ?
उत्तर : 12 घंटे। सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक।
व्याख्या : मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने 22 मई हिमाचल कोविड केयर एप्लीकेशन सहित ऑनलाइन परामर्श तथा उपचार के लिए बिलासपुर स्थित एम्स के साथ लोगों को जोड़ने के लिए ई-संजीवनी ओपीडी का भी शुभारम्भ किया। हिमाचल कोविड केयर एप्लीकेशन (मोबाइल ऐप) के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के स्वास्थ्य और उपचार की मॉनिटरिंग की जाएगी।
- हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी निति कब से लागू होगी ?
उत्तर : 1 जुलाई ,2021 .
व्याख्या : नई आबकारी निति 1 जुलाई, 2021 से 31 मार्च 2022 तक नौ महीनों के लिए लागू रहेगी। इसके तहत इस वर्ष 1829 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित करने की परिकल्पना की गई है, जो वित्त वर्ष 2020 -21 के मुकाबले 14 प्रतिशत बृद्धि के साथ 228 करोड़ रूपये अधिक है।
- हिमाचल प्रदेश में किस कम्पनी द्वारा “एयर एम्बुलेंस” सेवा शुरू की ?
उत्तर : निजी कंपनी चार्टर एयरक्राफ्ट सर्विसेज और केस्ट्रेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा।
व्याख्या : इस सेवा के शुरू होने से मरीज को 20 मिनट में शिमला से चंडीगढ़ शिफ्ट किया जा सकता है।
- स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना के अंतर्गत 65 से 69 आयु वर्ग की महिलाओं को कितनी पेंशन दी जायेगी ?
उत्तर : 1000 रूपये।
HP Current Affairs ( 3rd and 4th Week May 2021)
Read Also : More HP Current Affairs
- HPU Shimla All Notification -28 September 2023
- भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी
- HPU Shimla All Notification -27 September 2023
- HPU Shimla All Notification -26 September 2023
- HP Current Affairs -2nd Week of September 2023