HP Daily Current Affairs -15 January 2024
- हिमाचल प्रदेश का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कहां तैयार किया जा रहा है ?
उत्तर : धर्मशाला।
व्याख्या : ” मलीय कीचड़ और सेप्टेज प्रबंधन (एफएसएसएम) योजना” के तहत धर्मशाला के सकोह में प्रदेश का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो रहा है।
- हाल ही में जिला मण्डी की खुशबू शर्मा को उनकी किस पुस्तक के लिए मुंबई में आयोजित इंडिया ऑथर्स कॉन्क्लेव के दौरान आईएए लेखक पुरस्कार से नवाजा गया?
उत्तर : वन डिसीजन 1000 बेनिफिट में।
व्याख्या : मंडी की खलियार निवासी खुशबू शर्मा की हाल ही में “वन डिसीजन 1000 बेनिफिट में” पुस्तक प्रकाशित हुई। इस पुस्तक के लिए खुशबू शर्मा को मुंबई में आयोजित इंडिया ऑथर्स कॉन्क्लेव के दौरान आईएए लेखक पुरस्कार से नवाजा गया।
- हाल ही में कहां पर दुनिया के सबसे ऊंचे “फिडलहैड लंगडू स्कल्पचर” का लोकार्पण विधायक सुधीर शर्मा ने किया ?
उत्तर : धर्मशाला।
व्याख्या : जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती दाड़ी बाईपास चौक पर एशिया का पहला और दुनिया का सबसे ऊंचा फिडलहैड (लुंगड़ू) स्कल्पचर स्थापित किया गया है।
HP Daily Current Affairs -15 January 2024
Read Also : Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi
- HP Rural Development Department JOA (IT) Recruitment 2025
- Dhauladhar Army Primary School Palampur Teaching & Non-Teaching Staff Recruitment 2025
- Lakes of Himachal Pradesh | हिमाचल की प्रमुख झीलें
- HPU Shimla Latest Notifications -January 2025
- Major Rivers of Himachal Pradesh