HP GK in Hindi : Books and Authors of Himachal Pradesh [Part-12]
- ‘कुल्लुत देश की कहानी ‘ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) भगवान दास
(B) लालचंद्र प्रार्थी
(C) बी.एन. दतार
(D) शांता कुमार
उत्तर : (B) लालचंद्र प्रार्थी - “हिमालयन डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कुल्लू ,लाहौल एंड स्पीति ” के लेखक कौन है ?
(A) ए. पी. ऍफ़ हरकोर्ट
(B) ए. एच. फ्रैंक
(C) जी. कैम्पबेल
(D) पी चेटवुड
उत्तर : (A) ए. पी. ऍफ़ हरकोर्ट - “स्वास्थ्य का अनमोल मार्ग -प्राकृतिक चिकित्सा ” के लेखक कौन है ?
(A) स्वामी रामदेव
(B) आचार्य बालकृष्ण
(C) आचार्य देवव्रत
(D) श्री श्री रविशंकर
उत्तर : (C) आचार्य देवव्रत - किस प्रसिद्ध लेखक ने पर्वतीय क्षेत्र में खस गणराज्यों और मैदानी क्षेत्र के आर्य राजतंत्रों के बीच सम्पर्क का अपनी पुस्तकों में वर्णन किया है ?
(A) चाणक्य
(B) चरक
(C) पाणिनि
(D) व्यास
उत्तर :(C) पाणिनि - ” पोलिएंड्री इन हिमालयाज (Polyandary in Himalayas) के लेखक कौन है ?
(A) मियाँ गोवर्धन सिंह
(B) एम. एस. अहलूवालिया
(C) शांता कुमार
(D) डॉ वाई एस परमार
उत्तर : (D) डॉ वाई एस परमार - ‘तवारीख जुब्बल ,कोहिस्तान ,शिमला ‘ के लेखक कौन है ?
(A) रणजोर सिंह
(B) गणेश सिंह बेदी
(C) भगवान दास
(D) अच्छर सिंह
उत्तर :(C) भगवान दास - “उसने कहा था ” कहानी के लेखक कौन हैं ?
(A) लालचंद प्रार्थी
(B) शोभा सिंह
(C) पियुष ‘गुलेरी ‘
(D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी ‘
उत्तर : (D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी ‘ - सन 1983 में प्रथम ‘पहाड़ी कविता पुरस्कार ‘ किसे मिला था ?
(A) डॉ विरयाम सिंह
(B) श्री केशव
(C) टी एस नेगी
(D) धर्मपाल
उत्तर : (A) डॉ विरयाम सिंह - 1986 में प्रथम ‘वाई एस परमार साहित्य पुरस्कार ‘ किसे मिला ?
(A) मियाँ गोवर्धन सिंह
(B) श्री केशव
(C) विरयाम सिंह
(D) रंजीर सिंह
उत्तर :(A) मियाँ गोवर्धन सिंह - “किन्नर देश ” किसकी रचना है ?
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) देशराज डोगरा
(C) श्री केशव
(D) गरीब खान
उत्तर :(A) राहुल सांकृत्यायन - ‘हिस्टरी ऑफ़ पंजाब हिल स्टेटस ‘ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) विक्रम कायस्थ
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) एल सी प्रार्थी
(D) जे हचिंसन
उत्तर :(D) जे हचिंसन - डॉ पियूष गुलेरी की पुरस्कृत रचना ‘छोंटे ‘ क्या है ?
(A) उपन्यास
(B) नाटक
(C) कविता
(D) निबंध
उत्तर : (C) कविता - ‘प्राचीन हिमालय ‘ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) एल. सी. प्रार्थी
(B) वाई एस परमार
(C) एल पी पाण्डे
(D) एस एन जोशी
उत्तर : (C) एल पी पाण्डे - ‘हिमालयन आर्ट ‘ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) वी एन गोस्वामी
(B) एम एस रंधावा
(C) डब्ल्यू सी. आर्चर
(D) जे सी. फ्रैंक
उत्तर : (D) जे सी फ्रैंक - हिमाचल भूत, वर्तमान और भविष्य के लेखक कौन है ?
(A) मियाँ गोवेर्धन सिंह
(B) शांता कुमार
(C) देवराज शर्मा
(D) ठाकुर सेन नेगी
उत्तर : (C) देवराज शर्मा - ‘काँगड़ा पेंटिग्स ‘ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) सरदार शोभा सिंह
(B) एम एस रंधावा
(C) निकोलस रोरिक
(D) किशोरीलाल वैद्य
उत्तर :(B) एम एस रंधावा - न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन की आत्मकथा का शीर्षक क्या है ?
(A) लुकिंग बैक
(B) लुकिंग बिहाइंड
(C) लुकिंग पास्ट
(D) लुकिंग विदिन
उत्तर :(A) लुकिंग बैक - 1986 में हिंदी साहित्य के लिए प्रथम चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी ‘पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था ?
(A) सांगा पाण्डेय
(B) राजेश अग्रवाल
(C) श्री केशव
(D) विकास गुप्ता
उत्तर :(C) श्री केशव - ‘हिस्ट्री ऑफ़ मण्डी स्टेट ‘ पुस्तक लेखक कौन है ?
(A) ए के रंधावा
(B) ए के कौशल
(C) पी सी घूमल
(D) मनमोहन सिंह
उत्तर : (D) मनमोहन सिंह - ‘शिमला : अतीत और वर्तमान ‘ के लेखक कौन है ?
(A) जॉन सी. ओमान
(B) नॉर्थ क्रुक
(C) वाल सी. प्रिंसप
(D) एडवर्ड जे बक
उत्तर :(D) एडवर्ड जे बक - ‘लाजो ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?
(A) शांता कुमार
(B) एम आर ठाकुर
(C) अक्षर सिंह
(D) एम एस रंधावा
उत्तर : (A) शांता कुमार - ” हिमालयन पोलीएण्ड्री ” के लेखक कौन है ?
(A) देवराज शर्मा
(B) राम राहुल
(C) डी एन मजूमदार
(D) शांता कुमार
उत्तर :(C) डी. एन मजूमदार - ” हिमालयन पिलग्रीमेज ” के लेखक कौन कौन है ?
(A) बी. एन दतार
(B) एम. एन. दत्ता
(C) एम. एस. रंधावा
(D) एस. एल. नागर
उत्तर :(A) बी. एन. दतार - 1989 में उत्कृष्ट पहाड़ी साहित्य के लिए प्रथम पहाड़ी गाँधी बाबा कांशीराम पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(A) देवराज शर्मा
(B) राम राहुल
(C) जयदेव किरण
(D) अक्षर सिंह
उत्तर :(C) जयदेव किरण - ‘हिस्ट्री ऑफ़ मण्डी ‘ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) विक्रम कायस्थ
(B) शांता कुमार
(C) गरीब खान
(D) जयदेव किरण
उत्तर :(A) विक्रम कायस्थ - ‘धरती है बलिदान की ‘ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) वी. सी. ओहरी
(B) शांता कुमार
(C) अक्षर सिंह
(D) आनंद चंद
उत्तर : (B) शांता कुमार - ‘ बिलासपुर की कहानी ‘ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) राम राहुल
(B) टी एस नेगी
(C) अक्षर सिंह
(D) जयदेव किरण
उत्तर :(C) अक्षर सिंह - ‘हिमालयन सर्किट ‘ के लेखक कौन है ?
(A) जी डी खोसला
(B) गणेश सिंह
(C) भगवान दास
(D) शांता कुमार
उत्तर : (A) जी डी खोसला - ‘ एस टी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश ‘ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) रंजौर सिंह
(B) इ जे बक
(C) टी एस नेगी
(D) निकोलस रोरिक
उत्तर :(C) टी एस नेगी - ‘ हिमाचल के मंदिर ‘ के लेखक कौन है ?
(A) के मित्रा
(B) बल गोविन्द
(C) रंजौर सिंह
(D) किशोरी लाल वैद्य
उत्तर : (D) किशोरी लाल वैद्य
- ‘अर्की की गोरखा विजय’ के लेखक कौन है ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) सी. एल. दत्ता
(C) आर एल हाण्डा
(D) यु.एस.परमार
उत्तर : (D) यु.एस.परमार - जुब्बल के किस दरबारी कवि ने “ललित काव्यम ” लिखा ?
(A) गणेश चंद
(B) डॉ बंशीराम शर्मा
(C) कन्हैया लाल शर्मा
(D) डॉ कांशीराम
उत्तर : (C) कन्हैया लाल शर्मा
HP GK in Hindi : Books and Authors of Himachal Pradesh [Part-12]
Read Also : More HP Gk in Hindi
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh