HP GK in Hindi | History of District Hamirpur (MCQ)

HP GK in Hindi | History of District Hamirpur (MCQ)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. 1700 ई. से लेकर 1747 ई. तक काँगड़ा रियासत पर किसने शासन किया ?
    (A) आलम चंद
    (B) हमीर चंद
    (C) घमण्ड चंद
    (D) विजय राम चंद
    उत्तर : (B) हमीर चंद
  2. किस राजा ने हमीरपुर किले का निर्माण करवाया ?
    (A) हमीर चंद
    (B) त्रिलोकचंद
    (C) आलम चंद
    (D) संसार चंद
    उत्तर : (A) हमीर चंद
  1. 1748 ई. में सुजानपुर टिहरा की नींव किसने रखी थी ?
    (A) आलम चंद
    (B) हमीर चंद
    (C) कल्याण चंद
    (D) अभयचन्द
    उत्तर : (D) अभयचन्द
  2. कटोच वंश का संबंध किससे था ?
    (A) बिलासपुर
    (B) हमीरपुर
    (C) ऊना
    (D) चम्बा
    उत्तर : (B) हमीरपुर
  1. काँगड़ा किले पर महाराजा रणजीत सिंह के कब्जे के बाद राजा संसार चंद ने अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की ?
    (A) सुजानपुर टिहरा
    (B) भूम्पल
    (C) नेरी
    (D) नादौन
    उत्तर : (A) सुजानपुर टिहरा
  2. 1806 ई. -1846 ई. तक हमीरपुर किसके अधीन था ?
    (A) अंग्रेजों
    (B) सिक्ख
    (C) गोरखाओं
    (D) संसार चंद
    उत्तर :(B) सिक्ख
  1. 1806 ई. में हमीरपुर के महालमोरियाँ में गोरखों ने किस राजा को हराया था ?
    (A) हमीर चंद
    (B) संसार चंद
    (C) आलम चंद
    (D) अभय चंद
    उत्तर : (B) संसार चंद
  2. राजा संसार चंद ने मण्डी रियासत के किस राजा को नादौन जेल में 12 वर्षों तक कैद रखा था ?
    (A) बाण सेन
    (B) अजबर सेन
    (C) ईश्वरी सेन
    (D) सूरजसेन
    उत्तर : (C) ईश्वरी सेन
  1. 1761 ई. में सुजानपुर में चामुण्डा मंदिर का निर्माण किसने किया ?
    (A) घमण्ड चंद
    (B) अभय चंद
    (C) संसार चंद
    (D) आलम चंद
    उत्तर : (A) घमण्ड चंद
  2. सुजानपुर का नर्वदेश्वर मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया ?
    (A) आलम चंद
    (B) संसार चंद
    (C) अभय चंद
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) संसार चंद
  1. हमीरपुर कब काँगड़ा जिले की तहसील के रूप में हिमाचल प्रदेश में मिलाया गया ?
    (A) 1960 ई.
    (B) 1966 ई.
    (C) 1970 ई.
    (D) 1971 ई.
    उत्तर : (B) 1966 ई.
  2. हमीरपुर कब काँगड़ा से अलग होकर जिला बनाया गया ?
    (A) 1970 ई.
    (B) 1971 ई.
    (C) 1972 ई.
    (D) 1973 ई.
    उत्तर : (C) 1972 ई.

HP GK in Hindi | History of District Hamirpur (MCQ)

Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs

Leave a Comment