HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ)

HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. किस नदी के तट पर सिकंदर ने बारह स्तूपों का निर्माण करवाया, जो उसके भारत अभियान की गवाही दे रहे हैं ?
    (A) सतलुज
    (B) व्यास
    (C) रावी
    (D) यमुना
    उत्तर : (B) व्यास
  2. अपने प्राचीनतम ढांचे के लिए प्रसिद्ध गाँव जिसका नाम सिकंदर महान से जोड़ा जाता है ?
    (A) परागपुर
    (B) लोसर
    (C) मलाणा
    (D) कहलूर
    उत्तर : (C) मलाणा
  1. उस सेनापति का नाम क्या था जिसने सिकंदर को भारत विजय के लिए आगे बढ़ने के लिए मना किया था ?
    (A) फिलिप हैडियस
    (B) डेमरतुस
    (C) कोइनोस
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) कोइनोस
  2. अशोक ने हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर कुछ स्तूपों का निर्माण किया था ?
    (A) मण्डी
    (B) कुल्लुत की वादी
    (C) स्पीति
    (D) सोलन
    उत्तर : (B) कुल्लुत की वादी
  1. अपनी भारत विजय के बीच में व्यास नदी से आगे न बढ़ने के सिकंदर के निर्णय का मुख्य कारण क्या था ?
    (A) व्यास तथा अन्य नदियों में आई बाढ़
    (B) भारतीय शासकों द्वारा इक्कठी की गई बड़ी सेना का डर
    (C) अपने सरदारों का विद्रोह
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर :(C) अपने सरदारों का विद्रोह
  2. सिकंदर ने किस वर्ष व्यास नदी के तट पर कदम रखा था ?
    (A) 326 BC
    (B) 221 BC
    (C) 550 BC
    (D) 50 BC
    उत्तर : (A) 326 BC
  1. अशोक द्वारा हिमाचल प्रदेश की पौंटा घाटी में मिर्मित एक स्तूप का एक मुसलमान ने दिल्ली में कहाँ स्थानांतरित किया ?
    (A) चाँदनी चौक
    (B) पहाड़गंज
    (C) फिरोजशाह कोटला
    (D) शाहदरा
    उत्तर : (C) फिरोजशाह कोटला
  2. अशोक ने ने हिमाचल प्रदेश में बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए किस भिक्षु को भेजा ?
    (A) माझिज्म
    (B) कमल देव
    (C) चित्रवर्मा
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) माझिज्म
  1. कुल्लू के कलथ और काँगड़ा के चैतडू के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
    (A) समुद्रगुप्त
    (B) अशोक
    (C) हर्ष
    (D) समुद्रगुप्त
    उत्तर : (B) अशोक
  2. ह्वेनत्सांग ने भारत की यात्रा किस वर्ष की ?
    (A) 629 BC
    (B) 292 BC
    (C) 629 AD
    (D) 922 AD
    उत्तर : (C) 629 AD
  1. सन 480 -490 में गुप्त साम्राज्य के विघटन के पश्चात निम्नलिखित में से किसने अपने को एक शक्तिशाली शासक के रूप में स्थापित किया था ?
    (A) मिहिरकुल
    (B) तोरमाण
    (C) यशोवर्धन
    (D) हर्ष
    उत्तर : (B) तोरमाण
  2. तोरमाण कौन था ?
    (A) पाँचवी शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी व शासक
    (B) गुप्त वंश का एक इतिहासकार
    (C) सिकंदर की सेना का एक सरदार
    (D) चीन में बौद्ध धर्म का प्रचारक एक भिक्षु
    उत्तर : (A) पाँचवी शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी व शासक
  1. अपने वर्णन में किसने त्रिगर्ता को “पूर्व से पश्चिम 267 मील लम्बा तथा उतर दक्षिण 213 मील चौड़ा राज्य ” बताया है ?
    (A) पाणिनि
    (B) कल्हण
    (C) ह्वेनत्सांग
    (D) टॉलमी
    उत्तर : (C) ह्वेनत्सांग
  2. समुद्रगुप्त ने किस शताब्दी में हिमाचल प्रदेश के नवगठित राज्यों को अपने अधीन किया था ?
    (A) दूसरी शताब्दी
    (B) चौथी शताब्दी
    (C) छठी शताब्दी
    (D) सातवीं शताब्दी
    उत्तर : (B) चौथी शताब्दी
  1. किस भारतीय सम्राट के कुलिंदों ,यौधेयों व अर्जुनेयों को अपनी सम्प्रभुता स्वीकार करने के लिए बाध्य किया था ?
    (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
    (B) समुद्रगुप्त
    (C) महापद्म नन्द
    (D) कनिष्क
    उत्तर : (B) समुद्रगुप्त
  2. समुद्रगुप्त ने किस वर्ष हिमाचल प्रदेश के स्थानीय शासकों को अपनी प्रभुता स्वीकार करने की चुनौती भेजी थी ?
    (A) 310 ई.
    (B) 315 ई.
    (C) 340 ई.
    (D) 325 ई.
    उत्तर : (C) 340 ई.
  1. किस गुप्त सम्राट ने हिमाचल प्रदेश के राजाओं को अपना प्रभुत्व स्वीकार करने अथवा लड़ने की चुनौती दी थी ?
    (A) कुमारगुप्त
    (B) विष्णुगुप्त
    (C) समुद्रगुप्त
    (D) बुद्धगुप्त
    उत्तर : (C) समुद्रगुप्त
  2. चीनी यात्री ह्वेनत्सांग के अनुसार सन 500 में कुल्लू पर किसका शासन था ?
    (A) भूपाल
    (B) विहंगमणी पाल
    (C) रुद्रपाल
    (D) दतेश्वर पाल
    उत्तर : (B) विहंगमणी पाल
  1. फरिश्ता के अनुसार कनौज के किस राजा द्वारा नगरकोट के राजा को पराजित करने के बारे में कहा जाता है ?
    (A) जय चंद
    (B) ईशानवर्मन
    (C) जालौक
    (D) हर्षवर्धन
    उत्तर : (D) हर्षवर्धन
  2. 500 ई. में किस हूण शासक ने हिमाचल प्रदेश सहित भारत में जनजीवन को अस्त -व्यस्त कर दिया था ?
    (A) अत्तिला
    (B) तोरमाण
    (C) मिहिरकुल
    (D) इनमे से कोई नहीं
    उत्तर : (B) तोरमाण

HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ)

Read Also : Himachal Pradesh General Knowledge

Leave a Comment

error: Content is protected !!