HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ)
- किस नदी के तट पर सिकंदर ने बारह स्तूपों का निर्माण करवाया, जो उसके भारत अभियान की गवाही दे रहे हैं ?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) यमुना
उत्तर : (B) व्यास - अपने प्राचीनतम ढांचे के लिए प्रसिद्ध गाँव जिसका नाम सिकंदर महान से जोड़ा जाता है ?
(A) परागपुर
(B) लोसर
(C) मलाणा
(D) कहलूर
उत्तर : (C) मलाणा
- उस सेनापति का नाम क्या था जिसने सिकंदर को भारत विजय के लिए आगे बढ़ने के लिए मना किया था ?
(A) फिलिप हैडियस
(B) डेमरतुस
(C) कोइनोस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) कोइनोस - अशोक ने हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर कुछ स्तूपों का निर्माण किया था ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लुत की वादी
(C) स्पीति
(D) सोलन
उत्तर : (B) कुल्लुत की वादी
- अपनी भारत विजय के बीच में व्यास नदी से आगे न बढ़ने के सिकंदर के निर्णय का मुख्य कारण क्या था ?
(A) व्यास तथा अन्य नदियों में आई बाढ़
(B) भारतीय शासकों द्वारा इक्कठी की गई बड़ी सेना का डर
(C) अपने सरदारों का विद्रोह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :(C) अपने सरदारों का विद्रोह - सिकंदर ने किस वर्ष व्यास नदी के तट पर कदम रखा था ?
(A) 326 BC
(B) 221 BC
(C) 550 BC
(D) 50 BC
उत्तर : (A) 326 BC
- अशोक द्वारा हिमाचल प्रदेश की पौंटा घाटी में मिर्मित एक स्तूप का एक मुसलमान ने दिल्ली में कहाँ स्थानांतरित किया ?
(A) चाँदनी चौक
(B) पहाड़गंज
(C) फिरोजशाह कोटला
(D) शाहदरा
उत्तर : (C) फिरोजशाह कोटला - अशोक ने ने हिमाचल प्रदेश में बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए किस भिक्षु को भेजा ?
(A) माझिज्म
(B) कमल देव
(C) चित्रवर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) माझिज्म
- कुल्लू के कलथ और काँगड़ा के चैतडू के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) हर्ष
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर : (B) अशोक - ह्वेनत्सांग ने भारत की यात्रा किस वर्ष की ?
(A) 629 BC
(B) 292 BC
(C) 629 AD
(D) 922 AD
उत्तर : (C) 629 AD
- सन 480 -490 में गुप्त साम्राज्य के विघटन के पश्चात निम्नलिखित में से किसने अपने को एक शक्तिशाली शासक के रूप में स्थापित किया था ?
(A) मिहिरकुल
(B) तोरमाण
(C) यशोवर्धन
(D) हर्ष
उत्तर : (B) तोरमाण - तोरमाण कौन था ?
(A) पाँचवी शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी व शासक
(B) गुप्त वंश का एक इतिहासकार
(C) सिकंदर की सेना का एक सरदार
(D) चीन में बौद्ध धर्म का प्रचारक एक भिक्षु
उत्तर : (A) पाँचवी शताब्दी का एक हूण आक्रमणकारी व शासक
- अपने वर्णन में किसने त्रिगर्ता को “पूर्व से पश्चिम 267 मील लम्बा तथा उतर दक्षिण 213 मील चौड़ा राज्य ” बताया है ?
(A) पाणिनि
(B) कल्हण
(C) ह्वेनत्सांग
(D) टॉलमी
उत्तर : (C) ह्वेनत्सांग - समुद्रगुप्त ने किस शताब्दी में हिमाचल प्रदेश के नवगठित राज्यों को अपने अधीन किया था ?
(A) दूसरी शताब्दी
(B) चौथी शताब्दी
(C) छठी शताब्दी
(D) सातवीं शताब्दी
उत्तर : (B) चौथी शताब्दी
- किस भारतीय सम्राट के कुलिंदों ,यौधेयों व अर्जुनेयों को अपनी सम्प्रभुता स्वीकार करने के लिए बाध्य किया था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) महापद्म नन्द
(D) कनिष्क
उत्तर : (B) समुद्रगुप्त - समुद्रगुप्त ने किस वर्ष हिमाचल प्रदेश के स्थानीय शासकों को अपनी प्रभुता स्वीकार करने की चुनौती भेजी थी ?
(A) 310 ई.
(B) 315 ई.
(C) 340 ई.
(D) 325 ई.
उत्तर : (C) 340 ई.
- किस गुप्त सम्राट ने हिमाचल प्रदेश के राजाओं को अपना प्रभुत्व स्वीकार करने अथवा लड़ने की चुनौती दी थी ?
(A) कुमारगुप्त
(B) विष्णुगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) बुद्धगुप्त
उत्तर : (C) समुद्रगुप्त - चीनी यात्री ह्वेनत्सांग के अनुसार सन 500 में कुल्लू पर किसका शासन था ?
(A) भूपाल
(B) विहंगमणी पाल
(C) रुद्रपाल
(D) दतेश्वर पाल
उत्तर : (B) विहंगमणी पाल
- फरिश्ता के अनुसार कनौज के किस राजा द्वारा नगरकोट के राजा को पराजित करने के बारे में कहा जाता है ?
(A) जय चंद
(B) ईशानवर्मन
(C) जालौक
(D) हर्षवर्धन
उत्तर : (D) हर्षवर्धन - 500 ई. में किस हूण शासक ने हिमाचल प्रदेश सहित भारत में जनजीवन को अस्त -व्यस्त कर दिया था ?
(A) अत्तिला
(B) तोरमाण
(C) मिहिरकुल
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर : (B) तोरमाण
HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ)
Read Also : Himachal Pradesh General Knowledge
- HP Subordinate Allied Services Prelims Question Paper Pdf 2024
- Previous Year Question Paper-HP Allied Services
- HPU Shimla Latest Notification -07 September 2024
- SSC Constable GD Recruitment 2024 – Apply Online
- SPU Mandi JRF & Field Assistant Recruitment 2024