HP GK Question Answers (MCQ) For All HP Exam Part-28

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हिमाचल प्रदेश की किस देसी रियासत में लोगों ने अपने शासक द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध में अँग्रेजों की मदद करने के निर्णय के विरुद्ध पझौता आंदोलन छेड़ा था?
    (A) सिरमौर रियासत
    (B) सुकेत रियासत
    (C) कुल्लू रियासत
    (D) बुशहर रियासत
    उत्तर : (A) सिरमौर रियासत
  2. गदर आंदोलन के किस नेता को लाहौर षड्यन्त्र केस में मृत्यु दण्ड की सजा दी गई जिसे बाद में उम्रकैद में बदल दिया गया?
    (A) मथरादास
    (B) हरदेव
    (C) हृदयराम
    (D) मियां जवाहर सिंह
    उत्तर- (C) हृदयराम
  3. आजाद हिन्द फौज के प्रेरणात्मक गीत-कदम कदम बढ़ाए जा….के रचयिता कौन हैं?
    (A) बाबा कांशी राम
    (B) लाल चन्द प्रार्थी
    (C) राम सिंह ठाकुर
    (D) प्रो. यशपाल
    उत्तर- (C) राम सिंह ठाकुर
  4. हि.प्र. के किस जिले में स्वतंत्रता सेनानी चौधरी शेरजंग, माठा राम, दीप राम और सुनहरी देवी संबंधित हैं?
    (A) ऊना
    (B) कांगड़ा
    (C) सिरमौर
    (D) चम्बा
    उत्तर- (C) सिरमौर
  5. डॉ. यशवंत सिंह परमार ने फरवरी 1948 में सुकेत सत्याग्रह क्यों आरंभ किया?
    (A) सुकेत की प्रजा रियासत के जन-विरोधी शासन के फलस्वरूप बहुत बेचैन थी।
    (B) राजा लक्ष्मण सेन ने भारतीय संघ के विलय पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए थे।
    (C) सुकेत प्रजामंडल संवैधानिक सुधारों के लिए आंदोलन कर रहा था।
    (D) सुकेत का शासक दूसरे राजाओं को भारत संघ से विरत रहने के लिए उकसा रहा था।
    उत्तर : (B) राजा लक्ष्मण सेन ने भारतीय संघ के विलय पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए थे
  6. पहाड़ी रियासतों के हिमाचल प्रदेश में विलीनीकरण के मसले पर फरवरी 1948 में सोलन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?
    (A) राजा दुर्गा सिंह
    (B) पं. पद्मदेव
    (C) डॉ. यशवंत सिंह परमार
    (D) वीरभद्र सिंह
    उत्तर : (A) राजा दुर्गा सिंह
  7. 1914-15 के प्रसिद्ध मण्डी षड्यंत्र का नेतृत्व किसने किया था?
    (A) स्वामी कृष्णानन्द
    (B) पं. गौरी प्रसाद
    (C) शोभाराम
    (D) मियां जवाहर सिंह
    उत्तर : (D) मियां जवाहर सिंह
  8. अल्पकालीन सरकार (1948) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
    (A) सूरत सिंह वैद्य
    (B) वाई.एस. परमार
    (C) आत्माराम
    (D) शिवानंद रमौल
    उत्तर : (D) शिवानंद रमौल
  9. निम्नलिखित में से कौन ‘पझौता सत्याग्रह’ से संबंधित नहीं था?
    (A) सूरत सिंह वैद्य
    (B) वाई.एस. परमार
    (C) आत्माराम
    (D) शिवानंद रमौल
    उत्तर : (B) वाई.एस. परमार
  10. 1914-15 में हुआ मंडी षड्यंत्र किससे प्रभावित था?
    (A) पझौता समझौता
    (B) भटियात आंदोलन
    (C) ‘भाई दो, न पाई’ आंदोलन
    (D) गदर पार्टी
    उत्तर : (D) गदर पार्टी
  11. “हिमालयन हिल्स स्टेट रीजनल कौंसिल” के पहले अध्यक्ष कौन थे?
    (A) स्वामी पूर्णानंद
    (B) पं. पद्मदेव
    (C) शिवानंद रमौल
    (D) भास्करानंद
    उत्तर : (A) स्वामी पूर्णानंद
  12. 1911 ई. में दिल्ली दरबार में निम्नलिखित में से किसने भाग नहीं लिया था?
    (A) भगत चंद-जुब्बल
    (B) भूरी सिंह-चम्बा
    (C) अमर प्रकाश-सिरमौर
    (D) बलवीर सेन-क्योंथल
    उत्तर : (D) बलवीर सेन-क्योंथल
  13. 1946 ई. में सर्वप्रथम किस व्यक्ति ने “पहाड़ी राज्य” के निर्माण की माँग की थी?
    (A) वाई.एस. परमार
    (B) शिवानंद रमौल
    (C) पं. पद्मदेव
    (D) ठाकुर हजारा सिंह
    उत्तर : (D) ठाकुर हजारा सिंह

Read Also : Himachal Pradesh General Knowledge in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!