HP D.El.Ed/JBT Entrance Exam Solved Question Paper 2020

HP D.El.Ed/JBT Entrance Exam Solved Question Paper 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हिंदी

  1. ग्राह्य का विलोम शब्द है
    (A) प्राप्य
    (B) ज्योति
    (C) बाह्य
    (D) त्याज्य
  2. मनोज का पर्यायवाची है
    (A) राजीव
    (B) रतिपति
    (C) चीर
    (D) सरसिज
  3. घन का अर्थ नहीं है
    (A) हथौड़ा.
    (B) बादल
    (C) भांग
    (D) घटा
  4. झगड़ालू शब्द में प्रत्यय है
    (A) ड़ालू
    (B) गड़ालू
    (C) अलू
    (D) आलू
  5. जगन्नाथ का सन्धि विच्छेद है
    (A) जगन +नाथ
    (B) जगत्+नाथ
    (C) जग+नाथ
    (D) जगन+आथ
  6. उज्ज्वल का सन्धि विच्छेद है
    (A) उत्+ज्वल
    (B) उज+वल
    (C) उज्ज+वल
    (D) उज्+ज्वल
  7. शुद्ध शब्द है
    (A) चिन्ह
    (B) चिनह
    (C) चिह्न
    (D) चिहन
  8. निम्न शब्दों में शुद्ध है
    (A) कृपया
    (B) कृप्या
    (C) क्रिप्या
    (D) क्रिपया
  9. निम्न में पृथ्वी का पर्यायवाची नहीं है
    (A) उर्वी
    (B) वसुमति
    (C) धरणी
    (D) उद्क
  10. गंगा का पर्यायवाची नहीं है
    (A) सुरसरिता
    (B) त्रिपथगा
    (C) कर्वाल
    (D) जाहनवी
  11. चारपाई शब्द है
    (A) यौगिक
    (B) योगरूढ़
    (C) रूढ़
    (D) इनमें से कोई नहीं
  12. हाथ शब्द है
    (A) तत्सम
    (B) तद्भव
    (C) देशज
    (D) इनमें से कोई नहीं
  13. दरवाजे पर कोई आया है: में विशेषण है
    (A) निश्चय वाचक,
    (B) अनिश्चय वाचक
    (C) पुरुष वाचक
    (D) निज वाचक
  14. खिवैया शब्द के प्रत्यय है
    (A) बैया.
    (B) ऐया
    (C) खिव
    (D) अइया
  15. कनक, कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय में अलंकार है
    (A) यमक
    (B) श्लेष
    (C) अनुप्रास
    (D) रूपक,
  16. पीपर पात सरिस मन डोला में अलंकार है
    (A) रूपक
    (B) मानवीकरण
    (C) उपमा
    (D) अनुप्रास
  17. गजानन में समास है
    (A) बहुव्रीहि
    (B) तत्पुरुष
    (C) द्वन्द्व
    (D) द्विगु
  18. आजन्म में समास है
    (A) तत्पुरुष
    (B) अव्ययी भाव
    (C) द्वन्द्व
    (D) द्विगु
  19. पिलवाना में क्रिया है
    (A) अकर्मक
    (B) सकर्मक
    (C) द्विकर्मक
    (D) प्रेरणार्थक
  20. मुद्रा का अर्थ नहीं है
    (A) सिक्का
    (B) मुख का भाव
    (C) मोहर
    (D) राय
  21. र का उच्चारण स्थान है
    (A) कण्ठ
    (B) कण्ठोष्ठ
    (C) मूर्धा
    (D) तालु।
  22. ए का उच्चारण स्थान है
    (A) कण्ठ तालु
    (B) दन्तोष्ठ
    (C) मूर्धा
    (D) दन्त,
  23. निम्न शब्दों में से द्वित्व व्यंजन है
    (A) कच्चा
    (B) प्रसिद्ध
    (C) पद्धति
    (D) जत्था
  24. निम्न में से महाप्राण है
    (A) फ
    (B) ट
    (C) ब
    (D) ज
  25. बहुत छोटा मकान मुझे नहीं चाहिए में बहुत द्योतक है
    (A) क्रिया
    (B) संज्ञा
    (C) सर्वनाम
    (D) प्रविशेषण

ENGLISH

  1. Which is the longest pause’?
    (A) Apostrophe
    (B) Dash
    (C) Hyphen
    (D) Full stop
  2. Fill in the blanks :
    Please …….. your dog.
    (A) prevent
    (B) stop
    (C) restrain
    (D) subdue
  3. The teacher is popular …………his students.
    (A) among
    (B) to
    (C) with
    (D) far
  4. Happiness (Find out correct opposite word in meaning)
    (A) Contentment
    (B) Grief
    (C) Renunciation
    (D) Beautiful
  5. Fill in the appropriate determiner
    The ring is made of ……gold.
    (A) the
    (B) a
    (C) no determiner
    (D) any
  6. Which of the following is the correct spelt word
    (A) Happenned
    (B) Hapenned
    (C) Happened
    (D) Hapenned
  7. Identify the correct form of the adverb to fill in the blank :
    I have told you ……..
    (A) twice
    (B) many many times
    (C) one time
    (D) two times
  8. Apply the correct form of the verb
    She ……. a new dress last week.
    (A) has bought
    (B) has been buying
    (C) buys
    (D) bought
  9. Neha said to Isha, “Would you please open the window ?”
    In the above sentence Neha is ……….
    (A) Asking a question
    (B) Giving an instruction
    (C) Offering an advice
    (D) Making a request,
  10. Choose the set of words which are in the alphabetical order
    (A) Celebration, Celebrity, Center, Centimeter
    (B) Celebration, Centimeter, Celebrity, Centre
    (C) Centre, Centimeter, Celebrity, Celebration
    (D) Celebrity, Centre, Celebration, Centimeter
  11. Life is the task where many share the toll. Find out the synonym of toll
    (A) Burden
    (B) Fame
    (C) Dull
    (D) Sharp
  12. Select the correct word matching the prefix ‘in’
    (A) different
    (B) rest
    (C) law
    (D) came
  13. Choose the correct phrase
    Can they go shopping with us ? They are busy I wish they ………… with you now.
    (A) can go
    (B) are going,
    (C) could go
    (D) would
  14. Choose the correct word
    Posthumous
    (A) Cranky
    (B) Brilliant
    (C) Physically weak
    (D) After death
  15. Which of the following is a possessive noun
    (A) he
    (B) she
    (C) his
    (D) it
  16. Use correct adjective
    Mohan is the …………… boy in the class.
    (A) wise
    (B) wiser
    (C) wisest
    (D) no option
  17. Which of the following is correct proverb:
    (grammatically)
    (A) Grapes are sure
    (B) God helps those who help themselves
    (C) Pride has a falls
    (D) Barking dogs seldom bites
  18. I have…….. sheep.
    (A) lot
    (B) lot of
    (C) many
    (D) more
  19. Change into passive voice
    Never tell a lie
    (A) Let a lie never be told
    (B) Do not tell a lie
    (C) A lie is not told
    (D) Never tell a lie
  20. Correct spelling of the following
    (A) Senior
    (B) Seneor
    (C) Sineor
    (D) Seneir
  21. The synonym of “essential” is
    (A) enigma
    (B) prestigious
    (C) well-developed
    (D) necessary
  22. Fill in the blank with correct option:
    My grandfather walks very
    (A) quick
    (B) fastly
    (C) fast
    (D) nice
  23. Choose the correct word order
    (A) Why she did leave so early ?
    (B) Why did she leave so early ?
    (C) Why did so early she leave ?
    (D) Why so early did she leave ?
  24. Fill in the blanks with word of correct spelling. Please give me a ……… of paper.
    (A) peice
    (B) piece
    (C) piese
    (D) peace
  25. Select word of same meaning of the underlined word
    Take care not to get hurt with the steam from the kittle
    (A) Burnt
    (B) Bruised
    (C) Scalded
    (D) Cut

MATHEMATICS

  1. यदि एक त्रिभुज की दों भुजाएँ क्रमशः 8 सेमी और 11 सेमी और उसका परिमाप 32 सेमी है। त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा ?
    (A) 8√30 से.मी.²
    (B) 11√30 से.मी.²
    (C) 10√30 से.मी.²
    (D) 9√30 से.मी.²
  2. 16x² + 24x + 5 के गुणनखण्ड है?
    (A) (8x+5 )(2x+3 )
    (B) (4x+3 )(4x+6 )
    (C) (4x+5 )(4x+1 )
    (D) (4x+1 )(3x+2 )
  3. (5²)³+5³ का मान है ……………….
    (A) 5
    (B) 625
    (C) 10
    (D) 125
  4. संख्याओं 8, 16, 24 का LCM ज्ञात कीजिए
    (A) 24
    (B) 128
    (C) 48
    (D) 192
  5. 729 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए
    (A) 23
    (B) 17
    (C) 27
    (D) 37
  6. संख्या 3375 का घनमूल है… ..
    (A) 25
    (B) 35
    (C) 45
    (D) 15
  7. Tan (90°-A) =?
    (A) tan A
    (B) sec A
    (C) -cot A
    (D) cot A
  8. एक शंकु का वक्र पृष्ठिय क्षेत्रफल का सुत्र क्या है?
    (A) πr² l
    (B) 2πrl
    (C) πrl
    (D) 4πrl
  9. एक वर्ग जिसका भुजा 8 सेमी है, तो इसका परिमाप होगा?
    (A) 64 से.मी.
    (B) 32 से.मी.
    (C) 16 से.मी.
    (D) 8 से.मी.
  10. 2° X 3° X 4° का मान है
    (A) 2
    (B) 24
    (C) 3
    (D) 1
  11. एक दुकानदार 2400 रुपये में 80 वस्तुएं खरीदता है। और उन्हें 16% के लाभ पर बेचता हैं। एक वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये?
    (A) Rs. 35
    (B) Rs. 34.50
    (C) Rs. 36
    (D) Rs. 34.80
  12. एक सम बहुभुज की कितनी भुजाएं होगी यदि एक बाहरी कोण 24° हो ?
    (A) 20
    (B) 10
    (C) 25
    (D) 15
  13. बिंदुओं A (a, b) और B (-a, -b) के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए?
    (A) 4√a²-b²
    (B) 3√a²+b²
    (C) 5√a²+b²
    (D) 2√a²+b²
  14. एक 7 मीटर ऊंची भवन सेएक केवल टावर के शिखर का उन्नयन कोण 60है और इसके पाद का अबनमन कोण 45 है टावर की ऊचाई ज्ञात कीजिए ?
    (A) 5(√+1) मीटर
    (B) 4(√+1) मीटर
    (C) 2(√+1) मीटर
    (D) 7(√+1) मीटर
  15. AP का कौन सा पद: 3,8,13,18 ……… .. 78 है?
    (A) 15th
    (B) 16th
    (C) 17th
    (D) 18th
  16. 2500 का 20% है ………………..
    (A) 50
    (B) 5000
    (C) 500
    (D) 100
  17. शंकु का आयतन ……… है
    (A) πr²h
    (B) 1⁄3πr²h
    (C) 2⁄3πr²h
    (D) 4πr²h
  18. यदि 15 श्रमिकएक दीवार का निर्माण 48 घंटों में कर सकते हैं, तो उसी काम 30 घंटे में पूरा को करने के लिए कितने श्रमिकों की आवश्यकता होगी?
    (A) 20
    (B) 24
    (C) 12
    (D) 26
  19. यदि 9 सेमी ऊंचाई बाले एकलंब वृतीय शंकु का आयतन 48 & # 960; सेमी 3 है, तो इसके आधार का व्यास ज्ञात कीजिए?
    (A) 4 से.मी.
    (B) 8 से.मी.
    (C) 12 से.मी.
    (D) 6 से.मी.
  20. एक एसे घन की भुजा ज्ञात करें जिसका पृष्ठीय क्षेत्रफल 600 सेमी² है
    (A) 20 से.मी.
    (B) 30 से.मी.
    (C) 10 से.मी.
    (D) 5 से.मी.
  21. यदि 2x-1 = 14-x है, तो x का मान है
    (A) 4
    (B) 7
    (C) 5
    (D) 3
  22. 15 वर्ष बाद रवि की उम्र उसकी वर्तमान उम्र से चार गुना होगी। रवि की वर्तमान आयु क्या है?
    (A) 10 साल
    (B) 5 साल
    (C) 15 साल
    (D) 30 साल
  23. नीचे दिए गए आंकड़ों का माध्यक ज्ञात कीजिये :
    13, 16, 12, 14, 19,12, 14, 13, 14
    (A) 13
    (B) 14
    (C) 12
    (D) 19
  24. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 240 सेमी² है और विकर्णो में से एक 16 सेमी है। दूसरे विकर्ण की लंबाई क्या होगी।
    (A) 20 से.मी.
    (B) 10 से.मी.
    (C) 15 से.मी.
    (D) 30 से.मी.
  25. 10 सेमी त्रिज्या वाले एक गोलार्ध की कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल है (π = 3.14 लीजिये )
    (A) 940 से.मी.²
    (B) 942 से.मी.²
    (C) 1042 से.मी.²
    (D) 950 से.मी.²

GENERAL KNOWLEDGE

  1. भूरी सिंह संग्रहालय किस जिले में स्थितहै?
    (A) चम्बा
    (B) कुल्लू
    (C) बिलासपुर
    (D) कांगड़ा।
  2. व्यास नदी का संस्कृत नाम क्या था?
    (A) भद्रावती
    (B) विपाशा
    (C) इरावती
    (D) मंदाकनी
  3. बाबा कांशीराम को किस नाम से जाना जाता है?
    (A) हिमालय रत्न
    (B) पहाड़ी गाँधी
    (C) शिवालिक पुत्र
    (D) पर्वतीय नेहरु
  4. कौन सी मुक्केबाज महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण पदक जीतने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है?
    (A) एम सी मैरीकॉम
    (B) केटी टेलर
    (C) सिमरन जीत
    (D) पिंकी रानी
  5. जामलू देवता की पूजा कहाँ होती है?
    (A) मणिकर्ण
    (B) निर्मण्ड
    (C) मलाणा
    (D) वशिष्ठ
  6. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा “राष्ट्रीय आपातकाल” की घोषणा की जा सकती है?
    (A) अनुच्छेद-352
    (B) अनुच्छेद-370
    (C) अनुच्छेद-371
    (D) अनुच्छेद-395
  7. ATM का पूरा रूप है
    (A) Any Time Marketing
    (B) Any Time Money
    (C) Any Time Machine
    (D) Automated Teller Machine
  8. ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ कब मनाया जाता है?
    (A) 24 अप्रैल
    (B) 24 जनवरी
    (C) 24 सितम्बर
    (D) 24 अक्तूबर
  9. लवी मेला किस महीने में होता है?
    (A) सितम्बर
    (B) अक्तूबर
    (C) नवम्बर
    (D) दिसम्बर
  10. आसियन (ASEAN) का स्थापना कब हुई?
    (A) 1961 में
    (B) 1965 में
    (C) 1967 में
    (D) 1969 में
  11. शिमला समझौता कब हुआ?
    (A) 1962 में
    (B) 1972 में
    (C) 1974 में
    (D) 1976 में
  12. कैनबरा किस देश की राजधानी है?
    (A) इथियोपिया
    (B) ऑस्ट्रेलिया
    (C) न्यूजीलैंड
    (D) इण्डोनेशिया
  13. ‘संजय विद्युत परियोजना’ किस जिले में स्थित है?
    (A) किन्नौर
    (B) शिमला
    (C) लाहौल स्पीति
    (D) चम्बा
  14. हिमाचल की किस महिला ने मिसेज इंडिया ग्लोब 2018 का ताज जीता?
    (A) सुभाषनी चन्देल
    (B) डा. वंदना
    (C) आरती कटोच.
    (D) मीनाक्षी ठाकुर
  15. ‘दलीप ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है?
    (A) क्रिकेट
    (B) हॉकी.
    (C) टेनिस
    (D) फुटबॉल
  16. ‘सुही मेला’ किस जिले में मनाया जाता है?
    (A) ऊना
    (B) कांगड़ा
    (C) शिमला
    (D) चम्बा,
  17. राज्य के किस स्थान पर ‘बूढ़ी दिवाली’ का त्यौहार मनाया जाता है?
    (A) रेवालसर
    (B) मंडी
    (C) निरमंड,
    (D) बिलासपुर
  18. ‘पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
    (A) लाहौल स्पीति,
    (B) चम्बा
    (C) मण्डी
    (D) कांगड़ा
  19. ‘बड़ा भंगाल’ किस जिले में स्थित है?
    (A) ऊना
    (B) कांगड़ा
    (C) मण्डी
    (D) चम्बा
  20. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौन है?
    (A) विरेन्द्र कंवर
    (B) विपिन परमार (2019-20)
    (C) महेन्द्र सिंह
    (D) किशन कपूर
  21. हिमाचल प्रदेश में प्रथम रेडियो स्टेशन किस स्थान पर स्थापित किया गया था?
    (A) सोलन
    (B) बिलासपुर
    (C) ऊना
    (D) शिमला
  22. ‘बसोदन दर्रा’ किस जिले में स्थित है?
    (A) चंबा
    (B) कांगड़ा
    (C) किन्नौर
    (D) लाहौल-स्पीति
  23. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील
    कौन सी है?
    (A) गोविन्दसागर झील
    (B) पौंग झील
    (C) मणिमहेश झील
    (D) रिवाल्सर झील
  24. किसी राज्य के राज्यपाल बनने के लिए न्यूनतम
    आयु क्या है?
    (A) 30 वर्ष
    (B) 35 वर्ष
    (C) 25 वर्ष
    (D) 18 वर्ष
  25. हिमाचल प्रदेश में पर्वतारोहण संस्थान कहाँ है?
    (A) मनाली (कुल्लु)
    (B) धर्मशाला (कांगडा)
    (C) पंजपूला (चंबा)
    (D) सुन्दरनगर (मण्डी)

HP D.El.Ed/JBT Entrance Exam Solved Question Paper 2020

Read Also : HP JBT Entrance Exam Solved Paper 2019

Leave a Comment

error: Content is protected !!