HP Printing & Stationery Department Peon, Chowkidar, Packer Recruitment 2023
नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला- 171005 में दैनिक वेतन (₹ 375/- या जैसा कि सरकार द्वारा समय 2 पर संशोधित किया जाएगा ) पर चपरासी, चौकीदार, बांईडिंग मशीन परिचर तथा पैकर, सभी वर्ग IV के पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ।
Table of Contents
पदों का विवरण :
पद नाम | पदों की संख्या |
चपरासी (Peon), वर्ग IV (दैनिक वेतन पर) | कुल पद -02 (01 पद अनुसूचित जाति तथा 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग |
चौकीदार (Chowkidar) वर्ग IV (दैनिक वेतन पर) | कुल पद -03 (01 पद सामान्य वर्ग 01 पद अनुसूचित जाति तथा 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग ) |
बांईडिंग मशीन परिचर (Binding Machine Attendant) वर्ग IV (दैनिक वेतन पर ) | कुल पद -07 (03 पद सामान्य वर्ग, 01 पद अनुसूचित जाति 02 पद अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 01 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)) |
पैकर (Packer), वर्ग IV (दैनिक वेतन पर) | कुल पद = 02 {सामान्य वर्ग) |
पात्रता शर्तें:-
चपड़ासी
आयु सीमा | 18 से 45 वर्ष। |
(क) उम्मीदवार की आयु की गणना वर्ष के प्रथम दिवस अर्थात 01-01-2023 को मानी जाएगी। (ख) अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के विरुद्ध आवेदन करने वाले सम्बन्धित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी। अन्य प्रवर्गों से भरे जाने वाले पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा में कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी। | |
आवश्यक योग्यता | (क) अनिवार्य योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड / संस्था से दसवीं की परीक्षा या इसके समतुल्य परीक्षा पास की हो । (ख) वांछनीय योग्यता हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों, रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता । |
चौकीदार
आयु | 18 से 45 वर्ष। |
(क) उम्मीदवार की आयु की गणना वर्ष के प्रथम दिवस अर्थात् 01-01-2023 को मानी जाएगी। (ख) अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के विरुद्ध आवेदन करने वाले सम्बन्धित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी। अन्य प्रवर्गो से भरे जाने वाले पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा में कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी। | |
आवश्यक योग्यता | (क) अनिवार्य योग्यता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड / संस्थान से आठवीं पास। (ख) वांछनीय योग्यता हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों, रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता। |
बाईडिंग मशीन परिचर
आयु | 18 से 45 वर्ष। |
(क) उम्मीदवार की आयु की गणना वर्ष के प्रथम दिवस अर्थात 01-01-2023 को मानी जाएगी। (ख) अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के विरुद्ध आवेदन करने वाले सम्बन्धित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी। अन्य प्रवर्गो से भरे जाने वाले पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा में कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी। | |
आवश्यक योग्यता | (क) अनिवार्य योग्यता योग्यता किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड / संस्थान से आठवीं पास। (ख) वांछनीय योग्यता (i) हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों / रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता । (ii) साधारण बाईडिंग का ज्ञान । |
पैकर
आयु | 18 से 45 वर्ष। |
(क) उम्मीदवार की आयु की गणना वर्ष के प्रथम दिवस अर्थात 01-01-2023 को मानी जाएगी। (ख) अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के विरुद्ध आवेदन करने वाले सम्बन्धित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी। अन्य प्रवर्गो से भरे जाने वाले पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा में कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी। | |
(क) अनिवार्य योग्यता योग्यता (i) मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड / संस्थान से आठवीं पास या इसके समतुल्य । (ii) किसी सरकारी / अर्धसरकारी कार्यालय में पांच वर्ष का पैकर के पद पर व्यवहारिक अनुभव। | |
ख) वांछनीय योग्यता हिमाचल प्रदेश की रुढ़ियों / रीतियों और बोलियों का ज्ञान और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्तता। |
आवेदन कैसे करें :
अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा और आवेदन नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला- 171005 के कार्यालय में दिनांक 02-10-2023 को सांय 05-00 बजे तक पहुंच जाने चाहिएं। अधिसूचित जनजातीय / दुर्गम / कठिन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के आवेदन दिनांक 17-10-2023 को सांय 05–00 बजे तक इस कार्यालय में पहुंच जाने चाहिएं। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा । आवेदन पत्र के साथ मूल्यांकन प्रपत्र के अतिरिक्त अन्य प्रमाण पत्र / दस्तावेजों की प्रतिलिपियां संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
परीक्षा शुल्कः कोई परीक्षा शुल्क नहीं ।
चयन की योजना:-
हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग की अधिसूचना संख्या: पर (एपी.बी) बी ( 15 ) – 5 / 2014, दिनांक 17-04-2017 द्वारा वर्ग IV पदों के लिए चयन तय अंकों की प्रतिशतता के आधार पर किया जाएगा जो 85 अंकों से तय किये जायेंगे। उदाहरण के लिए; मैट्रिक में 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को 42.5 अंक दिए जाएंगे व तत्पश्चात पैरामीटर के आधार पर मूल्यांकन अनुसार अंक दिए जायेंगे ।
महत्वपूर्ण निर्देश:-
- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र में प्रदान की गई जगह में एक प्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो एवं आवश्यक योग्यता (ओं) और अनुभव, यदि कोई हो, आदि से सम्बन्धित सूचना सहित, आवेदन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 02-10-2023 को सांय 05-00 बजे तक या इससे पूर्व नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला-5 के कार्यालय में जमा करने होगें / पहुंच जाने चाहिए । जबकि अधिसूचित जनजातीय / दुर्गम / कठिन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 17-10-2023 होगी।
- उम्मीदवारों को उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने से पहले सावधानी से निर्देशों को पढ़ना होगा, जो मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग की वेबसाइट http://hppns.hp.gov.in में “Download Form” Tab पर उपलब्ध हैं जहां से उम्मीदवार इन दस्तावेजों की प्रतियों को डाऊनलोड कर सकते हैं ।
- अभ्यर्थियों को किसी भी बाद के चरण में अस्वीकृति से बचने के लिए विज्ञापन में वर्णित श्रेणी, आयु और आवश्यक योग्यता इत्यादि के संबंध में अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी होगी।
- अपूर्ण आवेदन या देय / अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन या आवेदन निर्धारित प्रारूप के अनुसार न होने पर या मूल्यांकन प्रपत्र संलग्न न करने पर आवेदन अस्वीकार / रद्द कर दिये जाएंगे तथा उससे सम्बन्धित कोई भी पत्राचार नहीं किया जायेगा।
- उम्मीदवारों का नाम हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
- अभ्यर्थी, वर्ग-IV के पद (पदों) के लिए तभी पात्र होगा / होगी यदि उसने हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल / संस्थान से आठवीं या दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो परन्तु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासियों को लागू नहीं होगी।
- सेवारत उम्मीदवार अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए अपने विभागाध्यक्ष / नियोक्ता को सूचना के साथ आवेदन कर सकते हैं। सेवारत उम्मीदवारों को मूल्यांकन में भाग लेने की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक वह संबंधित नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं लाते हैं।
- मूल्यांकन के समय सभी दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों को मूल रूप में प्रस्तुत करना होगा। यदि आवेदक इसमें विफल रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द / अस्वीकार कर दी जाएगी।
- आवेदन नियन्त्रक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, हि०प्र०, शिमला- 171005 को संबोधित करके पंजीकृत कवर / स्पीड पोस्ट द्वारा या व्यक्तिगत रुप में जमा करवाना होगा।
- आवेदन पत्र वाले लिफाफे के शीर्ष पर “चपरासी के पद के लिए आवेदन” अथवा “चौकीदार के पद के लिए आवेदन” अथवा “बांईडिंग मशीन परिचर के पद के लिए आवेदन” अथवा “पैकर के पद के लिए आवेदन” लिखा होना चाहिए।
Official Notification & Application Form | Click here |
Join WhatsApp Group | Click here |
HP Printing & Stationery Department Peon, Chowkidar, Packer Recruitment 2023
Read Also : More Govt Job Notification
- APS Dagshai Driver, Clerk, Warden Recruitment 2023
- Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2023 -Apply Online
- Solved GK Questions Asked In HP TET Shastri November 2023
- Solved GK Questions Asked in HP TET JBT November 2023
- CRI Kasauli Lab Attendant, Technician & Other Posts Recruitment 2023
I want to get a job of peon
I want to get a job of printing and binding
Ji
I am interested in chokidar post
I am aarti and I am interested to helpr job
I am Sunny Kumar chaukidar chaukidar chaprasi job
Chokidar