HPSSC Havildar Instructor/Quarter Master Havildar Question Paper
- हिमाचल प्रदेश का प्रथम मुख्यमंत्री कौन था ?
(A) शांता कुमार
(B) वीरभद्र सिंह
(C) डॉ वाय. एस. परमार
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक लघु उद्योग है ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) ऊना
(D) काँगड़ा - पिन पार्वती पहाड़ी चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल-स्पीति
(C) मण्डी
(D) बिलासपुर - ‘यमुना’ नदी वैदिक नाम है :
(A) कालिंदी
(B) पुरुष्णी
(C) असिक्नी
(D) अर्जीकिया - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में पंडोह झील अवस्थित है ?
(A) हमीरपुर
(B) चम्बा
(C) मंडी
(D) शिमला - हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर मुरांग दुर्ग स्थित है ?
(A) पूह
(B) सांगला
(C) केलांग
(D) काज़ा - जसवां राजसी राज्य का संस्थापक कौन था ?
(A) पूरबचंद
(B) अजयचन्द
(C) बीरचंद
(D) हरिचंद - दिल्ली के किस सुल्तान ने ज्वालामुखी मंदिर लूटा था ?
(A) मुहम्मद-विन-तुगलक
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) अल्लाउद्दीन खिलजी
(D) इब्राहिम लोदी - भंगानी के युद्ध में (1686 ईस्वीं) बिलासपुर के शासक भीमचंद को किसने हराया था ?
(A) अमरसिंह थापा
(B) महाराजा रणजीत सिंह
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं - शिमला नगरपालिका समिति की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1837
(B) 1842
(C) 1847
(D) 1852 - काँगड़ा में अनर्थकारी भूकंप कब आया था ?
(A) 4 अप्रैल, 1905
(B) 5 मई, 1905
(C) 6 जून, 1905
(D) 7 जुलाई, 1905 - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1970
(B) 1976
(C) 1985
(D) 1992 - हिमाचल प्रदेश में कितने वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है ?
(A) 30
(B) 32
(C) 35
(D) 36 - होली जल-विद्युत परियोजना की कार्यकारी एजेंसी कौन सी है ?
(A) HPSEB
(B) SJVNL
(C) NHPC
(D) BBMB - हिमाचल प्रदेश में कितने घरेलू वायु-पत्तन कार्यशील हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5 - ‘ हिमालयन पिलग्रीमेज’पुस्तक किसने लिखी ?
(A) डब्ल्यू जी. आर्चर
(B) डॉ वाय.एस. परमार
(C) बी. एन. दातार
(D) देवराज शर्मा - हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोगों द्वारा ‘छंभा’ लोकनृत्य किया जाता है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) चम्बा
(C) शिमला
(D) कुल्लू - हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर ‘पत्थर-का-खेल’ मेला मनाया जाता है ?
(A) अरकी
(B) कुफरी
(C) हलोग
(D) सराहन - हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर मनु मंदिर स्थित है ?
(A) रामपुर
(B) धर्मशाला
(C) सुंदरनगर
(D) मनाली - भाई हिरदाराम हिमाचल प्रदेश के किस जिले में संबंधित है ?
(A) मंडी
(B) काँगड़ा
(C) चम्बा
(D) शिमला - हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) कल्पा
(B) काज़ा
(C) रेकांग पिओ
(D) पूह - जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 82.80%
(B) 83.50%
(C) 84.70%
(D) 85.60% - हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर एशिया का सबसे बढ़ा ‘कार्प फिश फार्म’ स्थित है ?
(A) देवली
(B) स्लैप्पर
(C) पंडोह
(D) बरोट - एशिया का ‘आड़ू (पीच) का कटोरा है :
(A) कोटगढ़
(B) कसोल
(C) सलूणी
(D) राजगढ़
HPSSC Havildar Instructor/Quarter Master Havildar Question Paper
Read Also : More Previous Year Question Paper
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online