HPSSC JE Civil Post Code 826 Question Paper 2021

HPSSC JE Civil Post Code 826 Question Paper 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल जनसँख्या कितनी है ?
    (A) 6864602
    (B) 7072702
    (C) 7274804
    (D) 7476928
  2. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है ?
    (A) गोविंदसागर
    (B) महाराणा प्रताप सागर
    (C) पंडोह
    (D) रेणुका
  1. लदाराचा उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) किन्नौर
    (B) लाहौल-स्पीति
    (C) चम्बा
    (D) कुल्लू
  2. सुकेती हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
    (A) सतलुज
    (B) यमुना
    (C) ब्यास
    (D) चिनाब
  1. डोडरा-कवार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) चम्बा
    (B) शिमला
    (C) मण्डी
    (D) काँगड़ा
  2. जनजातीय लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने कौन सी प्रथम जल परियोजना कार्यान्वित की ?
    (A) रोंग टोंग
    (B) करछम बांगटू
    (C) नाथपा झाकरी
    (D) चमेरा
  1. बिलासपुर और हिन्दुर रियासतों के बीच युद्ध किस वर्ष हुआ ?
    (A) 630 AD
    (B) 680 AD
    (C) 720 AD
    (D) 790 AD
  2. दातारपुर रियासत की स्थापना किसने की ?
    (A) हरिचंद
    (B) घमंड चंद
    (C) सिबराम चंद
    (D) इनमें से कोई नहीं
  1. हिमाचल प्रदेश की प्रथम विधान -सभा में कितने सदस्य थे ?
    (A) 36
    (B) 42
    (C) 52
    (D) 68
  2. भारत के वायसराय का भूतपूर्व निवास कौन सा था ?
    (A) पीटरहाफ
    (B) बार्नेस कोर्ट
    (C) केनेडी हाउस
    (D) इनमें से कोई नहीं
  1. हिमाचल प्रदेश पहली बार केंद्र प्रशासित क्षेत्र के रूप में अस्तित्व में आया ?
    (A) 25 जनवरी, 1948
    (B) 15 अप्रैल, 1948
    (C) 25 जुलाई, 1950
    (D) 25 अगस्त 1950
  2. भाखड़ा जलविद्युत परियोजना की कार्यकारी एजेंसी कौन सी है ?
    (A) HPSEB
    (B) NHPC
    (C) BBMB
    (D) NTPC
  1. सिंधु अंतराष्ट्रीय विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) बाकनाघाट
    (B) बाथू
    (C) बद्दी
    (D) इंदोरा
  2. हिमाचल प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने किस वर्ष में कार्य करना प्रारम्भ किया ?
    (A) 1985
    (B) 1989
    (C) 1994
    (D) 1998
  1. ‘कंट्री लाइफ ‘ पुस्तक किसने लिखी ?
    (A) शांता कुमार
    (B) बाल गोबिंद
    (C) जी. डी. खोसला
    (D) नोराह रिचर्ड्स

HPSSC JE Civil Post Code 826 Question Paper 2021

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!