HPSSC JE Civil Post Code 826 Question Paper 2021

HPSSC JE Civil Post Code 826 Question Paper 2021

  1. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल जनसँख्या कितनी है ?
    (A) 6864602
    (B) 7072702
    (C) 7274804
    (D) 7476928
  2. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है ?
    (A) गोविंदसागर
    (B) महाराणा प्रताप सागर
    (C) पंडोह
    (D) रेणुका
  1. लदाराचा उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) किन्नौर
    (B) लाहौल-स्पीति
    (C) चम्बा
    (D) कुल्लू
  2. सुकेती हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
    (A) सतलुज
    (B) यमुना
    (C) ब्यास
    (D) चिनाब
  1. डोडरा-कवार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) चम्बा
    (B) शिमला
    (C) मण्डी
    (D) काँगड़ा
  2. जनजातीय लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने कौन सी प्रथम जल परियोजना कार्यान्वित की ?
    (A) रोंग टोंग
    (B) करछम बांगटू
    (C) नाथपा झाकरी
    (D) चमेरा
  1. बिलासपुर और हिन्दुर रियासतों के बीच युद्ध किस वर्ष हुआ ?
    (A) 630 AD
    (B) 680 AD
    (C) 720 AD
    (D) 790 AD
  2. दातारपुर रियासत की स्थापना किसने की ?
    (A) हरिचंद
    (B) घमंड चंद
    (C) सिबराम चंद
    (D) इनमें से कोई नहीं
  1. हिमाचल प्रदेश की प्रथम विधान -सभा में कितने सदस्य थे ?
    (A) 36
    (B) 42
    (C) 52
    (D) 68
  2. भारत के वायसराय का भूतपूर्व निवास कौन सा था ?
    (A) पीटरहाफ
    (B) बार्नेस कोर्ट
    (C) केनेडी हाउस
    (D) इनमें से कोई नहीं
  1. हिमाचल प्रदेश पहली बार केंद्र प्रशासित क्षेत्र के रूप में अस्तित्व में आया ?
    (A) 25 जनवरी, 1948
    (B) 15 अप्रैल, 1948
    (C) 25 जुलाई, 1950
    (D) 25 अगस्त 1950
  2. भाखड़ा जलविद्युत परियोजना की कार्यकारी एजेंसी कौन सी है ?
    (A) HPSEB
    (B) NHPC
    (C) BBMB
    (D) NTPC
  1. सिंधु अंतराष्ट्रीय विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) बाकनाघाट
    (B) बाथू
    (C) बद्दी
    (D) इंदोरा
  2. हिमाचल प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने किस वर्ष में कार्य करना प्रारम्भ किया ?
    (A) 1985
    (B) 1989
    (C) 1994
    (D) 1998
  1. ‘कंट्री लाइफ ‘ पुस्तक किसने लिखी ?
    (A) शांता कुमार
    (B) बाल गोबिंद
    (C) जी. डी. खोसला
    (D) नोराह रिचर्ड्स

HPSSC JE Civil Post Code 826 Question Paper 2021

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!