HPSSC Junior Engineer Question Paper 2021

HPSSC Junior Engineer Question Paper 2021

HP Gk Section

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर क्या है
    (A) 85.80%
    (B) 87.20%
    (C) 89.30%
    (D) इनमें से कोई नहीं
  2. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील हैं –
    (A) रेणुका
    (B) महाराणा प्रताप सागर
    (C) रिवालसर
    (D) इनमें से कोई नहीं
  3. प्रतिवर्ष कब हिमाचल दिवस मनाया जाता है ?
    (A) 25 जनवरी
    (B) 15 मार्च
    (C) 15 अप्रैल
    (D) 25 जून
  4. बैरा और सियूल हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदियां है ?
    (A) व्यास
    (B) सतलुज
    (C) चिनाब
    (D) रावी
  5. प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस उप-मण्डल में अवस्थित है ?
    (A) बंजार
    (B) बड़सर
    (C) भोरंज
    (D) सुजानपुर
  6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में भोजरी त्यौहार मनाया जाता है ?
    (A) चम्बा
    (B) कांगड़ा
    (C) ऊना
    (D) बिलासपुर
  7. न्यायाधीश मेहरचंद महाजन हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ?
    (A) मण्डी
    (B) कुल्लू
    (C) सिरमौर
    (D) काँगड़ा
  8. हिमाचल प्रदेश की उच्चतम पहाड़ी चोटी है –
    (A) किन्नर कैलाश
    (B) शिल्ला
    (C) परसाला
    (D) लिओ पार्जियाल
  9. हिमाचल प्रदेश के किस जिले का मुख्यालय सबसे कम ऊंचाई पर अबस्थित है ?
    (A) बिलासपुर
    (B) हमीरपुर
    (C) ऊना
    (D) सोलन
  10. मणिकरण गर्म पानी का सोता हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है ?
    (A) सोलन
    (B) शिमला
    (C) कुल्लू
    (D) किन्नौर
  11. पांगी घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है ?
    (A) चम्बा
    (B) लाहौल-स्पीति
    (C) मण्डी
    (D) इनमें से कोई नहीं
  12. हिमाचल प्रदेश किस वर्ष भाग -सी राज्य बना ?
    (A) 1948
    (B) 1950
    (C) 1951
    (D) 1958
  13. नालागढ़ का पुराना नाम क्या था ?
    (A) हिन्दूर
    (B) कहलूर
    (C) बनेड़
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
    (A) 1971
    (B) 1975
    (C) 1982
    (D) 1986
  15. इंडो-जर्मन प्रोग्राम के तहत मण्डी जिले में कहाँ पर एक ‘डेयरी डेवलपमेंट प्लांट’ निर्मित हुआ है ?
    (A) चक्कर
    (B) सुंदरनगर
    (C) दरंग
    (D) जोगिन्दरनगर

HPSSC Junior Engineer Question Paper 2021

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment