HPSSC Petrol Pump Attendant Question Paper 2021 : HP Gk Section
- हिमाचल प्रदेश में भोट और जाद है
(A) अनुसूचित जाति
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं - हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है
(A) 56673 वर्ग कि.मी.
(B) 57673 वर्ग कि.मी.
(C) 58673 वर्ग कि.मी.
(D) इनमें से कोई नहीं - जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात है
(A) 937
(B) 943
(C) 957
(D) 972 - देओली मत्स्यपालन केंद्र हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) किन्नौर - पांगी पर्वतमाला हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) चम्बा
(D) मण्डी
- विख्यात व्यक्तित्व श्री यशपाल शर्मा हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है ?
(A) हमीरपुर
(B) शिमला
(C) काँगड़ा
(D) कुल्लू - कालेश्वर मेला हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में मनाया जाता है ?
(A) काँगड़ा
(B) लाहौल-स्पीति
(C) मण्डी
(D) किन्नौर - फुलाईच त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) चम्बा
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) लाहौल-स्पीति - श्रीगटिंगू झील हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) ऊना
(D) बिलासपुर - त्रिगर्त राजसी राज्य को संस्थापित किया है
(A) सुशर्माचंद ने
(B) संसारचंद ने
(C) घमंडचंद ने
(D) आनंदचंद ने
- बिलासपुर नगर की संस्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1654 ई.
(B) 920 ई.
(C) 1850 ई.
(D) 1700 ई. - रामशहर किला हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) काँगड़ा
(D) चम्बा - हिमाचल प्रदेश के कौन से व्यक्ति को सामान्यता ‘सरदार -ए-जंग’ कहा जाता था ?
(A) जनरल जोरावर सिंह
(B) मेजर मेहर दास
(C) कप्तान बक्षी प्रताप सिंह
(D) बक्षी सत्यप्रकाश - चितकारा विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश में किस जगह पर स्थित है ?
(A) इंदोरा
(B) पालमपुर
(C) कुल्लुझुन्डा
(D) बाकनाघाट - काँगड़ा घाटी रेलवे मार्ग कितनी सुरंगों से गुजरता है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
HPSSC Petrol Pump Attendant Question Paper 2021
Read Also : More Previous Year Question Paper
- HPU Shimla Latest Notification -07 September 2024
- SSC Constable GD Recruitment 2024 – Apply Online
- SPU Mandi JRF & Field Assistant Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notification -06 September 2024
- JSV Division Amb Pump Operator, Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024