HPSSC Scientific Assistant Post Code 856 Question Paper 2021
HP General Knowledge Section
- हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(A) एम एच. बेग
(B) एम. आर. ठाकुर
(C) के. एल. मेहता
(D) एन. सी. नंदी
उत्तर : (A) एम एच. बेग - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में शहरी जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) शिमला
(B) काँगड़ा
(C) सोलन
(D) मंडी
उत्तर : (A) शिमला - सिगुर दर्रा काँगड़ा को किससे जोड़ता है ?
(A) मंडी
(B) ऊना
(C) हमीरपुर
(D) भरमौर
उत्तर : (D) भरमौर - मुल्किला पर्वत चोटी हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित हैं ?
(A) किन्नौर
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) कुल्लू
उत्तर : (C) लाहौल-स्पीति - कौन सी नदी विश्व प्रसिद्ध काँगड़ा और कुल्लू घाटियों का निर्माण करती है ?
(A) यमुना
(B) सतलुज
(C) चिनाब
(D) ब्यास
उत्तर : (D) ब्यास
- सुकेती जीवाश्म उद्यान हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
उत्तर : (A) सिरमौर - कुनिहार रियासत की स्थापना किसने की ?
(A) अजय देव
(B) अजय चंद
(C) अभोज देव
(D) बीर चंद
उत्तर : (C) अभोज देव - 1815 में ब्रिटिश और ….. के मध्य सिगौली संधि हस्ताक्षरित हुई थी।
(A) महाराजा रणजीत सिंह
(B) गुरु गोबिंद सिंह
(C) अमर सिंह थापा
(D) संसार चंद -ll
उत्तर : (C) अमर सिंह थापा - महात्मा गाँधी अपनी प्रथम यात्रा में शिमला में किस स्थान पर रुके थे ?
(A) वाईस रीगल लॉज
(B) शांति कुटीर
(C) पीटरहॉफ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) शांति कुटीर - हिमाचल प्रदेश की प्रथम विधान सभा में कितने सदस्य थे ?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
उत्तर : (C) 36
- कौन सा भारत के वाइसराय का भूतपूर्व आवास था ?
(A) पीटरहॉफ
(B) वाईस रीगल लॉज
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) (A) और (B) दोनों - किसने 2012 में 30वें ओलम्पिक खेलों में रजत पदक जीता था ?
(A) विजय कुमार
(B) अजय कुमार
(C) संजय कुमार
(D) विनय कुमार
उत्तर : (A) विजय कुमार - कड़छम वांगतू जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश में किस नदी पर निर्मित हुई है ?
(A) सतलुज
(B) ब्यास
(C) चिनाब
(D) रावी
उत्तर : (A) सतलुज - I E C विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) कल्लू झंडा
(B) बद्दी
(C) बाथू
(D) इंदोरा
उत्तर : (A) कल्लू झंडा - ‘ए हिस्ट्री ऑफ़ मंडी’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) विक्रम कायस्थ
(C) जे. हचिंसन
(D) डी. एन. मजूमदार
उत्तर : (B) विक्रम कायस्थ
HPSSC Scientific Assistant Post Code 856 Question Paper 2021
Read Also : More Previous Year Question Paper
- Famous Historical Buildings in Shimla
- River System of Himachal Pradesh (हिमाचल में नदियों का प्रवाह तंत्र)
- JSV Division Dehra Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- HPU Shimla Latest Notifications -18 September 2024
- Pahari Paintings of Himachal Pradesh