HPSSC Store Keeper Question Paper 2021
HP GK Section
- प्रसिद्ध ब्रजेश्वरी मंदिर हि.प्र. में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) काँगड़ा
(B) नाहन
(C) सुजानपुर
(D) चम्बा - हंगरेंग घाटी हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल -स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) मण्डी - भुण्डा त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) कुल्लू - हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
(A) चिनाब
(B) रावी
(C) सतलुज
(D) यमुना - हाटु पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) बिलासपुर
(C) हमीरपुर
(D) ऊना
- हिमाचल प्रदेश से प्रथम प्रेजिडेंट पुलिस मेडल पाने बाला था ?
(A) गंगीर सिंह
(B) सुनिल शर्मा
(C) चरणजीत सिंह
(D) एस.आर. चौधरी - जनगणना 2011 के अनुसार कौन से जिले की संख्या सर्वाधिक है ?
(A) काँगड़ा
(B) हमीरपुर
(C) बिलासपुर
(D) ऊना - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मणिमहेश यात्रा मनायी जाती है ?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) शिमला - हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला ‘लिटल तिबत ‘( छोटा तिब्बत) कहलाता है ?
(A) मण्डी
(B) काँगड़ा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) किन्नौर - गुलेर राजसी राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(A) हरिचंद
(B) सिबराम चंद
(C) मेघ चंद
(D) बीर चंद
- शिमला म्युनिसिपल कमिटी की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1852 A.D. (December 1851)
(B) 1872 A.D.
(C) 1882 A.D.
(D) 1892 A.D. - महात्मा गाँधी ने किस वर्ष प्रथम बार शिमला की यात्रा की ?
(A) 1911 A.D.
(B) 1921 A.D.
(C) 1931 A.D.
(D) 1941 A.D. - हिमाचल प्रदेश में भांखड़ा जल विद्युत परियोजना निष्पादन एजेंसी कौन सी है ?
(A) BBMB
(B) NHPC
(C) NTPC
(D) HPSEB - हिमाचल प्रदेश का कौन सा स्थान ‘एशिया के आड़ू के कटोरे ‘ के रूप में जाना जाता है ?
(A) रामपुर
(B) राजगढ़
(C) परागपुर
(D) नालागढ़ - कालाटोप वन्यजीव अभ्यारण्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) सिरमौर
(C) मंडी
(D) कुल्लू
HPSSC Store Keeper Question Paper 2021
Read Also : More Previous Year Question Paper
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति
- Religious beliefs and practices in Himachal Pradesh
- SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2024 – Apply Online
- IIT Mandi Sports Officer Recruitment 2024 -Apply Online