MTW Recruitment in Education Block Bhavarna -Kangra
शिक्षा खंड भवारना जिला काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आने वाले विभिन्न राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में मल्टी टास्क वर्कर के पदों को भरा जाना है

पाठशालाओं में मल्टी टास्क वर्कर के पदों के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज (स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी ) , आवेदन पत्र और पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ संलग्न करे :-
- स्कूल से घर की दूरी का पटवारी हल्का द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- बी पी एल प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- हिमाचली बोनाफाईड
- अगर आवेदनकर्ता द्वारा सम्बन्धित स्कूल को भूमि दान की गयी है, तो उसका प्रमाण पत्र
- यदि आवेदनकर्ता अपंग, विधवा, एकल नारी, तलाकशुदा है, तो प्रमाण पत्र सलंग्न करे
- बेरोजगार प्रमाण-पत्र
शैक्षणिक योग्यता : 5 वीं पास
वेतनमान : 5625/-
चयन प्रक्रिया :
- इसमे 30 नंबरों के आधार पर इनका चयन किया जाएगा।
- पांचवीं कक्षा पास को पांच नंबर,
- आठवीं पास को आठ नंबर
- विधवा या पति से अलग रहने वाली महिला को तीन नंबर
- स्कूल को भूमि देने वाले परिवार के सदस्य को तीन नंबर
- एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल कोटे के आवेदक को तीन नंबर
- बेरोजगार परिवार के सदस्य को भी तीन नंबर
- वर्कर के घर से स्कूल की दूरी के आधार पर दस नंबर
- इसमें डेढ़ किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक को दस नंबर
- दो किलोमीटर दायरे पर आठ,
- तीन किलोमीटर पर छह,
- चार किलोमीटर पर चार
- पांच किलोमीटर की दूरी पर दो नंबर दिए जाएंगे।
चयन कमेटी :
एसडीएम की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी/प्रिंसिपल/हेडमास्टर सचिव होंगे जबकि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष को सदस्य बनाया जाएगा।
MTW Recruitment in Education Block Bhavarna -Kangra
Read Also : More HP Govt Job
- District Court Mandi Clerk Recruitment 2023
- HP Ayush Vibhag Ayurvedic Medical Officers Recruitment 2023
- District Red Cross Society Kullu Care Giver, Audiologist & Other Posts Recruitment 2023
- HPU Shimla All Notification -02 June 2023
- IBPS RRB Xll Recruitment 2023 – Apply Online For 8594 Officers & Office Assistant Posts