Part Time Worker Recruitment in Patwar Circle of Sub-Division Gohar Mandi

Part Time Worker Recruitment in Patwar Circle of Sub-Division Gohar Mandi

उपमंडल गोहर के अधीनस्थ तहसील चच्योट में पटवार वृत्त बस्सी ,परवाड़ा , थरजून, मंझोठी ,धंगयारागलू व मौवी और तहसील बालीचौकी में पटवार वृत्त मठयाणी व थाची कुल 8 पटवावृतों में अंशकालीन श्रमिकों (चतुर्थ श्रेणी ) के पद भरे जाने है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

अंतिम तिथि :09/10/2020

शैक्षणिक योग्यता : उक्त पदों हेतु उम्मीदवार 10 वीं पास होना आवश्यक है।
आवेदनकर्ता हिमाचल प्रदेश / उसी पटवार क्षेत्र का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

वेतनमान : 3500/- प्रतिमाह मानदेय

क्रमांकप्रमाण पत्र
01योग्यता प्रमाण पत्र
02अधिसूचित क्षेत्र या पंचायत (यदि हो ) का प्रमाण पत्र।
03भूमिहीन परिवार जिसके पास भूमि 01 हेक्टेयर से कम हो का संबंधित राजस्व अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
04सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी बेरोजगार प्रमाण पत्र जिसमें यह प्रमाणित किया जाना भी अनिवार्य होगा कि उक्त परिवार में से कोई भी व्यक्ति सरकारी/अर्धसरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है।
05सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिसमें दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक हो
06एन एस एस प्रतियोगिता (एन. सी सी.)/भारत स्काउट एवं गाइड ) में विजेता प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि।
07गरीबी रेखा से नीचे (बी पी एल ) परिवार जिसकी वार्षिक आय 40,000 /- रु (चालीस हजार रु ) से कम हो,के सम्बन्ध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
08विधवा /तलाक शुद्धा /निराश्रित /एकल नारी (यदि हो ) से संबंधित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि।
09एक बेटी /अनाथ (यदि हो ) से सम्बंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि।
10पांच साल तक सरकारी या अर्धसरकारी संगठन में सम्बंधित पद पर यदि कार्य किया हो से सम्बंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (प्रत्येक वर्ष पूर्ण करने पर 0.5 अंक )

आयु सीमा : आवेदनकर्ता की आयु 01-01-2020 को 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें : आवेदन कर्ता निर्धारित पत्र पर पूर्ण विवरण सहित सम्बन्धित प्रमाण पत्रों के साथ उपमंडलाधिकारी (ना ) चच्योट उप मण्डल गोहर , जिला मंडी के कार्यालय में दिनांक 09 /10 /2020 तक जमा करवाए।

आवेदक को अपने दस्तावेजों सहित, सत्यापन /जाँच हेतु कार्यालय में निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार उपस्थित होना होगा

क्रमांकनाम पटवावृतआवेदन पत्रों की जांच की तारीख व समय
01.बस्सी ,परवाड़ा19 -10-2020 प्रात: 10 :00 बजे
02.थरजून, मंझोठी19-10-2020 सायं 2:00 बजे
03.मठयाणी व थाची20-10-2020 प्रात: 10 :00 बजे
04धंगयारागलू व मौवी20-10-2020 सांय 2 :00 बजे

Part Time Worker Recruitment in Patwar Circle of Sub-Division Gohar Mandi

इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती

Leave a Comment

error: Content is protected !!