Peon Recruitment in HP Election Department
हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग में मुख्यालय संवर्ग व जिला संवर्ग कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू व सिरमौर के अंतर्गत दैनिक मजदूरी पर चपड़ासी, वर्ग-IV (अराजपत्रित) के पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से सादे कागज पर आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30/04/2021
पदों का विवरण :
पद का नाम – चपड़ासी
संवर्ग का नाम, जिससे पद संबंधित है | पदों की संख्या |
1. निर्वाचन विभाग मुख्यालय , शिमला संवर्ग | 02(UR-01, SC-01) |
2. काँगड़ा जिला संवर्ग | 04 (UR-03, EWS-01) |
3. बिलासपुर जिला संवर्ग | EWS-01 |
4. कुल्लू जिला संवर्ग | OBC-01 |
5. सिरमौर जिला संवर्ग | OBC-01 |
कुल | 09 |
अनिवार्य योग्यताएं : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या संस्थान से मेट्रिक परीक्षा पास हो।
आयु : 18 और 45 वर्ष के बीच , उम्मीदवार की आयु की गणना 01-01-2021 को मानी जाएगी।
आवेदन कैसे करें : अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेजों के साथ सादे कागज पर, मूल्यांकन प्रपत्र सहित, आवेदन करना होगा और आवेदन-पत्र हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग, ब्लॉक न. 38, एस. डी. ए. कॉम्प्लेक्स, कसुम्पटी शिमला-171009 में 30 -04 -2021 तक पहुँच जाने चाहिए।
महत्वपूर्ण निर्देश:-
आवेदक को आवेदन-पत्र के सबसे ऊपरी भाग पर उस जिला संवर्ग/मुख्यालय संवर्ग का नाम लिखना अनिवार्य होगा, जिसके अन्तर्गत वह चपड़ासी के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन करने जा रहा है।
आवेदन पत्र, सादे कागज़ पर, आवश्यक योग्यता(ओं) और अनुभव, यदि कोई हो, आदि के सम्बन्ध में सभी उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करने की तारीख अर्थात् 30-04-2021 तक जमा करने के लिए निर्धारित समाप्ति तिथि होगी।
निर्वाचन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला संवर्ग व मुख्यालय संवर्ग है। परिणामतः इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी एक जिला संवर्ग या मुख्यालय संवर्ग की रिक्ति के लिए ही आवेदन करना होगा।
अन्तिम चयन एवं नियुक्ति के बाद अभ्यर्थी को वही जिला संवर्ग/मुख्यालय संवर्ग आबंटित किया जाएगा, जो उसने अपने आवेदन-पत्र में भरा होगा तथा एक बार अलॉट किया गया जिला संवर्ग/मुख्यालय संवर्ग अन्तिम एवं अपरिवर्तनीय रहेगा।
परीक्षा शुल्क:- निर्वाचन विभाग द्वारा चपड़ासी के ऊपरवर्णित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कोई भी परीक्षा शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
परीक्षा की योजना:-
हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग की अधिसूचना संख्याः पर(एपीबी)बी(15)-5/2014, दिनांक 17-04-2017 द्वारा वर पदों के लिए चयन तय अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा जो 85 अंकों से तय किये जायेंगे। उदाहरण के लिए मैट्रिक में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को 42.5 अंक दिए जाएंगे, तत्पश्चात् निम्नलिखित पैरामीटर के आधार पर मूल्यांकन के बाद अंक दिए जाएंगे।
Official Website | Click here |
Official Notification & Application Form | Click here |
Peon Recruitment in HP Election Department
Read Also : More HP Govt Job
- NIT Hamirpur Associate Professor Recruitment 2023
- NIT Hamirpur Assistant Professor Recruitment 2023
- HPPSC Shimla Assistant Professor (CC) Home Science Result 2023
- JBT Appointment Order (2nd Waiting List) -DDEE Una
- UPSC Civil Services (Prelims) Recruitment 2023 : Apply Online