Rojgaar Sevak Recruitment in Panchayat Samiti Una
हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग में ग्राम रोजगार सेवक के पदों पर भर्ती, पंचायत समिति ऊना जिला ऊना हिमाचल प्रदेश द्वारा ग्राम रोजगार सेवक के पदों को भरने हेतु योग्य उम्मीदवारों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये गए है। इच्छुक उम्मीदवार 31-07-2020 तक आवेदन कर सकता है।
पदों विवरण
कुल पद : 05
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31-07-2020
न्यूनतम शैक्षणिक / तकनिकी योग्यता :
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2
- कम्प्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा
नियम व शर्तें :
- अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी हो।
- अभ्यर्थी शारीरिक व दिमागी रूप से स्वस्थ हो।
- अभ्यर्थी सरकारी सेवा से अयोग्य घोषित न किया हो या अनुशासनहीनता के कारणों से सेवा से न निकाला हो या स्वेच्छा से सेवानिवृति न ली हो।
- अभ्यर्थी को किसी न्यायालय द्वारा नैतिक पतन के कारण न दी गई हो।
- अभ्यर्थी द्वारा राज्य सरकार या ग्राम पंचायत का कोई देय न हो।
चयन प्रक्रिया :
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 व कम्प्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा
अनुभव ,अभ्यर्थी यदि एस सी/एस टी /ओ बी सी /बी पी एल से हो , अभ्यर्थी के घर से कोई भी सरकारी सेवा में न हो ,अभ्यर्थी संबंधित विकास खंड का निवासी हो , अपंग आदि को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी जो उक्त शर्ते पूरी करता हो , सादे कागज पर शिक्षा व अनुभव के प्रमाण पत्रों की छाया प्रति सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी पंचायत समिति ऊना को आवेदन कर सकते हैं।
Rojgaar Sevak Recruitment in Panchayat Samiti Una
इसे भी पढ़ें : 7852 अंशकालीन मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती
इसे भी पढ़ें : जल शक्ति डिवीज़न नूरपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती
- District Court Mandi Clerk Recruitment 2023
- HP Ayush Vibhag Ayurvedic Medical Officers Recruitment 2023
- District Red Cross Society Kullu Care Giver, Audiologist & Other Posts Recruitment 2023
- HPU Shimla All Notification -02 June 2023
- IBPS RRB Xll Recruitment 2023 – Apply Online For 8594 Officers & Office Assistant Posts
notify me for new post