Sawra Kuddu Hydro Electric Project HP | सावड़ा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना
सावड़ा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना हिमाचल के जिला शिमला में तैयार की गई है। यह परियोजना पब्बर नदी पर बनाई गई है। इस जल विद्युत परियोजना को हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (HPPCL) द्वारा तैयार किया गया है।
पब्बर नदी पर बनाई गई इस परियोजना की क्षमता 111 मेगावाट है। परियोजना से 386 मिलियन यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत उत्पादन होगा।
इसमें पियानों के आकार का Diversion वैराज बनाया गया है। इस परियोजना को तैयार करने में 2081.60 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है।
27 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना को मंडी से वर्चुअल माध्यम से लोगो को समर्पित किया ।
परियोजना में 11.365 किलोमीटर लंबी, 5 मीटर व्यास की भूमिगत सुरंग और 37 मेगावाट की 3 फ्रांसिस टरबाइनस लगाई गई हैं। परियोजना के प्रत्येक प्रभावित परिवार को 100 यूनिट बिजली प्रति माह 10 वर्षों के लिए मुफ्त में दी जाएगी।
परियोजना से होने वाली आय की एक प्रतिशत राशि भूमि विकास प्राधिकरण फंड के तहत परियोजना प्रभावितों को दी जाएगी। इसके अतिरिक्त परियोजना की लागत की 1.5 प्रतिशत राशि लाडा के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्र के विकास में खर्च की जाएगी।
Sawra Kuddu Hydro Electric Project HP | सावड़ा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना
Also Read : Himachal Pradesh Current Affairs
- HPNLU Shimla Clerk Written Exam Result 2022
- Indian Polity GK Question Answers (Lok Sabha)
- HP Current Affairs -4th Week of June 2022
- DC Office Solan JOA (IT), Peon Recruitment 2022
- भारत के राष्ट्रीय उद्यान, पक्षी विहार व अन्य जीव अभ्यारण्य (MCQ)