SMILE Scheme- Central Govt Scheme |स्माइल योजना
केंद्रीय सरकार ने देश के हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। जिनका सभी लाभ ले रहे हैं। इसी तरह केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा समाइल ( SMILE –Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise) योजना को शुरू किया गया। यह योजना ट्रांसजेंडर समुदाय और भिक्षुकों के कल्याण व उन्हें पुनर्वास प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
Table of Contents
स्माइल योजना : SMILE- Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने केंद्रीय क्षेत्र की योजना “स्माइल” (आजीविका और उद्यम के लिए वंचित व्यक्तियों की सहायता) को शुरू किया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की यह अंब्रेला योजना ट्रांसजेंडर समुदाय और भिक्षुकों के कल्याण व उन्हें पुनर्वास प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना से इन समुदायों के लोगों को फायदा होगा।
स्माइल योजना में “राष्ट्रीय पोर्टल और हेल्पलाइन” शुरू किया गया है। राष्ट्रीय पोर्टल और हेल्पलाइन से ट्रांसजेंडर समुदायों और भिक्षुकों की हर समस्या की जानकारी ली जाएगी और उनका समाधान किया जाएगा।
Read Also : HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme
स्माइल योजना की दो उप-योजनाएं :
स्माइल योजनाएं की दो उपयोजना है, जो ट्रांसजेंडर समुदायों और सुखों के लिए व्यापक कल्याण व पुनर्वास के उपाय प्रदान करती है
- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास की केंद्रीय योजना।
- भिक्षुकों के व्यापक पुनर्वास की केंद्रीय क्षेत्र योजना
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास की केंद्रीय योजना :
इस योजना में विभिन्न घटक शामिल है। यह नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे ट्रांसजेंडर छात्रों को स्नातकोत्तर तक छात्रवृत्ति प्रदान करता है, जिससे उन्हें अपनी शिक्षा को पूरी करने में सक्षम बनाया जा सके। इसके अलावा इसमें प्रधानमंत्री-दक्ष योजना के तहत कौशल विकास और आजीविका के भी प्रावधान हैं। यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ सम्मिलन में समग्र चिकित्सा स्वास्थ्य के जरिए यह चयनित अस्पतालों में जेंडर-रिऐफर्मेशन सर्जरी के लिए एक व्यापक पैकेज प्रदान करता है। ट्रांसजेंडर समुदाय और भीख मांगने के काम में लगे लोगों के लिए ‘गरिमा गृह’ के रूप में आवास सुविधा भोजन, कपड़े, मनोरंजन की सुविधाएं, कौशल विकास के अवसर और चिकित्सा सहायता आदि सुनिश्चित करती है। इसमें हर एक राज्य में ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठका प्रावधान किया गया है। यह अपराधों के मामलों की निगरानी करेगा और समय पर अपराधों का पंजीकरण, जांच व अभियोजन सुनिश्चित करेगा। वहीं, जरूरत होने पर राष्ट्रीय पोर्टल और हेल्पलाइन ट्रांसजेंडर समुदाय व भिक्षुकों को आवश्यक जानकारी और समाधान प्रदान करेगा।
भिक्षुकों के व्यापक पुनर्वास की केंद्रीय क्षेत्र योजना :
‘ भिक्षुकों का व्यापक पुनर्वास‘ – सर्वेक्षण व पहचान, जुटाव, बचाव/आश्रय गृह और व्यापक पुनर्वास पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।
इसके तहत दस शहरों – दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और अहमदाबाद में व्यापक पुनर्वास से संबंधित प्रायोगिक परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
यह योजना पहचान, चिकित्सा देखभाल, शिक्षा, व्यावसायिक अवसरों और आश्रय के कई आयामों के जरिए जरूरी सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखती है। मंत्रालय ने 2021-22 से 2025-26 तक इस योजना के लिए 365 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
SMILE Scheme- Central Govt Scheme |स्माइल योजना
- HP Current Affairs -1st Week of August 2022 (हिमाचल प्रदेश कर्रेंट अफेयर्स)
- Assistant Professor (History) Exam Question Paper 2017 -HPPSC Shimla
- HPSSC Staff Nurse Exam Post Code 933 Question Paper 2022
- HP GK Question Answer For All HP Exam Part -12 (Lakes of HP)
- HPSSC Hamirpur Sanitary Inspector Post Code 937 Question Paper 2022