Solved HP GK Questions Law Officer Post Code : 964 Exam 2022
- बिलासपुर के निकट बुन्दला धार निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) रोप-वे
(B) गोल्फ के मैदान
(C) पैरा-ग्लाइडिंग
(D) आइस-स्केटिंग
उत्तर : (C) पैरा-ग्लाइडिंग - निम्न में से कौन परशुराम पुरस्कार के विजेता है/हैं ?
(A) सुमन रावत
(B) चमन सिंह
(C) वीरेंदर शर्मा
(D) यह सभी
उत्तर : (D) यह सभी - कौन हिमाचल प्रदेश के द्वितीय मुख्यमंत्री बने ?
(A) रामलाल ठाकुर
(B) शांता कुमार
(C) पी. के. धूमल
(D) वीरभद्र सिंह
उत्तर : (A) रामलाल ठाकुर - कौन-सा स्पिति का सबसे बड़ा मठ है ?
(A) की
(B) ताबो
(C) गुरु घंटाल
(D) कारदंग
उत्तर : (A) की - हिडिम्बा देवी मंदिर किस शासक के द्वारा बनवाया गया था ?
(A) जय सिंह
(B) राम सिंह
(C) चेत सिंह
(D) बहादुर सिंह
उत्तर : (D) बहादुर सिंह - रोहरू मेला किस माह में मनाया जाता है ?
(A) जनवरी
(B) अप्रैल
(C) जुलाई
(D) अगस्त
उत्तर : (B) अप्रैल - ‘कुलूत देश की कहानी’ किताब के लेखक है-
(A) एल. सी. प्रार्थी
(B) एल. सी. पाण्डे
(C) आर. के. कौशल
(D) जे. एम.
उत्तर : (A) एल. सी. प्रार्थी - एच. आर. टी. सी. किस वर्ष अस्तित्व में आया?
(A) 1971
(B) 1974
(C) 1977
(D) 1980
उत्तर : (B) 1974 - सुमेज पनबिजली परियोजना हिमाचल प्रदेश की किस नदी पर बनायी गई है ?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चेनाब
उत्तर : (A) सतलुज - हिमाचल प्रदेश में कुल नगर-निगम की संख्या है –
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर : (D) 5
- भारतीय संघ के साथ औपचारिक रूप से विलय होने वाला प्रथम पर्वतीय राजशाही राज्य कौन सा था ?
(A) सुकेत
(B) हिन्दूर
(C) कहलूर
(D) ठेयोग
उत्तर : (D) ठेयोग - धामी गोलीबारी त्रासदी किस वर्ष में घटित हुई थी ?
(A) 1929
(B) 1933
(C) 1939
(D) 1942
उत्तर : (C) 1939 - जहांगीर किस वर्ष में काँगड़ा आए थे ?
(A) 1615
(B) 1618
(C) 1622
(D) 1626
उत्तर : (C) 1622 - कल्पा का पुराना नाम था
(A) चिन्नी
(B) बानेद
(C) देवरह
(D) हिन्दूर
उत्तर : (A) चिन्नी - डल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) बिलासपुर
(D) काँगड़ा
उत्तर : (D) काँगड़ा
Solved HP GK Questions Law Officer Post Code : 964 Exam 2022
Read Also : HP General Knowledge in Hindi
- Brief Geography of District Chamba -HP
- Himachal Pradesh GK MCQ Part -1
- IDBI Bank Ltd Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 – Apply Online
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025