Solved Paper Himachal Pradesh Administrative Services HPAS Prelims 2020 – l
- भारत के मानव विकास सूचकांक के निर्माण में निम्नलिखित चर / कारकों में से किसका उपयोग नहीं किया है ?
(A) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
(B) प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी
(C) रुग्णता
(D) ये सभी - प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब है:
(A) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य
(B) श्रम की सीमांत उत्पादकता सकारात्मक
(C) श्रम की सीमांत उत्पादकता ऋणात्मक
(D) (A) और (B) दोनों - मानव विकास सूचकांक लैंगिक असमानता को मापने के दौरान किस पैरामीटर का उपयोग नहीं करता है:
(A) लिंग अनुपात
(B) स्वास्थ्य
(C) शिक्षा
(D) आर्थिक संसाधनों पर कमान - SANKALP क्या प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है:
(A) ग्रामीण गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा
(B) शहरी गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा
(C) श्रेष्ठ शिक्षा
(D) युवाओं को बाजार प्रासंगिक प्रशिक्षण - भारत में राजकोषीय नीति का सुनहरा नियम है:
(A) केवल वर्तमान व्यय के लिए उधार लेना
(B) केवल सार्वजनिक निवेश के लिए उधार लेना
(C) केवल हमारे ऋण चुकाने के लिए उधार लेना
(D) बजट खर्च के लिए उधार लेना - निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन प्रदर्शन संकेतक का एक उदाहरण है?
(A) प्रति इकाई उत्पादन में प्रयोग कच्चा माल
(B) जनता या कर्मचारियों के शिकायतों की संख्या
(C) सतह की मिटटी में प्रदुषण सांद्रता
(D) भूजल स्तर में परिवर्तन - इनमें से कौन सा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का आयाम है ?
(A) शारीरिक
(B) राजनितिक
(C) पारिस्थितिकी
(D) परोपकारी - एनजीओ को विकास प्रक्रिया में मौजूद समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने और ठीक करने के लिए के रूप में मान्यता प्राप्त है –
(A) अनुकूल बालक
(B) प्रतिकूल बालक
(C) जादुई गोली
(D) अनमैजिक गोली - निम्नलिखित में से कौन सा धारणीय विकास के लिए प्राथमिक लक्ष्य है ?
(A) उत्सर्जन में बृद्धि
(B) कचरे और उत्सर्जन को खत्म करना
(C) उतसर्जन में घटाव
(D) उतसर्जन और कचरे को नियंत्रित करना - भारत का इको -मार्क लेबल है –
(A) एक नीला पक्षी
(B) एक मिटटी का वर्तन
(C) एक लाल गुलाब
(D) सफ़ेद खरगोश - निम्न में से किस करक के कारण प्रजातियों का सामूहिक विनाश नहीं होता है –
(A) ग्लोबल कूलिंग
(B) समुद्र का गिरता स्तर
(C) अत्याधिक बारिश
(D) शिकार - 40 वाट बिजली के बल्ब का उपयोग हर दिन 6 घंटे किया जाता है। 30 दिनों में इसकी खपत करने वाली विद्युत् इकाइयों की संख्या है:
(A) 12
(B) 1.2
(C) 2.4
(D) 7.2 - एक धीमें न्यूटॉन बमवारी के साथ के साथ U 235 परमाणु विखंडन में लगभग ऊर्जा का उत्पादन होता है:
(A) 50 MeV
(B) 100 MeV
(C) 200 MeV
(D) 930 MeV - दांतों को भरने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला दंत मिश्र धातु है:
(A) चांदी, पारा, टिन, ताम्बा और जस्ता
(B) चांदी, सोना, टिन, ताम्बा और जस्ता
(C) चांदी, पारा, टिन, ताम्बा और एल्युमिनियम
(D) सोना, पारा, टिन, ताम्बा और जस्ता - निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ पानी की कठोरता के लिए जिम्मेदार नहीं है?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) मैग्नीशियम कॉर्बोनेट
(C) कैल्शियम नाइट्रेट
(D) कैल्शियम हाइड्रोजन नाइट्रेट - पौधों के विभिन्न अंग जिसमें ल्यूकोप्लास्ट मौजूद हैं:
(A) जड़े और भूमिगत तना
(B) हरे पते
(C) फूल और फल
(D) तरुण तनों के हरे हिस्से - टेरीडोफाइटा में नहीं होतें हैं :
(A) पत्तियां
(B) तना
(C) जड़ें
(D) फूल - जानवरों के किस समूह में, शरीर की गुहा खून से भर जाता है?
(A) ऐनेलिडा
(B) आर्थ्रोपोडा
(C) निमेटोडा
(D) एकिनोडर्माटा - मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी से अक्सर खिलाडियों में ऐंठन होती है। इसका कारण है:
(A) पाइरुवेट का एथेनॉल में रूपांतरण
(B) पाइरुवेट का लैक्टिक अमल में रूपांतरण
(C) पाइरुवेट में ग्लूकोज़ का रूपांतरण नहीं होना
(D) पाइरुवेट का ग्लूकोज़ में रूपांतरण - प्राकृतिक भौगोलिक रूप से हिमाचल प्रदेश में पालमपुर, धर्मशाला और जोगिन्दरनगर निम्न में से किस क्षेत्र में आते हैं ?
(A) आर्द्र उष्ण कटिबंध
(B) उप समशीतोष्ण
(C) सम आर्द्र कटिबंध
(D) आर्द्र समशीतोष्ण - सन 1948 में निम्न में से कौन सी रियासत या ठकुराई महासू जिले का भाग नहीं बनी?
(A) कोटी
(B) दरकोटी
(C) घुंड
(D) आनी - ‘ज़ाहोर’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले का तिब्बती नाम है?
(A) किन्नौर
(B) मंडी
(C) लाहौल स्पीति
(D) कुल्लू - हिमाचल प्रदेश की बर्फ से ढकी किस चोटी की बनावट स्विटज़रलैंड की मैटरहॉर्न जैसी है?
(A) गेफांग
(B) रियो परग्युल
(C) जोरकनदेन
(D) मनिरंग - निम्न में से कौन सा युगल सही नहीं है?
(A) पंगवाल -दोघरी
(B) किन्नर या किनौरा-जनेकंग
(C) गद्दी-बट्टा-सट्टा
(D) स्वांगला-झांजरारा - सूची-1 और सूची-ll का मिलान करें एवं नीचे दिए गए कुटों के आधार पर सही उत्तर चुनें:
सूची-l सूची-ll
(i) क्यांग (A) सिरमौर
(ii) झांजर (B) ऊना
(iii) कीकली और भंगड़ा (C) चम्बा
(iv) झूरी (D) लाहौल
(E) किनौर - लोहड़ी को राज्य त्यौहार घोषित किया गया है और 13 जनवरी 2010 को प्रदेश का ‘प्रथम लोहड़ी त्यौहार किस जगह पर मनाया गया?
(A) संतोखगढ़
(B) परागपुर
(C) नालागढ़
(D) पौंटा साहिब - निम्न में से किस मंदिर का निर्माण ‘आहुक’ और ‘मन्यूक’ दो व्यापारियों द्वारा किया गया माना जाता है?
(A) बैजनाथ मंदिर
(B) चिंतपूर्णी मंदिर
(C) लक्ष्मी नारायण मंदिर चम्बा
(D) मसरूर मंदिर - निम्न में से किस गोम्पा के पुस्तकालय में ‘कंग्युर’ और ‘तंगयूर’ का सबसे बड़ा संग्रह है?
(A) गेमूर गोम्पा
(B) करदंग गोम्पा
(C)त्यूल गोम्पा
(D) सेशुर गोम्पा - निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) अर्की चित्रकला शैली की स्थापना राजा जगत सिंह ने की थी
(B) बशोली चित्रकला राजा कृपाल पाल के समय प्रख्याति पर थी
(C) कांगड़ा चित्रकला को भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्राप्त है
(D) चम्बा पहाड़ी सूक्षम चित्रकला का एक था - हिमाचल प्रदेश भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी को किस घाटी में 600 वर्ष पुरानी पाण्डुलिपि प्राप्त हुई। जो आयुर्वेदिक औषधि प्रणाली से संबंधित थी?
(A) सांगला घाटी
(B) कुल्लू घाटी
(C) बल्ह घाटी
(D) स्पीति घाटी - निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) फतेहपुर किला : बंदला धार
(B) ट्यून का किला : ट्यून धार
(C) देवी बड़ोली मंदिर : झंझियार धार
(D) डगोगा मल्हौट: कोट धार - चम्बा का एक विशेष सिक्का कौन सा है जिसके पांच सिद्ध का एक आना’ होता है?
(A) धेला
(B) पाई
(C) चकली
(D) रत्ती - निम्न में से कौन प्रथम व्यक्ति था जिसने चम्बा और भरमौर में पुरातत्व अवशेषों का परीक्षण किया था?
(A) कर्नल रीड
(B) मि. विग्रे
(C) जनरल कन्निघम
(D) सर हेनरी डेविस - पठियार और कनिहारा में पाए गए प्राचीनत्तम पाषाण अभिलेखों की लिपि क्या है?
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्टि
(C) पाली
(D) शारदा - तिब्बती अभिनय कला संस्थान (टीपा) द्वारा मैक्लोडगंज में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला गीति नाट्य त्यौहार कौन सा है जो 1959 से पूर्व ल्हासा की वार्षिक विशेषता थी?
(A) लोसर
(B) शोतोन
(C) थंका
(D) दाज्यूर - निम्न में से कौन सी घाटी बिना अपवाद किन्नौर जिले की सबसे विषम घाटी है?
(A) तिदोंग घाटी
(B) बास्पा घाटी
(C) भाबा घाटी
(D) लिप्पा घाटी - निम्न में से किसे ‘ज्येष्ठंग’ और ‘कनिष्ठंग’ नाम दिया गया है?
(A) किनौर जिले के देवता
(B) लाहौल स्पीति की घाटियां
(C) मलाणा गाँवो की खाप पंचायत के उच्च सदन एवं निचला सदन
(D) सांगला घाटी के पर्वत की चोटियां - लाहौल स्पीति ने प्रति हैक्टयर आलू उत्पादन में निम्न में से किस देश को दूसरे पायदान पर धकेल दिया?
(A) बेल्जियम
(B) स्पेन
(C) नीदरलैंड
(D) फ्रांस - सन 1817 में निम्न में से किस जगह का सर्वप्रथम वर्णन स्कॉटिश अफसर भाईओं की डायरी में मिला?
(A) धर्मशाला
(B) शिमला
(C) कसौली
(D) सुबाथू - निम्न में से किस नदी घाटी (बेसिन) में चार जिलों के 9258 गांवों के 1200 से अधिक पंचायतों में जलवायु परिवर्तन संवेदनशीलता का आकलन किया जा रहा है?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) ब्यास
(D) चिनाब - परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए निम्न में से कौन से वेब आधारित सॉफ्टवेयर लागू किया है ?
(A) वाहन
(B) सारथी
(C) साथी
(D) सहयोगी - सन 1852 में ‘दिल्ली टीएस्टेट’ की स्थापना करने वाले बोटोनिकल गार्डन के अधीक्षक कौन थे?
(A) मेजर स्ट्राउट
(B) डॉ. जेम्सन
(C) एलेग्जेंडर कोट्स
(D) सैमुएल स्टोक्स - एक गहन अनुसंधान और उस योजना की सफलता के उपरांत हि. प्र. का कौन सा जिला पिस्ता उत्पादन में प्रदेश का अग्रणी जिला बनने वाला है?
(A) लाहौल स्पीति
(B) ऊना
(C) काँगड़ा
(D)किन्नौर - बहु स्तरीय मार्केटिंग कम्पनी ‘ईजी-वे-विद’ द्वारा स्थापित हि. प्र. का प्रथम ‘एमू’ प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) गंडवाल (ऊना)
(B) ज्योरी (शिमला)
(C) पौंटा साहिब (सिरमौर)
(D) ज्वाली (काँगड़ा ) - निम्न में से कौन दो वन्य जीव विशेषज्ञ थे जिनका हिमाचल प्रदेश के सलरोपा में प्रदेश के प्रथम ‘बर्ड रिंगिंग स्टेशन’ स्थापित करने में प्रमुख योगदान रहा?
(A) कर्नल नेपियर और डोनाल्ड मैक्लीड
(B) हेनरी हार्डिग्स और ह्यु गोह
(C) फ्रांसिस बुनार और टी.एच. वाकर
(D) विलियम फिंच और थॉमस कोरयाट - शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 8 अजूबों में निम्नलिखित में से किसे शामिल किया गया है?
(A) भीमबेटक गुफाएँ
(B) स्वर्ण मंदिर
(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
(D) अंबर का किला - भारत ने किस देश को ‘KAAMIYAAB’ नाम का एक ‘मेड इन इंडिया’ गश्ती पोत उपहार में दिया?
(A) श्रीलंका
(B) मालदीव
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) बांग्लादेश - 27 दिसंबर, 2019 को किस भारतीय वायु सेना के विमान का विघटन किया गया था ?
(A) मिग-27
(B) मिग-29
(C) सुखोई -30
(D) मिग -21 - 16 जनवरी, 2020 को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अब किस आदिवासी शरणार्थी समुदाय को त्रिपुरा में बसने की अनुमति दी जाएगी?
(A) जयंतिया
(B) ब्रू -रीनग
(C) रेंगमा -बोडो
(D) देवरी -गारो - हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020 में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग क्या है?
(A) 40
(B) 52
(C) 66
(D) 84
Read More : Part -2
Solved Paper Himachal Pradesh Administrative Services HPAS Prelims 2020 – l
Read Also : More Previous Year Question Paper
- NIT Hamirpur Associate Professor Recruitment 2023
- NIT Hamirpur Assistant Professor Recruitment 2023
- HPPSC Shimla Assistant Professor (CC) Home Science Result 2023
- JBT Appointment Order (2nd Waiting List) -DDEE Una
- UPSC Civil Services (Prelims) Recruitment 2023 : Apply Online