Solved Paper of Assistant Store Keeper (HP GK Section)

Solved Paper of Assistant Store Keeper (HP GK Section)

  1. भिजारी विकास खण्ड हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) हमीरपुर
    (B) मण्डी
    (C) कुल्लू
    (D) सिरमौर
  2. महाराणा प्रताप सागर झील को इससे भी जाना जाता है
    (A) पण्डोह झील
    (B) पोंग झील
    (C) चमेरा झील
    (D) रिवाल्सर झील
  3. रूपा घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) सोलन
    (B) शिमला
    (C) किन्नौर
    (D) लाहौल-स्पीति
  4. शितीधार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) चम्बा
    (B) सिरमौर
    (C) कुल्लू
    (D) मण्डी
  5. पोरी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) किन्नौर
    (B) शिमला
    (C) चम्बा
    (D) लाहौल-स्पीति
  1. रानी खैरगढ़ी हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बन्धित है ?
    (A) सिरमौर
    (B) सोलन
    (C) ऊना
    (D) मण्डी
  2. बुशहर रियासत के संस्थापक थे
    (A) प्रद्युमन
    (B) दुर्गा सिंह
    (C) गोबिन्द पाल
    (D) पृथ्वी सिंह
  3. हिमाचल प्रदेश के त्रिगर्त रियासत की राजधानी थी
    (A) नग्गर
    (B) नगरकोट
    (C) सुन्नी
    (D) कामरू
  4. बैजनाथ का पुराना नाम था
    (A) ब्रह्मपुर
    (B) व्यासपुर
    (C) किरग्राम
    (D) धमेरी
  5. लाम्बाडुग जल विद्युत् परियोजना हिमाचल प्रदेश में किस नदी पर निर्मित है ?
    (A) ब्यास
    (B) यमुना
    (C) चिनाब
    (D) सतलुज
  1. हरिराय मंदिर हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) नाहन
    (B) कंडाघाट
    (C) मनाली
    (D) चम्बा
  2. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश की जनसँख्या कितनी है ?
    (A) 66,64,602
    (B) 67,64,602
    (C) 68,64,602
    (D) 69,64,602
  3. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का जिला मुख्यालय कहाँ है ?
    (A) कल्पा
    (B) काजा
    (C) पूह
    (D) रिकॉन्ग पिओ
  4. चौंतो घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) बिलासपुर
    (B) हमीरपुर
    (C) ऊना
    (D) चम्बा
  5. ‘बुधिल’ हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
    (A) रावी
    (B) ब्यास
    (C) चिनाब
    (D) यमुना

Solved Paper of Assistant Store Keeper (HP GK Section)

Read Also : History of Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!