Solved Paper of Computer Assistant – HP GK Section

Solved Paper of Computer Assistant – HP GK Section

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. डॉ. वाय.एस. परमार किसान स्वरोजगार योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों को कितना प्रतिशत परियोजना सहायता प्रदान करती है ?
    (A) 80%
    (B) 85%
    (C) 90%
    (D) 100%
  2. हिमाचल प्रदेश में दूध गंगा स्कीम निम्न में से किसके सहयोग के साथ लाँच की गई है ?
    (A) नाबार्ड
    (B) विश्व बैंक
    (C) एशिया विकास बैंक
    (D) इनमें से कोई नहीं
  3. हिमाचल प्रदेश में मॉडल इको विलेज स्कीम के अंतर्गत कितने गाँवों की पहचान की गई है ?
    (A) 10
    (B) 12
    (C) 14
    (D) 11
  4. हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किस स्थान पर श्रम न्यायालय स्थापित है ?
    (A) शिमला
    (B) धर्मशाला
    (C) मंडी
    (D) (A) और (B) दोनों
  5. रेणुकाजी बाँध परियोजना की अधिष्ठापित क्षमता होगी
    (A) 40MW
    (B) 60 MW
    (C) 80 MW
    (D) 100 MW
  1. हिमाचल प्रदेश में विद्युत वाहन नीति के तहत 100% विद्युत वाहन परिवर्तन का लक्ष्य किस वर्ष तक पाने का रखा गया है ?
    (A) 2025
    (B) 2028
    (C) 2030
    (D) 2035
    7.सूरजताल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) चम्बा
    (B) सिरमौर
    (C) किन्नौर
    (D) लाहौल-स्पीति
  2. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गुमा और दरांग क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
    (A) चूना पत्थर
    (B) स्लेट
    (C) प्राकृतिक तेल एवं गैस
    (D) पहाड़ी नमक
  3. यमुना नदी का वैदिक नाम है –
    (A) कालिंदी
    (B) पुरुष्णी
    (C) असिक्नी
    (D) अर्जिकिया
  4. मण्डी राजसी राज्य की स्थापना की थी
    (A) बाहु सेन
    (B) अजबर सेन
    (C) बीरसेन
    (D) गीरी सेन
  1. गुरु नानक देव ने हिमाचल प्रदेश की यात्रा किस वर्ष की ?
    (A) 1496
    (B) 1510
    (C) 1514
    (D) 1519
  2. निम्न में से किसने कांगड़ा के घमंडचंद को जलंदर दोआब और सतलुज एवं रावी के मध्य पर्वतीय क्षेत्र का उप-राज्यपाल नियुक्त किया था ?
    (A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
    (B) फिरोज शाह तुगलक
    (C) अहमद शाह अब्दाली
    (D) इनमें से कोई नहीं
  3. धारवेड़ी और डून्डू हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोगों का लोक नृत्य है ?
    (A) सिरमौर
    (B) सोलन
    (C) शिमला
    (D) कुल्लू
  4. डल मेला हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर मनाया जाता है ?
    (A) मनाली
    (B) धर्मशाला
    (C) सुंदरनगर
    (D) जोगिन्दरनगर
  5. भीमा काली मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) भरमौर
    (C) सराहन
    (B) करसोग
    (D) कांडाघाट

Solved Paper of Computer Assistant – HP GK Section

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment