Solved Paper of Junior Office Assistant JOA IT 2021

Solved Paper of Junior Office Assistant JOA IT 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Post Code : 817
GK Section

  1. हिमाचल प्रदेश का देशान्तरीय विस्तार है –
    (A) 75°47′ से 79°04′ पूर्व
    (B) 79°14′ से 83°15′ पूर्व
    (C) 83°22′ से 87°34′ पूर्व
    (D) इनमें से कोई नहीं
  2. हिमाचल प्रदेश में नगरपालिकाओं की संख्या है –
    (A) 2
    (B) 3
    (C) 4
    (D) 5
  3. शुक्कर खड्ड हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) बिलासपुर
    (B) हमीरपुर
    (C) काँगड़ा
    (D) चम्बा
  4. सिउल हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
    (A) चिनाब
    (B) ब्यास
    (C) रावी
    (D) सतलुज
  5. बाबा बड़भाग सिंह हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) सिरमौर
    (B) मण्डी
    (C) ऊना
    (D) सोलन
  6. प्रख्यात पर्यावरणविद किंकरी देवी हिमाचल प्रदेश के किस जिले की रहने वाली है ?
    (A) शिमला
    (B) सिरमौर
    (C) कुल्लू
    (D) किन्नौर
  7. हट्टू पर्वत हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) शिमला
    (B) लाहौल-स्पीति
    (C) किन्नौर
    (D) कुल्लू
  8. चुहाड़ घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) मण्डी
    (B) चम्बा
    (C) सिरमौर
    (D) किन्नौर
  9. पिन पार्बती राष्ट्रिय उद्यान हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) सिरमौर
    (B) शिमला
    (C) लाहौल-स्पीति
    (D) कुल्लू
  10. भुण्डा उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) कुल्लू
    (B) सिरमौर
    (C) चम्बा
    (D) मण्डी
  11. चम्बा शासन किस वर्ष में स्थापित हुआ है ?
    (A) 550 AD
    (B) 600 AD
    (C) 650 AD
    (D) 750 AD
  12. सुकेत राजसी राज्य का संस्थापक कौन था ?
    (A) बाहुसेन
    (B) बीरसेन
    (C) अजबर सेन
    (D) गरुड़ सेन
  13. जुब्बल का पुराना नाम था –
    (A) कीरग्राम
    (B) बानेद
    (C) देओरा
    (D) हिन्दुर
  14. हिमाचल प्रदेश की पोंग पनबिजली परियोजना की कार्यकारी ईकाई कौन सी है ?
    (A) HPSEB
    (B) NHPC
    (C) NTPC
    (D) BBMB
  15. इटरनल विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) बड़ा साहिब
    (B) वाकनाघाट
    (C) इंदोरा
    (D) बाथू
  16. प्रथम बौद्ध संगीति हुई थी
    (A) राजगृह
    (B) कश्मीर
    (C) पाटलिपुत्र
    (D) कन्नौज
  17. ‘नौ-रत्न ‘ की परिषद् संबंधित है –
    (A) चन्द्रगुप्त -ll
    (B) शिवाजी
    (C) अशोक
    (D) कनिष्क
  18. सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन भारत में प्रथम बार शुरू किया था
    (A) बलबन ने
    (B) इल्तुतमिश ने
    (C) मुहम्मद-बिन-तुगलक ने
    (D) अलाउद्दीन खिलजी ने
  19. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी
    (A) लाहौर
    (B) पटियाला
    (C) अमृतसर
    (D) कपूरथला
  20. अंग्रेजों द्वारा किसे ‘द लीडर ऑफ इण्डियन अनरेस्ट’ कहा गया था ?
    (A) गोपाल कृष्ण गोखले
    (B) सुभाषचन्द्र बोस
    (C) बाल गंगाधर तिलक
    (D) एम.के. गांधी
  21. भारत में रेलवे और टेलीग्राफ को किसने आरंभ किया ?
    (A) लॉर्ड लिट्टन
    (B) लॉर्ड कर्जन
    (C) लॉर्ड कनिंग
    (D) लॉर्ड डलहौजी
  22. मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में किस वर्ष में शामिल किया गया ?
    (A) 1976
    (B) 1978
    (C) 1985
    (D) 1993
  23. द्विसदनीय विधायिका किस राज्य में नहीं है ?
    (A) बिहार
    (B) राजस्थान
    (C) कर्नाटक
    (D) महाराष्ट्र
  24. भारत के राष्ट्रपति को पदभार ग्रहण करने के पूर्व कौन शपथ दिलाता है ?
    (A) उप-राष्ट्रपति
    (B) प्रधानमंत्री
    (C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (D) लोक सभा अध्यक्ष
  25. मौद्रिक नीति इनमें से किसकी नीति है ?
    (A) सरकार
    (B) सहूकारों
    (C) केन्द्रीय बैंक
    (D) वाणिज्यिक बैंक
  26. मौसमी बेरोजगारी संदर्भित है
    (A) कृषि से
    (B) बैंक से
    (C) सरकारी क्षेत्र से
    (D) निजी क्षेत्र से
  27. सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ?
    (A) मंगल
    (B) बृहस्पति
    (C) बुध
    (D) शुक्र
  28. प्रतिचक्रवात इसके कारण होता है
    (A) उत्पाती हवाओं से
    (B) हवाएँ जो मध्य से बाहर की ओर सर्पिल बहती है।
    (C) हवाएँ जो अंदर की ओर सर्पिल बहती हैं।
    (D) इनमें से कोई नहीं
  29. पेरू किस महाद्वीप में स्थित है ?
    (A) एशिया
    (B) यूरोप
    (C). अफ्रीका
    (D) दक्षिण अमेरिका
  30. स्विट्ज़रलैण्ड की राजधानी है
    (A) बर्न
    (B) ढाका
    (C) मॉस्को
    (D) मस्कट
  31. कौन सा भारतीय राज्य चंदन की लकड़ी के लिए जाना जाता है ?
    (A) गुजरात
    (B) महाराष्ट्र
    (C) त्रिपुरा
    (D) कर्नाटक
  32. भारत में सबसे ऊँचा बाँध यहाँ पर स्थित है
    (A) हिमाचल प्रदेश
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) मध्य प्रदेश
    (D) पंजाब
  33. इन्सुलिन का स्राव इसमें होता है
    (A) यकृत
    (B) पित्ताशय
    (C) अग्न्याशय
    (D) आंत
  34. रेयॉन रासायनिक रूप से है
    (A) ग्लूकोज़
    (B) अमाइलोज़
    (C) सेलुलोज़
    (D) पेक्टिन
  35. काला अज़ार इसके द्वारा फैलता है
    (A) मरु मक्षिका
    (B) त्से-त्से मक्षिका
    (C) कुटकी
    (D) कृष्ण मक्षिका
  36. हवा इससे गर्म होती है
    (A) चालन
    (B) संवहन
    (C) विकिरण
    (D) विसरण
  37. राजेन्द्र कुमार भंडारिम,जो हाल ही में समाचारों में थे, ने कौन सा पुरस्कार जीता है ?
    (A) सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार
    (B) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बल पुरस्कार
    (C) जीवन रक्षा पुरस्कार
    (D) अशोक चक्र
  38. ‘Exercise Desert Knight 21’ किस स्थान पर आयोजित हुआ था ?
    (A) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
    (B) गोआ
    (C) जोधपुर
    (D) मुम्बई
  39. ‘शगुन’ किस भारतीय राज्य की एक फ्लैगशिप योजना है ?
    (A) नागालैण्ड
    (B) हरियाणा
    (C) केरल
    (D) पंजाब
  40. Antonym of ‘Bliss’ is
    (A) Anguish
    (B) Sorrow
    (C) Agony
    (D) Suffering
  41. One word substitution for A person who readily believes others’ is
    (A) Credible
    (B) Credulous
    (C) Sensible
    (D) Sensitive
  42. He has been recently discharged …… the army
    (A) off
    (B) by
    (C) to
    (D) from
  43. Meaning of the idiom ‘A red letter day’ is
    (A) An important day
    (B) An auspicious day
    (C) A dangerous day
    (D) An unimportant day
  44. ‘चयन’ का संधि विच्छेद है
    (A) च+अन
    (B) चा+ अन
    (C) चे+ अन
    (D) चो+ अन
  45. देशभक्ति में समास है
    (A) द्वन्द्व
    (B) बहुव्रीहि
    (C) तत्पुरुष
    (D) अव्ययीभाव
  46. ‘थकान’ में प्रत्यय है
    (A) थक
    (B) कान
    (C) न
    (D) आन
  47. ‘रजनी’ का पर्यायवाची है
    (A) यामिनी
    (B) मनीषा
    (C) तरुणी
    (D) दामिनी

Solved Paper of Junior Office Assistant JOA IT 2021

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment

error: Content is protected !!