Solved Paper of Labour Inspector – HPPSC Hamirpur [Part-2]
- ब्रिटिश शासन के दौरान भारत के आर्थिक निकासी सिद्धान्त का वर्णन करने वाली पुस्तक किसने लिखी?
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) दादाभाई नौरोजी - भारत में समग्र ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए निम्न में से किस संगठन की विशेष रूप से स्थापना की गई?
(A) आर बी आई
(B) सिड्बी
(C) नाबार्ड
(D) सेबी - भारत सरकार ने फेरा (FERA) को इससे प्रतिस्थापित किया है
(A) प्रतिस्पर्धा अधिनियम
(B) फेमा (FEMA)
(C) एकाधिकार अधिनियम
(D) MRTP अधिनियम - निम्न में से कौन सी बैंकिंग सम्बन्धित व्यवस्था नहीं है ?
(A) उद्घोषण
(B) फोर्टफोलियो प्रबन्ध
(C) अधिविकर्ष
(D) ट्रेजरी प्रचालन - निम्न में से कौन सा भारत सरकार द्वारा लगाया जाने वाला कर / शुल्क नहीं है ?
(A) आयकर
(B) शिक्षा कर
(C) सेवा कर
(D) मार्ग कर - राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) अहमदाबाद - अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) जिनेवा
(B) वाशिंगटन डी.सी.
(C) लन्दन
(D) पेरिस - गुरुत्व की क्रिया के अधीन मुक्त रूप से गिरते हुए पिण्ड में होता है
(A) शून्य भार
(B) न्यूनतम भार
(C) अधिकतम भार
(D) भार पर कोई प्रभाव नहीं होता है - कार्य करने की दर कहलाती है
(A) ऊर्जा
(B) शक्ति
(C) विस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं - रेडियोथेरैपी में, X-किरणों का प्रयोग इसका पता लगाने के लिए किया जाता है
(A) हृदय रोग
(B) रेडियो ग्राही सर्किट में गिरावट
(C) कैंसर
(D) अस्थि भंग - बेल मैटल इसकी मिश्रधातु
(A) कॉपर और जिंक
(B) कॉपर और टिन
(C) कॉपर और निकल
(D) निकल और टिन - डिटरजेन्ट है एक
(A) शोधन अभिकर्मक
(B) साबुन
(C) उत्प्रेरक
(D) यह सभी - लपेटन (रैपिंग) के लिए प्रयुक्त सेलोफेन है एक
(A) संश्लिष्ट सेलूलोज
(B) सेलूलोज नाइट्रेट
(C) सेलूलोज एसीटेट
(D) पुनर्योजित सेलूलोज - रिफामाइसीन किस रोग के उपचार की औषधि है ?
(A) टाइफॉइड
(B) कैन्सर
(C) तपेदिक
(D) एड्स - निम्न में से कौन सा एक ताप-दृढ़ी (थर्मोसेटिंग) पदार्थ है ?
(A) पॉलिएस्टर
(B) टैरीलीन
(C) नायलॉन
(D) बैकेलाइट - व्यावसायिक चाय तैयार की जाती है
(A) जड़ों से
(B) पुष्प से
(C) पत्तियों से
(D) तने से - अंडपीतक का मुख्य संघटक है
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
(D) खनिज - ठोस कार्बन डाइऑक्साइड कहलाता है
(A) शुष्क बर्फ
(B) क्वार्ट्ज
(C) क्रिप्टॉन
(D) जीनॉन - पित्त रस किसके द्वारा उत्पन्न होता है ?
(A) अग्न्याशय
(B) वृक्क
(C) यकृत
(D) आमाशय - व्यावसायिक प्रयोग के लिए केसर प्राप्त की जाती है
(A) छाल से
(B) पत्तियों से
(C) तने से
(D) इनमें से कोई नहीं - इसकी अनुपस्थिति में रक्त का थक्का नहीं बनेगा
(A) आयरन
(B) आयोडिन
(C) फॉस्फोरस
(D) कैल्सियम - सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण खाद्य पदार्थ जिसके बिना व्यक्ति जीवित नहीं रह सकता है
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) खनिज लवण - आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
(A) फूलगोभी में
(B) दूध में
(C) अण्डे में
(D) हरी सब्जियों में - यदि अंग्रेजी वर्णमाला को उलटे क्रम में लिखा जाता है, तो दायें से 11वें अक्षर के बायें 7वाँ अक्षर क्या है?
(A) R
(B) S
(C) D
(D) K - एक निश्चित कूट में ‘LATE’ को ‘VGZO’ लिखा जाता है । उसी कूट में SHINE’ को कैसे लिखा जायेगा?
(A) VRMSH
(B) VMSHR
(C) VMRSH
(D) MVRSH - निम्न में प्रश्नवाचक (?) चिह्न के स्थान पर क्या आयेगा : SHG, RIF, QJE, PKD, ?
(A) NME
(B) NLB
(C) OLE
(D) OLC - राजा, रघु से धीमे चलता है और रघु, गोरू जितना तेज चलता है और कृष्णा, गोरू से तेज चलता है। सबसे तेज कौन चलता है ?
(A) रघु
(B) राजा
(C) कृष्णा
(D) इनमें से कोई नहीं - घड़ी की सूइयाँ एक दिन में कितनी बार एक-दूसरे के विपरीत होती हैं ?
(A) 20
(B) 22
(C) 24
(D) इनमें से कोई नहीं - पाँच क्रमिक संख्याओं का योग 190 है । सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का योग क्या है ?
(A) 72
(B) 74
(C) 76
(D) 78 - कौन सा एक शेष से भिन्न है ?
(A) गेंदा
(B) ट्यूलिप
(C) कमल
(D) गुलाब - भारत का प्रथम ट्राइबल सर्किट टूरिज्म प्रोजेक्ट हाल ही में किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) त्रिपुरा
(C) झारखण्ड
(D) मणिपुर - पुस्तक “बस्तर डिस्पैचेस : अ पैसेज श्रू द वाइल्ड” के लेखक कौन हैं ?
(A) आतिश तासीर
(B) विक्रम सेठ
(C) निरूपम रॉय
(D) नरेन्द्र - भारत का प्रथम रेलवे विश्वविद्यालय “नेशनल रेल एण्ड ट्रांसपोर्टेशन इन्स्टीट्यूट” किस शहर में स्थित है ?
(A) जबलपुर
(B) कोयम्बतूर
(C) बैंगलुरू
(D) बड़ोदरा - किस राज्य सरकार ने हाल ही में ई-सिगरेट के निर्माण, विक्रय और स्वामित्व को प्रतिबंधित किया है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) गोवा
(D) गुजरात - लोक सभा आचार-शास्त्र समिति का नया चैयरमेन किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) पी. करूणाकरण
(B) चन्द्रकांत बी.खरे
(C) एल.के. अडवाणी
(D) आर.पी. निशंक - कौन सी भारतीय खिलाड़ी महिला क्रिकेट में 300 अन्तर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाली प्रथम गेंदबाज बनी है ?
(A) मिताली राज
(B) स्मृति मानधाना
(C) मीतू मुखर्जी
(D) झूलन गोस्वामी - किस भारतीय मूल के प्रोफेसर को हाल ही में यू.एस. नेशनल कैन्सर इन्स्टीट्यूट द्वारा कैन्सर बायोमार्कर्स की पहचान के लिए “आउटस्टेण्डिंग इन्वेस्टीगेटर अवार्ड” प्रदान किया गया है ?
(A) अश्वथ दामोदरन
(B) आरूल चिन्नैया
(C) सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर
(D) अरूप चक्रवर्ती - यू.एस. आधारित फर्म करोनोस इनकोर्पोरेटेड द्वारा संस्कृति अध्ययन सर्वेक्षण के अनुसार कौन सा देश विश्व का सर्वाधिक कठोर कार्य करने वाला देश है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) मेक्सिको
(D) जापान - बार्क (BARC) ने हाल ही में किस नाभिकीय रिएक्टर का उन्नत वर्जन पुनः प्रारम्भ किया है ?
(A) ध्रुव
(B) अप्सरा
(C) पूर्णिमा
(D) जर्लिना - किस राज्य केन्द्र शासित सरकार ने हाल ही में आवश्यक सरकारी सेवाओं की देहली आपूर्ति के लिए भारत की पहली योजना प्रारम्भ की है ?
(A) दिल्ली
(B) पुडुचेरी
(C) तेलंगाना
(D) केरल - ‘नोमेडिक ऐलिफेन्ट 2018’ भारत और किस देश के बीच एक सैन्य अभ्यास है ?
(A) नाइजीरिया
(B) मंगोलिया
(C) थाइलैण्ड
(D) क्यूबा - भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच सर्वप्रथम त्रिपक्षीय बैठक हाल ही में किस शहर में सम्पन्न हुई ?
(A) नई दिल्ली
(B) तेहरान
(C) काबुल
(D) इनमें से कोई नहीं - भारतीय वायु सेना ने हाल ही में पहली बार किस देशी निर्मित वायुयान में आकाश में सफलतापूर्वक पुनः ईंधन भरा ?
(A) तेजस
(B) सुखोई
(C) जगुआर
(D) मिराज - किस बॉलीवुड व्यक्तित्व को हाल ही में उत्कृष्टता के लिए मेरिल स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित किया गया
(A) माधुरी दीक्षित
(B) विद्या बालन
(C) दीपिका पादुकोण
(D) ऐश्वर्या राय बच्चन - यू एस ओपन 2018 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?
(A) केई निशीकोरी
(B) राफेल नडाल
(C) जुन मार्टिन डेल पोर्टो
(D) नोवाक जोकोविक - 12वें ऐयरो इण्डिया 2019 का आयोजन स्थल होगा
(A) बेंगलुरू
(B) नई दिल्ली
(C) पूणे
(D) चेन्नई - IAAF कॉन्टीनेन्टल कप में मेडल जीतने वाला प्रथम भारतीय बनकर किसने इतिहास रचा है ?
(A) अरपिन्दर सिंह
(B) राही सरनोबत
(C) नीरज चोपड़ा
(D) हीना सिधू - किसे राष्ट्रीय महिला आयोग का नया चैयरपर्सन नियुक्त किया गया है ?
(A) ललिता कुमारमंगलम
(B) जयन्ती पटनायक
(C) अलफोंस कन्ननथानम
(D) रेखा शर्मा - न्यायाधीश गीता मित्तल ने हाल ही में किस न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ?
(A) पंजाब और हरियाणा
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु - वन्यजीव संरक्षण के लिए भारत का प्रथम जेनेटिक बैंक हाल ही में किस शहर में प्रारम्भ किया गया है ?
(A) हैदराबाद
(B) लखनऊ
(C) अहमदाबाद
(D) पटना - कारावासी अपराधियों के लिए प्रसिद्ध स्थान ‘जुब्बल नारायण’ अवस्थित है
(A) कुमारसेन
(B) रोहरू
(C) घानेहटी
(D) चौपाल - शिमला नगरपालिका का निर्माण किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1850
(B) 1862
(C) 1868
(D) 1888 - पराशर झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) चम्बा
(D) शिमला - ‘कुंजुम दर्रा’ प्रसिद्ध है
(A) स्पिति घाटी का
(B) कुल्लू घाटी का
(C) कांगड़ा घाटी का
(D) पांगी घाटी का - ‘हत्तू चोटी’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) सिरमौर
(C) कुल्लू
(D) इनमें से कोई नहीं - ‘छड़ी यात्रा’ प्रारम्भ होती है
(A) कुल्लू से
(B) चम्बा से
(C) मण्डी से
(D) मणीमहेश से - निम्न में से कौन सा राज्य हिमाचल प्रदेश के दक्षिण – पूर्व में स्थित
(A) उत्तराखण्ड
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश - खिरगंगा गर्म पानी का सोता अवस्थित है
(A) कांगड़ा में
(B) हमीरपुर में
(C) बिलासपुर
(D) कुल्लू में - 1740 में कांगड़ा किले का अन्तिम मुगल गवर्नर कौन था ?
(A) सैय्यद हुसैन
(B) हसन अब्दुल्लाह
(C) सैय्यद खलील
(D) सैफ अली खान - द्वितीय सिख युद्ध के दौरान सिबा राज्य से सिखों को किसने खदेड़ा ?
(A) गोबिन्द सिंह
(B) बिजय सिंह
(C) राम सिंह
(D) देवी सिंह
Solved Paper of Labour Inspector – HPPSC Hamirpur [Part-2]
Read Also : More Question Paper
- HPRCA Hamirpur Assistant Staff Nurse Recruitment 2026 -Apply Online
- HPRCA Hamirpur HP Patwari Recruitment 2026
- HPPSC Shimla All Latest Notification -December 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -December 2025
- SSC Constable (GD) And Rifleman (GD) Recruitment 2026