Solved Paper of Labour Inspector – HPSSC Hamirpur [Part-1]
- भारत में नवपाषाण काल इससे पूर्व नहीं था
(A) 3000 BC
(B) 4000 BC
(C) 5000 BC
(D) 6000 BC - निम्न में से कौन सा हड़प्पा काल के दौरान गुजरात का भीतरी शहर था ?
(A) बनवाली
(B) रोजड़ी
(C) कालीबंगन
(D) लोथल - अमरी संस्कृति फली-फूली
(A) अफगानिस्तान में
(B) बलूचिस्तान
(C) कच्छ क्षेत्र में
(D) सिन्ध में - ‘आरण्यक’ अथवा ‘वन ग्रन्थ’ स्वरूप सम्बद्ध है
(A) ब्राह्मण से
(B) अथर्ववेद से
(C) उपनिषदों से
(D) यजुर्वेद से - जैन स्मृति के अनुसार, महावीर के तात्कालिक पूर्ववर्ती कौन था ?
(A) पार्श्व
(B) भद्रबाहु
(C) ऋषभ
(D) गोशाल - कौन सा मौर्य शासक अमित्रघट नाम से भी जाना जाता था ?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) ब्रहद्रथ
(D) दशरथ - सातवाहन राजवंश का संस्थापक कौन था ?
(A) पुलमयी-I
(B) श्री शातकर्णी
(C) सिमुक
(D) इनमें से कोई नहीं - हर्षवर्धन को किसके हाथों पराजय झेलनी पड़ी?
(A) शशांक
(B) भास्करवर्मन
(C) पुलकेशिन – II
(D) इनमें से कोई नहीं - किसके शासन के दौरान दक्षिण में प्रथम मुस्लिम आक्रमण हुआ ?
(A) बलबन
(B) रजिया सुलतान
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक - तैमूर के अनुरोध पर भारत में स्थापित शासक राजवंश था
(A) लोदी
(B) सैय्यद
(C) इलयास शाही
(D) शर्की - पूर्ण मारबल फेसिंग वाली प्रथम मुगल इमारत थी
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) ताजमहल
(C) दिल्ली के लाल किला में मोती मस्जिद
(D) एतमाद-उद-दौला का मकबरा - किस गवर्नर जनरल ने मराठा राजसंघ को निर्णायक पराजय प्रदान की ?
(A) वारेन हेस्टिंग्ज
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड मिण्टो - किस कवि को अकबर के काल के दौरान फारसी का प्रतिभा-सम्पन्न लेखक माना जाता था ?
(A) अबुल फजल
(B) निजामी
(C) फ़ैज़ी
(D) अमीर खुसरो - 18वीं शताब्दी के उतरार्ध में किस राजपूत शासक ने अश्वमेघ यज्ञ किया था ?
(A) जयसिंह l
(B) सवाई जयसिंह
(C) मानसिंह
(D) जसवन्त सिंह - बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) रोबर्ट क्लाइव
(B) वॉरेन हेस्टिंग्ज
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्ज - ……………के दौरान भारतीय सिपाहियों ने पहली बार विद्रोह किया ।
(A) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
(B) रोहिल्ला युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध
(D) बक्सर का युद्ध - 1882 में कारावास भुगतने वाला प्रथम भारतीय था
(A) सी. विजयाराघवाचारीअर
(B) बी जी तिलक
(C) जी.के. गोखले
(D) मोतीलाल नेहरू - भारत में कम्यूनिस्ट पार्टी कब अस्तित्व में आई ?
(A) 1923
(B) 1925
(D) 1926 - लन्दन में आयोजित किस गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गांधी उपस्थित थे ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) इनमें से कोई नहीं - प्रसिद्ध भारतीय राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास दिल्ली के लाल किला में किस वर्ष हुआ ?
(A) 1944
(B) 1945
(C) 1946
(D) 1947 - मुख्यत:चिकनी मिट्टी से निर्मित शैल कहलाती हैं
(A) मृत्तिकामय शैल
(B) हिमानी शैल
(C) सिलिकामय शैल
(D) कैल्केरियस शैल - नापे जटिल …………… का परिणाम हैं।
(A) वलन
(B) भ्रंशन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं - भूकम्प इसका परिणाम है
(A) धीमा संचलन
(B) आकस्मिक संचलन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं - कौन सा चक्रवात मध्य एवं उच्च अक्षांश का प्रतिरूपी है?
(A) तापमान चक्रवात
(B) ऊष्णकटिबन्धी चक्रवात
(C) टॉरनेडो
(D) इन सभी - बैंगनी घुमावदार पवन वाले कीप आकार के बादल कहलाते हैं
(A) सुनामी
(B) सिरस
(C) टॉरनेडो
(D) स्ट्रेटस - रिनेल धारा पाई जाती है
(A) हिन्द महासागर में
(B) प्रशान्त महासागर में
(C) अटलाण्टिक महासागर में
(D) आर्कटिक महासागर में - पादपों और प्राणियों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं
(A) उष्णकटिबन्धी घास मैदानों में
(B) उष्णकटिबन्धी वनों में
(C) शीतोष्ण वनों में
(D) मानसून वनों में - याकूत पाए जाते
(A) साइबेरिया में
(B) अलास्का में
(C) कनाडा में
(D) ग्रीनलैण्ड में - आँखों का एपिकैन्थिक कोल्ड पाया जाता है
(A) मोंगोलोइड्स में
(B) ओस्ट्रेलोइड्स में
(C) नीग्रोइड्स में
(D) कौकेसोइड्स में - सू (Soo) कैनाल अवस्थित है
(A) यूएसए में
(B) कनाडा में
(C) रशिया में
(D) फीनलैण्ड में - नीलगिरि पहाड़ियों की सर्वोच्च चोटी कहलाती है
(A) महेन्द्र गिरि
(B) सारामती
(C) माउण्ट आबू
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से कौन सी नदी पंजाब से नहीं गुजरती है ?
(A) ब्यास
(B) रावी
(C) सिन्धु
(D) सतलुज - पूर्वी अवनमन विकसित होता है
(A) कच्छ के रण पर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) हिन्द महासागर पर
(D) खम्भात की खाड़ी पर - निम्न में से मिट्टी के किस प्रकार को केरल में ‘करी’ कहा जाता है ?
(A) पीटमय लवणीय मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) पहाड़ी मिट्टी - नर्मदा और ताप्ती नदियाँ इसके पार्श्व से आगे बढ़ती हैं
(A) विंध्य पर्वत
(B) अरावली पर्वतमाला
(C) सतपुड़ा पर्वतमाला
(D) राजमहल पहाड़ियाँ - भारत में पेट्रोलियम का सर्वाधिक उत्पादक है
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) गुजरात - निम्न में से कौन सा स्थान सागौन संग्रहण का एक मुख्य केन्द्र नहीं है ?
(A) जबलपुर
(B) चन्द्रपुर
(C) बल्हरशाह
(D) अहमदाबाद - निम्न में से कौन सी एक खरीफ फसल नहीं है ?
(A) जौ
(B) चावल
(C) ज्वार
(D) तिल - निम्न में से कौन सा राज्य पश्चिमी रेलवे जोन के अन्तर्गत नहीं आता है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) बिहार - कोराडी थर्मल प्रोजेक्ट विद्युत आपूर्ति करता है
(A) महाराष्ट्र को
(B) केरल को
(C) गुजरात को
(D) आन्ध्र प्रदेश को - संविधान सभा की प्रान्तीय संविधान समिति का चैयरमैन कौन था ?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) जे.एल. नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार पटेल - हमारे संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है ?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) यूएसए - भारतीय संविधान का कौन सा अनुछेद पंचायतीराज संस्थानों के लिए प्रावधान करता है ?
(A) अनुच्छेद 36
(B) नुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 51 A - मूल-भूत अधिकार नहीं दिए गए हैं
(A) दिवालिया व्यक्तियों को
(B) विदेशी को
(C) असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को
(D) राजनैतिक हानि उठाने वाले को - विशिष्ट संघ – राज्य वित्तीय सम्बन्धों पर भारत के राष्ट्रपति को अनुशंसाएँ की जाती हैं
(A) वित्त मन्त्री द्वारा
(B) आर बी आई द्वारा
(C) नीति आयोग द्वारा
(D) वित्त आयोग द्वारा - भारत के नियन्त्रक एवं महा लेखा-परीक्षक के नियुक्ति की अवधि क्या है ?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(D) इनमें से कोई नहीं - राज्य सभा के विघटन के लिए कौन सक्षम है ?
(A) सभापति, राज्य सभा
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) संसद का संयुक्त सत्र
(D) कोई नहीं - ‘शून्य काल’ की अधिकतम समय सीमा कितनी हो सकती है ?
(A) 15 मिनट
(B) 30 मिनट
(C) 45 मिनट
(D) इनमें से कोई नहीं - कौन भारत के राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त पद पर रहता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(B) लोक सभा स्पीकर
(C) राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नहीं - उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग-पत्र सौंपता है
(A) राष्ट्रपति को
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(C) राज्य के राज्यपाल को
(D) इनमें से कोई नहीं - आपातकाल के दौरान सर्वाधिक विवादास्पद संशोधन पारित किया गया था
(A) 41वाँ
(B) 42वाँ
(C) 43वाँ
(D) 44वाँ - राज्यपाल के वेतन और भत्ते प्रभारित किए जाते हैं
(A) राज्य की संचित निधि से
(B) भारत की संचित निधि से
(C) भारत की आकस्मिक निधि से
(D) (A) और (B) दोनों से - भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में किस भाषा को मान्यता नहीं दी गई है ?
(A) अंग्रेजी
(B) संस्कृत
(C) उर्दू
(D) नेपाली - राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग है एक
(A) संवैधानिक निकाय
(B) अतिरिक्त संवैधानिक निकाय
(C) वैधानिक निकाय
(D) इनमें से कोई नहीं - केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण सम्बन्धित है
(A) भर्ती मामलों से
(B) पदोन्नति मामलों से
(C) अनुशासनात्मक मामलों से
(D) भर्ती और सभी सेवा मामलों से - राष्ट्रीय आय को इससे भाजित करके प्रति व्यत्ति आय प्राप्त की जाती है
(A) देश की कुल जनसंख्या
(B) कुल कार्यशील जनसंख्या
(C) देश का क्षेत्रफल
(D) प्रयुक्त पूँजी की मात्रा - व्यापक फसल बीमा योजना को प्रतिस्थापित करने वाली राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष में प्रारम्भ हुई थी ?
(A) 1991
(B) 1994
(C) 1996
(D) 1999 - केन्द्रीय सहकारी बैंके सीधे सम्पर्क में रहती हैं
(A) किसानों
(B) राज्य सहकारी बैंक
(C) भूमि विकास बैंक
(D) केन्द्र सरकार - भारतीय योजना का कौन सा दशक कृषि उन्नति के लिए सर्वोत्तम रहा है ?
(A) पचास का
(B) साठ का
(C) सत्तर का
(D) अस्सी का - बंधक मजदूर प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम कानून बना
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1974
(D) 1976
Solved Paper of Labour Inspector – HPSSC Hamirpur [Part-1]
Read Also : More Question Paper
- RRC Northern Railway Act Apprentice Recruitment 2023 -Apply Online
- HRTC Conductor Exam Question Paper Pdf 2023 -HPPSC Shimla
- Bank of Baroda Senior Manager Recruitment 2023 -Apply Online
- Himachal Pradesh Current Affairs -1st Week of December 2023
- HPPSC Shimla Junior Scale Stenographer Recruitment 2023